वह जमाना लद गया जब कोई संदेश कागज पर लिखकर डाक से भेजना पड़ता था। यहां तक कि उस संदेश को पहुंचने में 1 से 2 माह लग भी जाते थे। आज टाइम है email से message भेजने का क्योंकि देश तेजी से डिजिटल की ओर बढ़ रहा है।
अगर आपके पास ईमेल id नहीं है तो आपको अपने नाम से एक email id जरूर बनानी चाहिए। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मोबाइल से Email ID कैसे बनाये। इस पोस्ट को पूरा पढ़ें, इसमें आपको पूरी detail मिलेगी।
ईमेल आईडी क्यों जरूरी है?
कई सालों पहले संदेश को डाक के माध्यम से भेजने पर कागज की जरूरत पड़ती थी। लेकिन ईमेल के माध्यम से मेसेज भेजने के लिए ना कोई कागज की जरूरत है और ना ही लिखने के लिए pen की जरूरत है। बस चाहिए तो आपको मोबाइल या लैपटॉप और इंटरनेट।
Email id इंटरनेट के माध्यम से संदेश भेजने के लिए एक unique web address होता है। आप email से text, photo और video को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को आसानी से भेज सकते है।
इंटरनेट पर email id बनाने के लिए कोई शुल्क नहीं है। google, yahoo, hotmail आदि कई प्लेटफार्म पर आसानी से 2 मिनट से भी कम समय में email id create सकते हैं।
Email id बनने के बाद एक यूनिक आईडी मिल जाती है। अगर आपकी mail id पर कोई ईमेल करता है तो वह कुछ ही सेकंड में आपको मिल जाएगी। चाहे आप देश-विदेश के किसी भी कोने में रहते है यह सब कुछ फ्री में हो जाएगा।
ईमेल आईडी फुल फॉर्म (full form) क्या है?
ईमेल आईडी का फुल फॉर्म (full form) इलेक्ट्रॉनिक ईमेल होता है जो इंटरनेट के साथ चलती है। इंटरनेट पर किसी भी कंपनी की subscription लेने के लिए email id की जरूरत पड़ती है।
अगर सच मानो तो आज की digital दुनिया में जिसके पास email id नहीं है वह इंटरनेट का लुफ्त नहीं उठा सकता। इसलिए सभी के पास मेल आईडी (mail id) होना जरूरी है। गूगल और याहू जैसी टॉप कंपनियां भी फ्री में ईमेल आईडी बनाने की सुविधा देते हैं।
ईमेल आईडी बनाने के लिए क्या चाहिए?
अगर आप पहली बार ईमेल आईडी बनाना चाहते है तो आपके पास ईमेल आईडी बनाने के लिए कुछ सामान्य जानकारी होनी चाहिए।
ईमेल आईडी बनाने के लिए एक मोबाइल नंबर और एक एडिशनल ईमेल आईडी होना चाहिए जिसकी जरूरत तब पड़ेगी जब आप अपना ईमेल पासवर्ड भूल गए हो।
मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से दोबारा से naya password बनाया जा सकता है। ईमेल आईडी बनाने के लिए date of birth होना चाहिए। क्योंकि सही डेट ऑफ बर्थ से कई सर्विसिंग का लाभ उठाया जा सकता है।
गूगल कंपनी के adsense approval लेने के लिए 18 साल की आयु होनी चाहिए। ईमेल आईडी के लिए एक यूनिक नाम और एक strong password create करना जरूरी है।
पासवर्ड के लिए अल्फाबेट अक्षर, नंबर और स्पेशल करैक्टर को यूज करना चाहिए। अगर ईमेल आईडी पासवर्ड सिंपल होगा तो कोई भी आपकी मेल आईडी को हैक कर सकता है।
ईमेल आईडी कैसे बनाएं?
ईमेल आईडी बनाने के लिए मोबाइल या लैपटॉप और इंटरनेट का कनेक्शन होना चाहिए। ईमेल आईडी बनाने के लिए परफेक्ट प्लेटफार्म भी बहुत जरूरी है।
आज गूगल की जीमेल सबसे टॉप में है और जीमेल ki email id अधिकतर लोग इस्तेमाल करते है। इसलिए, आपको भी गूगल जीमेल पर ही अपनी email id create करनी चाहिए।
आइए जानते है कि स्टेप टू स्टेप जीमेल पर ईमेल आईडी कैसे बनाएं?
#1: सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में google chrome को ओपन करके gmail.com सर्च करें।
#2: एक जीमेल का नया पेज खुलेगा। सबसे नीचे बाई साइड में create account पर क्लिक करने पर 3 ऑप्शन For my personal use, For my child aur For work or business खुलेंगे। अगर personal यूज़ के लिए बनानी है तो For my personal use को सेलेक्ट करें।
#3: फिर एक नया पेज ओपन होगा जिसमें First name और Last name टाइप करें। Email id बनाने के लिए अपनी choice के नाम टाइप करें। अगर available है तो उस नाम की email id मिल जाएगी अन्यथा google द्वारा दिखाए गए option में से भी सेलेक्ट कर सकते है। उसके बाद, एक strong password को चुने और next पर क्लिक करें।
#4: Next page पर मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के लिए कहा जाएगा। नीचे अपने सही मोबाइल नंबर टाइप करें क्योंकि उसी नंबर पर google वेरीफाई कोड भेजेगा जो वेरीफाई करना जरुरी है। उसके बाद, कोड टाइप करके verify पर क्लिक करें।
#5: फिर एक नया पेज ओपन होगा। यहाँ पर recovery email, date of birth और gender को सेलेक्ट करके next पर क्लिक करें।
#6: आखिरी स्टेप में Yes, I’m in पर क्लिक करें और google terms and conditions को स्वीकार करने के लिए I agree पर क्लिक करें। अब आपकी जीमेल की email id बन चुकी है।