मुथूट फाइनेंस से कैसे लें गोल्ड लोन | Muthoot finance gold loan kaise milta hai

Muthoot Finance gold loan kaise milta hai: भारत में सोने को सबसे कीमती माना जाता है। इसलिए सोना खरीदना और शादी ब्याह में गिफ्ट के रूप में देना, हमारी पुरानी सांस्कृतिक परंपरा है। सोने के सिक्के, गहने, बिस्कुट पर ग्राम के हिसाब से बनाए जाते हैं।

गोल्ड सबसे कीमती होने के कारण चोरी होने का डर रहता है। इसलिए, अधिकतर लोग अपने कीमती सोने को सुरक्षित रखने के लिए बैंक लॉकर में रखते हैं। इससे, उन्हें हर महीने bank locker का किराया देना पड़ता है।

अगर उसी सोने के बदले मुथूट फाइनेंस से गोल्ड लोन लेते है तो मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन की जानकारी होनी चाहिए। मुथूट फाइनेंस सोने को गिरवी रखकर आपको per gram के हिसाब से पैसे दे देगा। आपको यूज करने के लिए पैसे भी मिल जाएगें और गोल्ड भी सुरक्षित रहेगा।

यह भी पढ़े:- 5 मिनट में मोबिक्विक से कैसे लें सकते है पर्सनल लोन

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन के क्या है फ़ायदे?

1. सिक्योरिटी देने की जरूरत नहीं।
2. गोल्ड लोन की प्रोसेसिंग चार्ज नहीं लगता।
3. कम से कम 1500 रुपए का gold loan ले सकते है।
4. गोल्ड लोन पर मंथली इंटरेस्ट जमा करवा सकते है।
5. प्री-क्लोजिंग पर कोई चार्ज नहीं देना पड़ता।

मुथूट गोल्ड लोन के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

1. आवेदक के 2 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ होना चाहिए।
2. आइडेंटिटी प्रूफ के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी और पासपोर्ट होना चाहिए।
3. एड्रेस प्रूफ के लिए इलेक्ट्रिसिटी बिल, टेलीफोन बिल और अन्य सरकारी दस्तावेज चाहिए।
4. OTP वेरीफाई करने के लिए मोबाइल नंबर होना चाहिए।

यह भी पढ़े:- लोन पर फ़ोन कैसे लें

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन कैसे मिलता है?

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन देने के लिए माहिर है। आपके पास जो भी सोने के सिक्के, गहने, बिस्कुट है उनके बदले में मुथूट फाइनेंस से गोल्ड लोन लिया जा सकता है। इसके लिए, किसी गारंटी की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि मुथूट फाइनेंस द्वारा सोने को ही गारंटी के तौर पर रख लिया जाता है।

मुथूट फाइनेंस लगभग 1 घंटे के अंदर आपको गोल्ड लोन दे देता है। मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन लेने के लिए, आपके पास सोने के सिक्के, गहने, बिस्कुट, आधार कार्ड और ओटीपी के लिए मोबाइल नंबर होना जरूरी है। गोल्ड लोन के लिए मुथूट फाइनेंस की अपनी नजदीकी ब्रांच पर जाना होगा।

क्या मुथूट फाइनेंस में सोना रखना सुरक्षित है?

मुथूट फाइनेंस जिस सोने को अपने पास गिरवी रखती है। उस सोने को शाखा में मजबूत कमरों के भीतर लॉकर में रखा जाता है। कोई भी व्यक्ति बिना जांच के शाखा में प्रवेश नहीं कर सकता है।

गोल्ड लोन नहीं चुकाने पर क्या होता है?

गोल्ड लोन नहीं चुकाने पर आपके द्वारा गिरवी रखा गए सोने को मुथूट फाइनेंस को बेचने का अधिकार है। अगर सोने की कीमत कम हो जाती है तो वह आपसे अतिरिक्त सोना गिरवी रखने के लिए कह सकता है। कम समय के लिए गोल्ड लोन लेना सही माना जाता है।

गोल्ड लोन की न्यूनतम राशि क्या है?

मुथूट फाइनेंस से कम से कम 1500 रुपये गोल्ड लोन मिल सकता है।

Share This:
Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using ads blocker. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock