Skip to content
Hindi Sprout – Hindi News
  • होम
  • टेक
  • मनी
  • टिप्स एंड ट्रिक्स

Home » Money

पेटीएम पोस्टपेड को कैसे बंद करें | How to close Paytm postpaid?

September 29, 2023September 29, 2023 by Hindi Sprout Team
How to close Paytm postpaid

अगर आप पेटीएम क्रेडिट लिमिट (paytm now pay later) एक्टिवेट कर रखी है लेकिन यूज नहीं कर रहे हैं और पेटीएम की पोस्टपेड सर्विस को बंद करना चाहते हैं। यहाँ पर हम पेटीएम पोस्टपेड को कैसे बंद करें (How to close Paytm postpaid?) के बारे में बताएगें।

पेटीएम ऑनलाइन भुगतान के लिए सबसे लोकप्रिय तरीकों में से एक जाना पहचाना नाम है। जो सामान्य ग्राहकों और दुकानदारों द्वारा सबसे अधिक यूज़ किया जाता है। पेटीएम दुकानदारों के लिए पेमेंट के लिए सबसे बेहतरीन ऑप्शन है क्योंकि इसमें हार्ड कैश रखने का झंझट नहीं रहता और सभी लेनदेन का डिजिटल रिकॉर्ड बन जाता है।

पेटीएम पोस्टपेड सर्विस क्या है?

पेटीएम अपने ग्राहकों को पेटीएम पोस्टपेड सर्विस या पोस्टपेड लोन का विकल्प प्रदान करता है। इस पोस्टपेड सेवा के माध्यम से पेटीएम ग्राहक 60,000 रुपये तक क्रेडिट लिमिट मिल जाती है। इस क्रेडिट लिमिट का उपयोग कई प्रकार के बिलों का भुगतान करने, सामान खरीदने, पेट्रोल डलवाने और मोबाइल डीटीएच रीचार्ज करने के लिए कर सकते हैं।

पेटीएम पोस्टपेड सर्विस भी क्रेडिट कार्ड जैसे ही काम करती है। जिस प्रकार credit card में लिमिट मिलती है उसी प्रकार से पेटीएम पोस्टपेड में लिमिट मिलती है। जिसका समय पर भुगतान करने पर क्रेडिट लिमिट (credit limit) बढ़ती रहेगी। उस लिमिट को फिर से बिलों का भुगतान करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: 10 मिनट में व्हाट्सप्प से लोन कैसे लें?

पेटीएम पोस्टपेड बिल पेमेंट डेट क्या है?

पेटीएम पोस्टपेड लिमिट में से जो राशि उपयोग की गई है उसका भुगतान 0% इंटरेस्ट रेट पर करना होता है। अगर आप पेटीएम पोस्टपेड क्रेडिट लिमिट को 1 से 15 तारीख के बीच में एक्टिवेट करते है तो आपका बिलिंग का समय 20 तारीख रहेगा। यदि आप 16 से 30 तारीख के बीच पेटीएम पोस्टपेड लेते है तो आपको इसकी पेमेंट (payment) अगले महीने की 5 तारीख तक करनी पड़ती है।

पेटीएम द्वारा क्रेडिट लिमिट ICICI Bank के साथ साझेदारी होने पर ICICI Bank द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है। Paytm Postpaid का भुगतान समय पर नहीं करने पर कुछ ब्याज देना होता है जो भुगतान ना करने की समय अवधि पर निर्भर करता है। भुगतान नहीं करने पर आपके क्रेडिट स्कोर (credit score) पर बुरा असर पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: सिविल स्कोर कैसे चेक करें?

अगर पेटीएम पोस्टपेड लिमिट ले रखी है और पेटीएम पोस्टपेड खाते को बंद करना चाहते है। पेटीएम पोस्टपेड सर्विस को बंद करने से पहले आपको पूरी पेमेंट का भुगतान भी करना होगा। कुछ स्टेप को फॉलो करने आसानी से अपना पोस्टपेड (paytm postpaid) डीएक्टिवेट कर सकते हैं।

पेटीएम पोस्टपेड को कैसे बंद करें?

चरण 1: सबसे पहले अपनी PayTM app को ओपन करें।
चरण 2: आप ऐप के ऊपरी बाएँ कोने पर प्रोफ़ाइल आइकन पर क्लिक करें।
चरण 3: आपको एक ड्रॉप डाउन मेनू दिखाई देगा।
चरण 4: 24X7 Help & Support पर टैप करें।
चरण 5: आल सर्विसेज में जाकर पोस्टपेड नंबर का विकल्प चुनें।
चरण 6: कस्टमर केयर से संपर्क करके पोस्टपेड सर्विस डीएक्टिवेट कर सकते है।

यह भी पढ़ें: 5 मिनट में MobiKwik से लोन कैसे लें?

Paytm कस्टमर केयर टीम, पेटीम पोस्टपेड अकाउंट (paytm postpaid account) को चेक करने के बाद बंद करने का कारण पूछ सकते है। अगर आपके पोस्टपेड अकाउंट में बकाया पड़ा है तब भी Paytm कस्टमर केयर टीम आपका खाता निष्क्रिय नहीं करेगें।

Tags close paytm postpaid account, how to stop paytm postpaid, paytm postpaid, paytm postpaid band kaise kare, paytm postpaid charges, paytm postpaid deactivate, paytm postpaid limit, paytm postpaid number
Share This:

ये भी पढ़ें

Aadhar Card Download Kaise Kare

4 तरीकों से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें? Aadhar Card Download Kaise Kare

How to download youtube videos in mobile gallery

यूट्यूब वीडियो को मोबाइल में डाउनलोड कैसे करें | How to download youtube videos in mobile gallery?

youtube video viral kaise kare

यूट्यूब पर वीडियो को रैंक करने के आसान उपाय, टिप्स व ट्रिक्स | Youtube video viral in Hindi 2023

SBI atm pin generate kaise kare

4 तरीके से स्टेट बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाएं | SBI atm pin generate kaise kare

How to check balance in sbi

6 तरीकों से एसबीआई खाते में बैलेंस चेक करें | How to check balance in sbi?

How to block sbi atm card

SBI बैंक का एटीएम कैसे ब्लॉक करें | How to block sbi atm card 2023

लेटेस्ट अपडेट

  • Facebook se hide number kaise nikaleफेसबुक से मोबाइल नंबर कैसे निकाले | Facebook se hide number kaise nikale
  • Call forwarding kaise hatayeJio, Airtel, BSNL, Vi नंबर की Call Forwarding कैसे हटाए | Call forwarding kaise hataye
  • How to check data balance in airtel5 तरीके से एयरटेल में डेटा बैलेंस कैसे चेक करें | How to check data balance in airtel?
  • Kisi ki location kaise track kareकिसी भी मोबाइल नंबर की सही लोकेशन online जानें | Kisi ki location kaise track kare

मनी /Money

  • SBI atm pin generate kaise kare4 तरीके से स्टेट बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाएं | SBI atm pin generate kaise kare
  • How to check balance in sbi6 तरीकों से एसबीआई खाते में बैलेंस चेक करें | How to check balance in sbi?
  • How to block sbi atm cardSBI बैंक का एटीएम कैसे ब्लॉक करें | How to block sbi atm card 2023
  • About
  • Privacy Policy
  • Disclaimer
  • Contact
©2023 hindisprout.com • All Rights Reserved