क्रेडिट कार्ड एक प्लास्टिक कार्ड होता है जिससे सामान खरीदने, बिल पेमेंट, रिचार्ज, यात्रा आदि के भुगतान के लिए यूज किया जाता है। इसलिए, काफी लोग पैसे की नकद पेमेंट के झंझट से बचने के लिए क्रेडिट कार्ड रखना पसंद करते हैं। वैसे तो क्रेडिट कार्ड से बिल पेमेंट, रिचार्ज करने पर 50 दिन तक बिना ब्याज के पैसे को यूज किया जा सकता है। आज क्रेडिट कार्ड से एटीएम से पैसे निकालना या ऑनलाइन अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना बहुत आसान है।
Credit card se account me paise kaise transfer kare
क्रेडिट कार्ड से गूगल पे, फोन पे, पेटीएम जैसे UPI ऐप के माध्यम से अपने अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किया जा सकता है। लेकिन क्रेडिट कार्ड से पैसे ट्रांसफर करने पर ये ऐप ग्राहक से चार्जेज काट लेते हैं। ये चार्जेज अलग-अलग हो सकते हैं। लेकिन बैंक अकाउंट में फण्ड ट्रांसफर करने से पहले क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें के बारे में पता होना चाहिए ताकि एक्स्ट्रा चार्जेज से बचा जा सके।
मोबिक्विक में क्रेडिट कार्ड का पैसा बैंक अकाउंट में कैसे ट्रांसफर करें?
किसी इमरजेंसी में अपने credit card से कैश निकालना पड़ जाए तो MobiKwik ऐप का उपयोग करके अपने क्रेडिट कार्ड टू बैंक ट्रांसफर ऑनलाइन करना बहुत आसान हो चुका है। बस इसके लिए मोबिक्विक अकाउंट की KYC कम्पलीट होनी चाहिए। अपनी मोबिक्विक ऐप को ओपन करें और MobiKwik ‘वॉलेट टू बैंक’ (wallet to bank) के ऑप्शन को सेलेक्ट करें। इस ऐप पर पैसे बैंक में ट्रांसफर करने के लिए दो तरीके हैं। एक है अकाउंट नंबर के थ्रू और दूसरा है यूपीआई आईडी के माध्यम से पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं।
अगर आप बैंक अकाउंट के जरिए पैसे ट्रांसफर करने के लिए बेनिफिशियरी नेम, बैंक अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड नंबर एंटर करना है तीनों चीजें एंटर करने के बाद पेटू पर क्लिक करके कंटिन्यू करें। यहां पर डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने का ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। यदि आप कोई नया क्रेडिट कार्ड ऐड करना चाहते है तो वह भी ऐड कर सकते हैं और कंटिन्यू कर दें। उसके बाद, क्रेडिट कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा। OTP वेरिफिकेशन के बाद आपके bank account में पैसे ट्रांसफर हो जाएगें।
मोबिक्विक ऐप से क्रेडिट कार्ड के पैसे बैंक खाते में ट्रांसफर चार्जेज के बात करें तो 3.35% चार्ज लगता है। लेकिन कई बार मोबिक्विक ऐप offer देती है जिससे ग्राहक से 1% चार्ज पर क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं। MobiKwik ऐप से क्रेडिट कार्ड से किसी भी बैंक खाते में लेन-देन को सुरक्षित बनाए रखने के लिए केवाईसी अनिवार्य है। MobiKwik ऐप पर मिनटों में KYC करना काफी आसान है।
फोनपे में क्रेडिट कार्ड का पैसा बैंक अकाउंट में कैसे ट्रांसफर करें?
फोनपे (PhonePe) देश में सबसे अधिक उपयोग करने वाला UPI App है. PhonePe व्यापारियों के लिए ऑनलाइन पेमेंट स्वीकार करते हैं। वैसे तो फोनपे से सीधे क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के ऑप्शन नहीं है। यदि आप अपने क्रेडिट कार्ड से PhonePe के rent payment के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। इससे, किसी भी बैंक के credit card में से पैसे को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
दूसरा तरीका है education fe) के ऑप्शन से पैसे ट्रांसफर करना आसान है। एजुकेशन फीस के ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर institute को सेलेक्ट करके अमाउंट, इंस्टिट्यूट का नाम (इसमें अपना नाम और खाता नंबर भर सकते हैं)। यहां से फोन नंबर, बैंक अकाउंट और Bhim UPI आईडी में पैसे भेजे जा सकते हैं। डिटेल भरने के बाद वेरीफाई होने के बाद “कंटिन्यू” करें और क्रेडिट कार्ड को ऐड कर दें। इस प्रकार से अपने क्रेडिट कार्ड से खाते में पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं।
क्रेड ऐप में क्रेडिट कार्ड का पैसा बैंक अकाउंट में कैसे ट्रांसफर करें?
किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड के पैसे को क्रेड ऐप से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जा सकता है। क्रेड अप ओपन करने के बाद रेंट वाय क्रेडिट कार्ड (rent via credit card) पर क्लिक कर लेना। यहां पर तीन तरीकों से कांटेक्ट नंबर, बैंक अकाउंट और यूपीआई आईडी के थ्रू क्रेडिट कार्ड के बैलेंस को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। जहां पर पैसे ट्रांसफर करना चाहता हूं उसकी डिटेल भरें। अगर आप बैंक अकाउंट में पैसे भेजना चाहते है तो बैंक अकाउंट का नंबर, आईएफएससी कोड और अकाउंट होल्डर का नाम देना होगा।
डिटेल भरने के बाद अकाउंट नंबर को क्रेड एप द्वारा वेरीफाई होने के बाद बैंक अकाउंट पर ग्रीन कलर टिक लग जाता है। आगे प्रोसीड करने पर अमाउंट एंटर करना होगा जितने अपने खाते में भेजना चाहते हैं। उसके बाद, pay via credit card पर क्लिक करें और अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल फिल करें और कंटिन्यू या प्रोसीड पर करें।
आपके क्रेडिट कार्ड में जो मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है उस मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड यानी OTP आएगा। उसको इंटर करके वेरीफाई होने पर आपकी ट्रांजैक्शन सक्सेसफुल हो जायेगी। उसके तुरंत बाद, आपके क्रेडिट कार्ड से पैसे कटकर आपके बैंक अकाउंट में जमा हो जायेगा। क्रेड से क्रेडिट कार्ड के बैलेंस को बैंक खाते में ट्रांसफर करने की ट्रांजैक्शन सक्सेसफुल होने पर फ्लैट कैशबैक भी पा सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने पर कितना चार्ज लगता है?
जब आप अपने क्रेडिट कार्ड से कैश निकालते हैं तो निकाली गई राशि में चार्जेज जोड़कर क्रेडिट कार्ड की बिलिंग स्टेटमेंट में दिखाया जाता है जिसकी पेमेंट बिलिंग डेट पर करनी होती है। निकाली गई राशि का 4% तक चार्जेज लगता है। यह चार्जेज ऐप के अनुसार भिन्न-भिन्न हो सकते हैं। नीचे थर्ड पार्टी ऐप अनुसार यह अनुमानित चार्जेज वसूल किए जा सकते हैं।
मनी ट्रांसफर ऐप | अनुमानित चार्जेज |
एसबीआई बैंक (SBI) | 2% |
एक्सिस बैंक (Axis) | 1.5% |
एचडीफसी बैंक (HDFC) | 1.10% |
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI) | 1.25% |
पेजऐप (Payzapp) | 2.65% |
मोबिक्विक (Mobikwik) | 3.35% |
बजाज पे (Bajaj Pe) | 2% |
फोनपे (PhonePe) | 1.8% |
धानी पे (Dhani Pe) | 2% |
सनेपे (Snapay) | 3.5% |
भारत नेक्स्ट (BharatNXT) | 3.5% |
यहां पर हमने क्रेडिट कार्ड से अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के तरीके (credit card se account me paise kaise transfer kare) के बारे में बताया है। अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना चाहते है तो सबसे पहले आपको यह जानना होगा कि आपके लिए कौन सा सबसे आसान और कहां पर आपसे कम से कम चार्जेज लिए जाते हैं। आपको थर्ड पार्टी ऐप को यूज करने के लिए वही तरीका इस्तेमाल करना चाहिए जो आपको सही लगता है। डिस्क्लेमर यह है कि किसी भी थर्ड पार्टी ऐप को यूज करने की सलाह नहीं देते हैं।