Skip to content
Hindi Sprout – Hindi News
  • होम
  • टेक
  • मनी
  • एजुकेशन

4 तरीकों से अपने पीएफ अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें | EPFO PF account balance check passbook

01/06/202515/12/2024 by Hindi Sprout Team
pf account balance check

आज के समय में बचाया गया पैसा, भविष्य की योजना बनाने के लिए मदद करता है। यदि आज आप पैसा नहीं बचाएगें तो आने वाले खर्चों का भुगतान करना मुश्किल हो जाएगा। एक कर्मचारी के लिए भविष्य निधि (पीएफ) में निवेश करके पैसा बचाना आसान है। इसलिए, समय-समय पर pf account balance check भी करना चाहिए।

भविष्य निधि खाता EPFO द्वारा खोला जाता है जिसमें कर्मचारी और नियोक्ता दोनों अपने अपने हिस्से का पैसा जमा करवाते हैं। भविष्य निधि खाता के लिए EPFO द्वारा 12 अंकों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN number) आवंटित किया जाता है।

EPFO ने अपने मेंबर्स के लिए EPF online portal बनाया है। जहां कर्मचारी अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर के द्वारा ऑनलाइन passbook पीएफ अकाउंट चेक कर सकता है। यदि आप किसी निगम, बोर्ड, संस्था या कंपनी में काम करते हैं तो आपको EPF कटता होगा।

ईपीएफ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के फायदे

  • अपनी EPF passbook को कभी भी डाउनलोड व प्रिंट कर सकते है। 
  • UAN Card को डाउनलोड व प्रिंट कर सकते है।
  • अपनी KYC को ऑनलाइन अपडेट कर सकते है। 
  • अपने EPF withdrawal करने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
  • EPF claim status को ऑनलाइन चेक कर सकते है। 

PF balance check कैसे करें?

क्या आप जानते है कि आपके कर्मचारी भविष्य निधि खाते में कितना पैसा जमा है और आपके नियोक्ता ने कितना शेयर आपके खाते में जमा करवाया है। आपके पीएफ में जमा राशि पर कितना ब्याज मिलता है।

नियोक्ता द्वारा आपके पीएफ खाते में पैसा जमा करवाया है या नहीं। इसकी आपको पूरी जानकारी तभी मिलेगी जब आप अपनी pf statement download करेंगे।

EPFO ने कर्मचारियों की सुविधा के लिए कई ऑप्शन दिए है जिनके द्वारा कर्मचारी पीएफ अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है। यहां पर बताए गए तरीकों से न केवल अपनी pf balance checking कर सकते है। 

बल्कि अपनी पीएफ पासबुक डाउनलोड भी कर सकते है। KYC अपडेट कर सकते है और अपने पीएफ अकाउंट से पैसा निकालने के लिए ऑनलाइन घर बैठे अप्लाई भी कर सकते है।

ईपीएफओ बैलेंस चेक करने के लिए आपको यूनिफाइड मेम्बर पोर्टल पर रजिस्टर्ड होना चाहिए। यूनिफाइड मेम्बर पोर्टल पर रजिस्टर होने के लगभग 6 घंटे के बाद अपने ईपीएफ पासबुक के बैलेंस को चेक कर सकते है।

member login
member login

मैसेज के द्वारा pf account balance check कैसे करें?

आप जिस भी भाषा में pf balance check करना चाहते है उसी भाषा में अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मैसेज भेजना होगा।

आप अपनी pf passbook के बैलेंस की जानकारी अपनी मातृभाषा में भी जान सकते है। इसमें हिन्दी – HIN , पंजाबी – PUN, तमिल – TAM, तेलुगू – TEL, गुजराती – GUJ, मराठी – MAR, कन्नड़ – KAN, बंगाली – BEN, मलयालम – MAL भाषा के पहले अंतिम तीन अक्षर के साथ मैसेज भेजना होगा। 

यदि आप अपने pf passbook balance की जानकारी मोबाइल मैसेज के द्वारा पता करना चाहते है। नीचे बताए गए तरीके को फॉलो करना चाहिए। 

  • अंग्रेजी में जानकारी के लिए कैपिटल अक्षरों में EPFOHO UAN  लिखकर रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से 773829989 पर मैसेज भेजना होगा। 
  • यदि आप हिन्दी में जानकारी लेना चाहते है तो EPFOHO UAN HIN लिखकर रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से 773829989 पर मैसेज भेजे। 
  • मैसेज भेजने के कुछ समय बाद EPFO की तरफ से उसी भाषा में EPF balance की जानकारी का मैसेज आपके मोबाइल नंबर पर आएगा। इस मैसेज में आपके PF account balance की राशि का ब्यौरा दिया होगा।

मिस्ड कॉल से EPF account balance check कैसे करें?

