जिओ छप्पर फाड़ ऑफर में Jio family plan, जियो पोस्टपेड प्लान, जियो फैमिली प्लान प्रीपेड, जिओ फैमिली प्लान, जियो पोस्टपेड प्लस, जियो फाइबर पोस्टपेड प्लान, जियो पोस्टपेड रिचार्ज, और जियो फैमिली प्लान बेनिफिट्स के बारे में जानें।
अधिकतर परिवारों में जितने फैमिली मेंबर्स है उतने ही मोबाइल यूजर्स मिल जाते हैं। जो अपने-अपने नंबर पर रिचार्ज करवाते हैं। इससे पूरे परिवार को अलग-अलग recharge करना महंगा पड़ता है।
इसका सबसे बढ़िया ऑप्शन है Jio family plan। रिलायंस कंपनी ने इस प्लान को जिओ पोस्टपेड प्लस के नाम से लांच किया है। लोग जिओ के इस प्लान को फैमिली प्लान (family plan) के नाम से जानते हैं।
Jio family plan – एक बिल और एक भुगतान
फैमिली प्लान | सिम कार्ड्स | डेटा |
599 रुपये | 2 सिम कार्ड | 100 जीबी |
799 रुपये | 3 सिम कार्ड | 150 जीबी |
999 रुपये | 4 सिम कार्ड | 200 जीबी |
जिओ फैमिली प्लान बेनिफिट्स इन हिंदी
जिओ प्रीपेड फैमिली प्लान में कम से कम 3 से 4 फैमिली मेंबर्स को एक प्लान में जोड़कर डेटा, ओटीटी मनोरंजन और वॉइस कॉलिंग जैसी सुविधाओं का आनंद उठा सकते हैं।
पूरे परिवार के लिए एक ही बिल बनेगा और प्रत्येक मेंबर को जितना डेटा चाहिए उतना ही ट्रांसफर कर सकते हैं। इससे बच्चों की ऑनलाइन एक्टिविटी पर माता-पिता पूरा कंट्रोल कर सकते हैं।
जिओ फैमिली प्लान के अंतर्गत एकल बिल और एकल भुगतान (one bill one payment) के साथ पूरा परिवार मिलकर एक रिचार्ज पर अतिरिक्त बचत भी कर सकता है।
यह भी पढ़ें: Jio के लेटेस्ट रिचार्ज प्लान लिस्ट, देखें क्या है ख़ास
जिओ फैमिली पोस्टपेड प्राइस डिटेल्स
जिओ फैमिली प्लान 599 रुपये वाला
इस family plan में 2 sim card जिओ कंपनी की तरफ से मिलेंगे। इसमें 100 जीबी हाई स्पीड डेटा भी मिलता है लेकिन डेटा समाप्त के बाद 10 रुपये प्रति जीबी देना होगा।
किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 मैसेज प्रतिदिन के लिए मिलते है। इस प्लान में Data Roll Over (डाटा रोल ओवर) से 200 GB तक महीने में बचा हुआ डेटा अगले महीने यूज़ किया जा सकता है।
जियो टीवी, जिओ सिक्योरिटी और जिओ क्लाउड का सब्सक्रिप्शन के साथ-साथ नेटफ्लिक्स मोबाइल प्लान, और अमेजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन भी फ्री में दिया जा रहा है। बिलिंग cycle इस प्लान की वैलिडिटी निर्भर करती है।
यह भी पढ़ें: Jio, Airtel, Vi मोबाइल नंबर कैसे निकाले
जिओ फैमिली प्लान 799 रुपये वाला
कंपनी की ओर से दूसरे family plan में टोटल 3 sim card और 150 जीबी हाई स्पीड डेटा दिया जा रहा है। किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 मैसेज प्रतिदिन के लिए मिलते हैं। डाटा रोल ओवर की बात करें तो 200GB तक महीने में बचा हुआ डेटा अगले महीने यूज़ किया जा सकता है।
जियो टीवी, जिओ सिक्योरिटी और जिओ क्लाउड सब्सक्रिप्शन के अलावा नेटफ्लिक्स का मोबाइल प्लान और अमेजॉन प्राइम का सब्सक्रिप्शन (subscription) भी फ्री में दिया जा रहा है। बिलिंग cycle इस प्लान की वैलिडिटी निर्भर करती है।
यह भी पढ़ें: जिओ के 5g रिचार्ज प्लान्स और ऑफर्स देखें
जिओ फैमिली प्लान 999 रुपये वाला
जिओ के इस family plan में कुल 4 sim card (सिम कार्ड्स) को एक प्लान में जोड़ सकते है। कहने का तात्पर्य है कि अगर आपके परिवार में 4 मेंबर है तो जिओ का यह प्लान ले सकते है। इस फैमिली प्लान में 200 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलता है।
किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 मैसेज प्रतिदिन के लिए मिलते हैं। डाटा रोल ओवर (Data Roll Over) से 500GB तक महीने में बचा हुआ data अगले महीने यूज़ किया जा सकता है।
इतना ही नहीं, जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन के साथ-साथ नेटफ्लिक्स (mobile plan), और अमेजॉन प्राइम का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में दिया जा रहा है। बिलिंग cycle ही जिओ फैमिली इस postpaid plan की वैलिडिटी रहेगी।