क्रिप्टो करेंसी में बूम आने पर हर कोई crypto coin में निवेश करने के बारे में सोचने लगा है। अगर आपने क्रिप्टो करेंसी के बारे में थोड़ा-सा भी सुना है तो आप वजीरएक्स (WazirX) के बारे में जरूर सुना होगा।
WazirX एक डिजिटल क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज है। जिसकी शुरुआत निश्चल शेट्टी, सिद्धार्थ मैनन और समीर ने 2018 में की थी। आज बड़ी तेजी से WazirX विश्वसनीय प्लेटफॉर्म बन चुका है। ज्यादातर इंडियन यूज़र्स WazirX के माध्यम से ही डिजिटल करेंसी में ट्रेडिंग करना पसंद करते हैं।
Year Established | 2018 |
Alexa Rank | #1013 |
Country Code | India |
Coin Listed | 201+ & 356+ trading pairs |
Payment Methods | Net Banking, UPI, P2P |
Fees | Maker fee: 0.1% & Taker fee: 0.25% |
WazirX official | wazirx.com |
WazirX ने लॉन्च किया खुद का क्रिप्टो कॉइन
शुरुआत में ही वजीरएक्स लीडर्स जानते थे कि अगर उनको क्रिप्टो मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत बनानी है तो WazirX ब्रांड का कम से कम एक डिजिटल क्रिप्टो कॉइन लॉन्च करना ही पड़ेगा। इसलिए, WazirX ने अपना WRX के नाम से क्रिप्टो कॉइन लॉन्च कर दिया था।
अपने ब्रांड का क्रिप्टो कॉइन लांच करने से लोगों का विश्वास आसानी से जीता जा सकता है। इस मामले में WazirX को फायदा भी मिला है और आज क्रिप्टो करेंसी वर्ल्ड में WazirX एक विश्वसनीय ब्रांड उभरकर सामने आया है।
अगर आप WazirX से डिजिटल क्रिप्टो करेंसी की ट्रेडिंग शुरू करना चाहते है तो WazirX WRX कॉइन को होल्ड करके रख लेना चाहिए क्योंकि WRX coin आने वाले समय में काफी जबरदस्त मुनाफा देने वाला है।
यह भी पढ़े:- क्रिप्टो में निवेश नहीं है घाटे का सौदा | How to buy cryptocurrency in India
WazirX के क्या है बेहतरीन फीचर्स
- WazirX पर अपना खाता बनाना बिल्कुल free और आसान है।
- WazirX एक्सचेंज वेब, एंड्रॉयड और आईओएस तीनों ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध है।
- WazirX पर दुनिया की पॉपुलर डिजिटल करेंसी को INR में आसानी से खरीद सकते हैं।
- सिंपल इंटरफेस होने के कारण प्रत्येक आसानी से वजीरएक्स पर trading कर सकता है।
- P2P ट्रांजैक्शन करने के लिए WazirX सबसे अधिक सुरक्षित प्लेटफार्म है।
- WazirX पर सबसे कम taker और maker fee देनी पड़ती है।
- वजीरएक्स पर NEFT, RTGS, IMPS, UPI और bank transfer की सुविधा मिलती है।
- WazirX पर साइन अप और केवाईसी करने के लिए बहुत ही आसान प्रोसेस बनाया गया है।
- WazirX को अपने दोस्तों के साथ रेफर करने पर 50 परसेंट कमीशन मिलता है।
- WazirX आपसे पैसे को सुरक्षित रखने के लिए डबल सिक्योरिटी प्रदान करता है।
- बिटकॉइन (BTC), एथेरियम (ETH) रिपल जैसी 200 से अधिक क्रिप्टो करेंसी WazirX पर उपलब्ध है।
WazirX में कैसे करें साइन-अप
वजीरएक्स ने अपने यूजर्स के लिए सिंपल प्लेटफार्म को डिजाइन किया है। इसलिए, आप WazirX app और ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए अपना अकाउंट आसानी से बना सकते हैं। आइए जानते हैं कि WazirX में साइन अप और केवाईसी वेरिफिकेशन कंप्लीट कैसे करें?
- सबसे पहले WazirX ऐप को ओपन करें। अगर आपके मोबाइल में WazirX ऐप नहीं है तो आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
- अपना वैलिड ईमेल आईडी डालकर एक स्ट्रांग पासवर्ड बनाकर टर्म एंड कंडीशन को टिक करके signup पर क्लिक करें।
- WazirX पर referral code pva2z279 को भरें।
- आपकी ईमेल आईडी पर एक वेरिफिकेशन लिंक भेजा जाएगा। अपनी ईमेल आईडी ओपन करके verify email पर क्लिक करके continue कर दें।
- अपने WazirX (वजीरएक्स) अकाउंट को सिक्योर बनाने के लिए mobile SMS का चुनाव करें।
- मोबाइल नंबर डालकर send OTP पर क्लिक करें। आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा। OTP डालकर next पर क्लिक करें।
- अब आप WazirX पर डिपॉजिट और ट्रेड कर सकते हैं लेकिन withdrawal और P2P transaction नहीं कर सकते।
WazirX अकाउंट की कैसे करें फुल केवाईसी
वजीरएक्स पर अकाउंट बनने के बाद आसानी से क्रिप्टो करेंसी में ट्रेडिंग कर सकते है लेकिन जब तक अपने अकाउंट की केवाईसी कंप्लीट नहीं करेंगे। तब तक WazirX टीम आपके अकाउंट को वेरीफाई नहीं करेंगे। अकाउंट वेरीफाई नहीं होने के कारण आप withdrawal और P2P transaction नहीं कर सकते। इसलिए, WazirX अकाउंट की फुल केवाईसी करनी जरुरी है।
आइए जानते हैं कि WazirX में केवाईसी कंप्लीट कैसे करें?
