जिओ अनलिमिटेड डाटा प्लान जितना चाहे उतना करें इस्तेमाल | Jio unlimited data plan per day

Jio unlimited data plan per day: रिलायंस जिओ अपने यूज़र्स के लिए no daily limit jio data plans पेश करता है। इन प्लान के रिचार्ज करवाने पर डेटा खर्च करने की कोई दैनिक सीमा या लिमिट नहीं है। इन प्लान में ग्राहक अनलिमिटेड डेटा यूज़ कर सकते है।

पहले जिओ अनलिमिटेड डाटा प्लान लिस्ट में कई तरह के ऐसे रिचार्ज प्लान्स थे। जिनमें डेली डेटा खर्च करने की कोई लिमिट नहीं थी। ग्राहक जिनता चाहे उतना डेटा यूज़ कर सकते थे। जो अब जिओ न्यू डाटा प्लान के अपडेट होने पर बंद हो चुके है।

रिलायंस जिओ द्वारा unlimited data plan per day के लिए नया प्लान लांच किया है। इस प्लान में आप डेटा का प्रयोग करते करते थक जायेंगे लेकिन डाटा ख़त्म नहीं होगा। अनलिमिटेड डाटा प्लान रिचार्ज करके इसका फायदा उठा सकते है।

यह भी पढ़ें:- फ्री में देखें Disney Plus Hotstar Jio के धांसू प्लान में

जिओ अनलिमिटेड डाटा प्लान 25 जीबी

कई ग्राहक अनलिमिटेड डेटा /इंटरनेट वाले रिचार्ज प्लान वाले को पसंद करते है। चाहे उन प्लान में कॉल और एसएमएस कम से कम मिलता हो। अनलिमिटेड डेटा भी ऐसा हो जिसमें हाई स्पीड मिलता हो। इंटरनेट सर्फिंग करने में फटा फट चले।

जिओ के इस नो डेली लिमिट प्लान (no daily limit plan) में टोटल 25 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलता है। इस 25 जीबी हाई स्पीड डेटा को 1 दिन में समाप्त करना मुश्किल है। वैसे तो इस प्लान की वैधता 30 दिन तक है।

यह भी पढ़ें:- जिओ रिचार्ज पर कैसे पाएं कैशबैक ऑफर्स

नो डेली लिमिट वाले प्लान में 25 जीबी हाई स्पीड डेटा के अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रतिदिन मिल रहे है। जिओ टीवी, जिओ सिनेमा, जिओ सिक्योरिटी और जिओ क्लाउड का फ्री में एक्सेस कर सकते हैं।

जिओ के इस अनलिमिटेड डाटा प्लान की कीमत की बात करें तो 296 रूपये से अपने जिओ नंबर को रिचार्ज करवाना पड़ेगा।

Share This:
Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using ads blocker. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
100% Free SEO Tools - Tool Kits PRO