KreditBee एक डिजिटल लेंडिंग प्लेटफार्म है जो फ्लेक्सी पर्सनल लोन, नौकरी वालों के लिए लोन और बिज़नेस करने के लिए लोन देती है। कंपनी ने अपना पहला “kreditbee credit card” लांच कर दिया है। इसके लिए Rupay और RBL बैंक के साथ साझेदारी की है।
कंपनी का कहना है कि जब बैंकों और गैर बैंकिंग कंपनी द्वारा क्रेडिट कार्ड बनाने के बात आती है तो उनके नियम और शर्तों का पालन करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है जिसके कारण आम आदमी क्रेडिट कार्ड का लाभ नहीं उठा पाता है।
KreditBee credit card बनाते समय लचीलापन प्रदान करेगा जिससे अधिक से अधिक लोग क्रेडिटबी के इस क्रेडिट कार्ड का फायदा उठा सके। यह कार्ड किसी भी व्यक्ति के लिए वर्चुअल क्रेडिट लिमिट की तरह काम करेगा।
क्रेडिटबी कार्ड के द्वारा ₹10000 तक की क्रेडिट लिमिट में से पैसों की निकासी और ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है। यह कार्ड बनाने के बाद छोटे ऋण लेने की आवश्यकता नहीं रहेगी।
क्रेडिटबी क्रेडिट कार्ड के फायदे
- क्रेडिटबी कार्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित है।
- क्रेडिट कार्ड बिल्कुल सेफ और सिक्योर है।
- यह केवल क्रेडिटबी प्लेटफॉर्म से ही जनरेट किया जा सकता है।
- इस कार्ड को नौकरी और स्वरोजगार करने वाले कोई भी बनवा सकते हैं।
- इस कार्ड के लिए कोई हिडन चार्ज नहीं है।
क्रेडिटबी क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं?
KreditBee के को-फाउंडर और सीईओ ने कहा है कि कंपनी ने सन 2022 के अंत तक एक मिलियन वर्चुअल कार्ड जारी करने का लक्ष्य रखा गया है। क्रेडिट कार्ड के लिए कोई भी क्रेडिटबी ऐप और वेबसाइट के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं।
- क्रेडिटबी वेबसाइट पर विजिट करें।
- टॉप मेनू बार में More >> Loan Category >> Types >> Credit Card Facility पर क्लिक करें।
- क्रेडिटबी क्रेडिट कार्ड के लिए अपनी पात्रता चेक करने लिए लिए Check Eligibility पर क्लिक करें।
- बैंक खाते के विवरण के साथ अन्य जानकारी प्रदान करें।
- पैसों की निकासी और ऑनलाइन भुगतान के लिए kreditbee credit card का प्रयोग करें।
क्रेडिटबी क्रेडिट कार्ड लिमिट
KreditBee के वर्चुअल क्रेडिट कार्ड के लिए कंपनी ने ₹10000 की क्रेडिट लिमिट फिक्स की है। क्रेडिट लिमिट में से पैसों की निकासी और ऑनलाइन खरीदारी के लिए यूज किया जा सकता है।
बिल बनने के बाद, बिल की पेमेंट 45 दिनों के अंदर करनी होगी जिसका पूरा विवरण क्रेडिटबी अकाउंट में दिया जाएगा। पेमेंट करने के लिए यूपीआई, नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड का प्रयोग कर सकते हैं।
यदि आपको ऑनलाइन क्रेडिट लिमिट की आवश्यकता है तो क्रेडिटबी आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है। KreditBee ₹1,000 से ₹2,00,000 तक के ऋण बेहतर ब्याज दरों पर प्रदान करता है। क्रेडिटबी ऐप के माध्यम से यह पूरी तरह से ऑनलाइन है जिसको चंद मिनटों में सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर किया जा सकता है।
अगर आपको KreditBee के ब्याज रेट सही लगता है तो आप KreditBee को यूज़ कर सकते है।