- अपने WazirX account को फुल वेरीफाई करने के लिए प्रोफाइल में जाकर complete KYC पर क्लिक करें।
- उसके बाद नाम, जन्मतिथि, एड्रेस, स्टेट, पिन कोड के साथ सिटी की डिटेल भरें।
- पैन कार्ड (Pan card) की डिटेल टाइप करने के बाद JPEG या PNG फॉर्मेट में पैन कार्ड की फोटो अपलोड करनी होगी।
- डॉक्यूमेंट टाइप में आधार कार्ड, पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस के ऑप्शन में से एक का चुनाव करना होगा।
- अगर आप आधार कार्ड (aadhar card) को सेलेक्ट करते हैं तो आधार कार्ड नंबर डालकर, आधार कार्ड की आगे पीछे की फोटो अपलोड करनी होगी।
- आधार कार्ड को हाथ में पकड़ कर एक फोटो भी अपलोड करनी होगी। इससे WazirX team द्वारा आपके अकाउंट की वेरिफिकेशन करना आसान हो जाएगा।
- आखरी स्टेप में, submit for verification पर क्लिक करना होगा। इस प्रकार, आपके WazirX account की केवाईसी वेरिफिकेशन कंप्लीट हो जाएगी।
WazirX खाते में पैसे कैसे करें ऐड
वजीरएक्स पर क्रिप्टो करेंसी को buy और sell (ट्रेडिंग) करने के लिए WazirX wallet में पैसे होने चाहिए। वजीरएक्स वॉलेट में पैसे डालने के लिए आप इंटरनेट बैंकिंग, ई-वॉलेट और P2P से ट्रांसफर कर सकते है।
इंटरनेट बैंकिंग: इंटरनेट बैंकिंग से पैसे ऐड करने के लिए आपके पास कैथोलिक सीरियन बैंक, देउत्शे बैंक, धनलक्ष्मी बैंक, फेडरल बैंक, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, कर्नाटक बैंक, करूर वैश्य बैंक, लक्ष्मी विलास बैंक, तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट और पीएनबी बैंक की इंटरनेट बैंकिंग होनी चाहिए।
ई-वॉलेट: इंस्टेंट डिपाजिट करने के लिए mobikwik wallet का इस्तेमाल कर सकते है। मोबिक्विक वॉलेट से कम से कम 100 रूपये WazirX wallet में ट्रांसफर करके ट्रेडिंग कर सकते है। मोबिक्विक ऐप पर अकाउंट बनाना बिलकुल आसान है।
P2P ट्रांसफर: P2P ट्रांसफर में कोई वजीरएक्स यूजर आपके WazirX wallet में पैसे ट्रांसफर कर सकता है।
WazirX खाते में पैसे इस प्रकार ऐड कर सकते है।
- वजीरएक्स ऐप ओपन करें, अगर WazirX ऐप नहीं है तो वह आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
- पैसे ऐड करने के लिए Funds पर क्लिक करें।
- INR वॉलेट पर क्लिक करने पर Deposit पर क्लिक करें।
- अब आपको इंटरनेट बैंकिंग, ई-वॉलेट और P2P का चुनाव करना होगा।
- कम से कम 100 रूपये जमा कर सकते है।
WazirX से पैसे बैंक में कैसे करें ट्रांसफर?
- वजीरएक्स ऐप ओपन करके Funds पर क्लिक करें।
- INR वॉलेट पर क्लिक करने पर Withdraw पर क्लिक करें।
- अब आप WazirX wallet से अपने बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते है।
- कम से कम 1000 रूपये अपने बैंक खाते में’ट्रांसफर कर सकते है।
WazirX से पैसे कैसे कमाएं?
WazirX से पैसे कमाने के दो तरीके है। एक निवेश करके और रेफर एंड अर्न से पैसे कमा सकते है। आप कम कीमत वाले क्रिप्टो कॉइन को खरीद कर कुछ समय तक होल्ड करके कीमत बढ़ने पर बेचने पर जबरदस्त मुनाफा कमा सकते है। क्रिप्टो मार्केट में सैकड़ों एक्सचेंज है जहाँ पर हर रोज नए-नए कॉइन लांच होते रहे हैं।
WazirX की बात करें तो इस पर 200 से अधिक क्रिप्टो कॉइन और 350 से अधिक ट्रेडिंग पेयर्स है। जहाँ पर जितना चाहे निवेश कर सकते है। क्रिप्टो करेंसी में रिस्क के बावजूद मुनाफा और रिटर्न भी जबरदस्त मिलता है। लोग क्रिप्टो करेंसी से लाखों रुपये कमाते है।
WazirX पर अकाउंट बनाकर जीरो इन्वेस्टमेंट से रेफर एंड अर्न से पैसे कमा सकते है क्योंकि WazirX को रेफर करने पर (WazirX referral code pva2z279) आपको 50 प्रतिशत कमीशन मिलता है। आप वजीरएक्स को फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर आदि पर शेयर करके रेफर एंड अर्न से पैसे कमा सकते है।
इस पेज पर दी कोई भी वित्तीय और बाजार की जानकारी केवल सूचना के लिए लिखी गई है। प्रत्येक निवेश और ट्रेडिंग में जोखिम शामिल होता है। इसलिये, कोई भी निवेश सोच समझकर करें।