मिस्ड कॉल द्वारा EPF balance चेक करने के लिए EPFO के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से 01122901406 पर मिस्ड कॉल कर सकते है। मिस्ड कॉल करने के बाद आपके मोबाइल नम्बर पर मैसेज आएगा, जिसमें EPF balance की जानकारी मिल जाएगी।  

उमंग ऐप से PF account balance check कैसे करें?

पीएफ बैलेंस चेक के लिए उमंग ऐप का उपयोग कर सकते है। उमंग ऐप से न केवल pf balance check कर सकते है बल्कि कर्मचारी शेयर, नियोक्ता शेयर और पेंशन कंट्रीब्यूशन की पूरी डिटेल के साथ pdf download भी कर सकते है।

यदि आपके मोबाइल में उमंग ऐप नहीं है तो सीधे play store से डाउनलोड कर सकते है। पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए एक्टिव UAN Number और रजिस्टर्ड mobile number होना चाहिए। आपको उमंग ऐप पर निम्न स्टेप को फॉलो करना चाहिए।

  • उमंग ऐप पर आल सर्विसेज में EPFO पर क्लिक करे।
  • अगली स्क्रीन में view passbook पर क्लिक करे। 
  • UAN number टाइप करने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। 
  • OTP number डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करे। 
  • नियोक्ता के नाम के साथ इस्टैब्लिशमेंट नंबर व मेंबर नंबर पर क्लिक करे।
  • कर्मचारी शेयर, नियोक्ता शेयर और पेंशन शेयर का महीने वाइज बैलेंस दिखाई देगा। 
  • बैलेंस की पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए download पर क्लिक करे।

पीएफ का पैसा कैसे जमा होता है?

कर्मचारी का पैसा दो अलग-अलग खातों में जमा होता है एक प्रोविडेंट फंड (ईपीएफ) में और दूसरा है पेंशन फंड (ईपीएस)। कर्मचारी के वेतन से 12 प्रतिशत पैसा कर्मचारी के ईपीएफ खाते में जमा होता है। इसके अलावा, कंपनी द्वारा 3.67 प्रतिशत ईपीएफ में और बाकी 8.33 प्रतिशत कर्मचारी के पेंशन फंड में जमा किया जाता है।

Countdown with Progress Bar
25s

Next
Tags check pf claim online, check pf claim status, check pf status online, epf balance uan number, epf passbook, epfo claim status, pf account transfer, pf balance check number, pf balance check without uan number, pf balance number, pf withdrawal, uan login, uan number status
Share This:

ये भी पढ़ें

youtube video viral kaise kare

यूट्यूब पर वीडियो को रैंक करने के आसान उपाय, टिप्स व ट्रिक्स | Youtube video viral in Hindi

Laptop me screenshot kaise le

कंप्यूटर और लैपटॉप से स्क्रीनशॉट कैसे लें | Laptop me screenshot kaise le

loan pe phone kaise le

सैमसंग, वीवो, ओप्पो किस्तों पर मोबाइल कैसे खरीदें | Loan Pe Phone Kaise Le

Filmyzilla bollywood movies download 720p 1080p 480p

Filmyzilla Bollywood Movies Download 720p 1080p 480p | फिल्मी जिला बॉलीवुड मूवी डाउनलोड

How to download youtube videos in mobile gallery

यूट्यूब वीडियो को मोबाइल में डाउनलोड कैसे करें | How to download youtube videos in mobile gallery?

Typing Speed Kaise Badhaye

टाइपिंग स्पीड तेज कैसे करें | Typing Speed Kaise Badhaye

लेटेस्ट अपडेट

  • Laptop me screenshot kaise leकंप्यूटर और लैपटॉप से स्क्रीनशॉट कैसे लें | Laptop me screenshot kaise le
  • loan pe phone kaise leसैमसंग, वीवो, ओप्पो किस्तों पर मोबाइल कैसे खरीदें | Loan Pe Phone Kaise Le
  • Free cibil score check kaise kareसिबिल स्कोर कैसे करें चेक | Free cibil score check kaise kare
  • Credit card kya hota haiCredit Card लेने जा रहे हैं तो याद रखें ये 10 महत्वपूर्ण बातें | Credit card kya hota hai

Hindi Best Seller Book

  • Aapke Avchetan Mann Ki Shakti
  • The Law of Attraction : Hindi
  • Rahasya : Hindi
  • Saat Chiranjeevi

मनी /Money

  • Free cibil score check kaise kareसिबिल स्कोर कैसे करें चेक | Free cibil score check kaise kare
  • Credit card kya hota haiCredit Card लेने जा रहे हैं तो याद रखें ये 10 महत्वपूर्ण बातें | Credit card kya hota hai
  • How to close Paytm postpaidपेटीएम पोस्टपेड को कैसे बंद करें | How to close Paytm postpaid?
  • About
  • Privacy Policy
  • Disclaimer
  • Contact
©2025 hindisprout.com • All Rights Reserved