जिओ छप्पर फाड़ ऑफर में Jio family plan, जियो पोस्टपेड प्लान, जियो फैमिली प्लान प्रीपेड, जिओ फैमिली प्लान, जियो पोस्टपेड प्लस, जियो फाइबर पोस्टपेड प्लान, जियो पोस्टपेड रिचार्ज, और जियो फैमिली प्लान बेनिफिट्स के बारे में जानें।
आज एक घर में जितने फैमिली मेंबर्स है उतने ही मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया जाता है। परिवार के सब मेंबर भी अपने जिओ प्रीपेड नंबर का अलग-अलग रिचार्ज करते है। ऐसा करने से पूरे परिवार को जिओ का रिचार्ज करना मंहगा पड़ता है। रिचार्ज पर सेविंग करने के लिए अपने जिओ प्रीपेड को पोस्टपेड में बदल लेना चाहिए।
अगर आपके फैमिली में सभी लोग फोन रखते है तो जिओ पोस्टपेड सबसे बढ़िया ऑप्शन है। रिलायंस कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए जिओ छप्पर फाड़ ऑफर लांच कर रखे है जो पूरी फैमिली के लिए बेस्ट प्लान हो सकते है। लोग इन प्लान्स को जिओ फैमिली प्लान (jio family plan) के नाम से जानते हैं।
जिओ फैमिली प्लान फायदे क्या है?
जिओ प्रीपेड को जिओ पोस्टपेड फैमिली प्लान में बदलकर कम से कम 3 से 4 फैमिली मेंबर्स को एक प्लान में जोड़कर डेटा, ओटीटी मनोरंजन अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेटा रोल ओवर जैसी सुविधाओं का आनंद उठा सकते हैं।
जिओ फैमिली प्लान में पूरे परिवार के लिए एक ही बिल का बनेगा और महीने के अंत में जो बिल बना है उसका भुगतान करना पड़ता है। जिओ फैमिली प्लान में प्रत्येक मेंबर को जितना डेटा चाहिए उतना ही उसके नंबर पर ट्रांसफर कर सकते हैं। इससे माता-पिता अपने बच्चों की ऑनलाइन एक्टिविटी पर पूरा कंट्रोल कर सकते हैं।
जिओ फैमिली प्लान के अंतर्गत एकल बिल और एकल भुगतान (one bill one payment) के साथ पूरा परिवार मिलकर एक रिचार्ज से अतिरिक्त बचत भी कर सकता है और जिओ कंपनी की सेवाओं का फायदा भी उठाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Jio के लेटेस्ट रिचार्ज प्लान लिस्ट, देखें क्या है ख़ास
जिओ का फैमिली प्लान क्या है?
जिओ कंपनी ने प्रीपेड और पोस्टपेड पैक लांच किए हुए हैं। जो प्लान पहले जिओ फैमिली प्लान के नाम से था। अब वह Jio+ फैमिली प्लान के नाम से जिओ की ऑफिसियल वेबसाइट पर मौजूद है। Jio+ प्लान में 3 मोबाइल यूजर्स को एक पोस्टपेड फैमिली प्लान में जोड़ दिया जाता है जिसका बिलिंग cycle के बाद एक ही बिल बनता है। Jio+ में Netflix और Amazon Prime सब्सक्रिप्शन साथ में मिल जाता है जो जिओ के अन्य प्लान में नहीं मिलता।
फैमिली प्लान | सिम कार्ड्स | डेटा |
399 रुपये | 3 सिम कार्ड | 75 जीबी |
699 रुपये | 3 सिम कार्ड | 100 जीबी |
Jio family plan 399 details in Hindi
अगर आपके फैमिली में 3 मेंबर है तो 399 रुपये वाला जिओ फैमिली प्लान ले सकते है। इस फैमिली प्लान में मेन यूजर के साथ 2 अतिरिक्त sim नंबर को जोड़ा जा सकता है। जिओ कंपनी की ओर से इस family प्लान में 75 GB हाई स्पीड डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन दिए जाते है। इसके अतिरिक्त इस प्लान में JioTV, Cinema, Jio Cloud ऐप का सब्सक्रिप्शन शामिल है। इस प्लान की वैलिडिटी बिलिंग cycle निर्भर करती है।
यह भी पढ़ें: Jio, Airtel, Vi मोबाइल नंबर कैसे निकाले
Jio family plan 699 details in Hindi
जिओ के इस फैमिली प्लान में टोटल 3 सिम कार्ड (sim card) और 100 GB हाई स्पीड डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 मैसेज प्रतिदिन के लिए मिलते हैं। अगर आपके फैमिली में 3 मेंबर हैं तो 699 रुपये वाला jio family pack ले सकते है। इस प्लान में प्रत्येक सिम में 5GB डेटा अतिरिक्त मिलेगा।
इसके अलावा, जियो टीवी, जिओ सिक्योरिटी, जिओ क्लाउड सब्सक्रिप्शन के साथ Netflix और Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन (subscription) भी फ्री में दिया जा रहा है। बिलिंग cycle इस प्लान की वैलिडिटी निर्भर करती है। जिओ द्वारा ऐड ऑन फॅमिली सिम के लिए 99 रुपये प्रतिमाह चार्ज किए जाएंगे।
जियो प्रीपेड और पोस्टपेड में क्या अंतर है?
#जियो प्रीपेड का उपयोग करने के लिए पहले रिचार्ज करना पड़ता है।
#जियो पोस्टपेड प्लान में सेवाओं का उपयोग करने के बाद बिल की due date पर भुगतान करना पड़ता है।
#जियो प्रीपेड प्लान में रिचार्ज राशि का पहले ही पता चल जाता है।
#जियो पोस्टपेड प्लान के लिए बिल बनने के बाद भुगतान राशि का पता चल जाता है।
#जियो प्रीपेड प्लान को महीने के बीच में ही प्लान को बदला जा सकता है।
#जियो पोस्टपेड प्लान को बदलने के लिए पिछले महीने के बिल का भुगतान करना जरुरी है।
#जियो प्रीपेड प्लान में हाई स्पीड डेटा खत्म होने पर इंटरनेट की स्पीड कम हो जाता है।
#जियो पोस्टपेड प्लान में पूरे महीने हाई स्पीड डेटा लिमिट समाप्त होने पर अतिरिक्त चार्ज देना होता है।
#जियो प्रीपेड प्लान में जो डेटा मिलता है वह उसी महीने खत्म हो जाता है।
#जियो पोस्टपेड प्लान में डेटा रोलओवर की सुविधा मिलती है यानि डेटा बचने पर अगले महीने जुड़ जाता है।
नोट: रिलायंस जिओ की तरफ से कुछ पोस्टपेड फैमिली प्लान ऐसे भी है जो सिंगल यूजर के लिए बनाया गया है। इन जिओ प्लान में अनलिमिटेड हाई स्पीड डेटा मिलता है।