जिओ के 5g रिचार्ज प्लान्स, ऑफर्स देखें | Jio 5g recharge plans list 2022

देशभर के लाखों मोबाइल यूजर्स 5g के लांच होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। 5g लांच करने में टेलिकॉम क्षेत्र की top कंपनियां जिओ और एयरटेल की ओर से पहल की गई है। रिलायंस जिओ ने दशहरा के दिन 4 अक्टूबर को अपनी 5g service लांच करने की शुरुआत कर दी है। 

रिलायंस जिओ द्वारा 5g लांच करने के बाद अपने पुराने रिचार्ज प्लान्स में बदलाव किए जा रहे है। हो सकता है कि रिलायंस जिओ कुछ रिचार्ज प्लान को बंद करके उनकी जगह पर latest 5g plus रिचार्ज प्लान शुरु कर सकता है।

रिलायंस जिओ के 5g recharge plan list में 30 दिनों से लेकर 365 दिनों की validity वाले प्लान लांच हो सकते है। Reliance jio के 5g plus को यूज करने के लिए जिओ का पुराना नंबर बदलने की जरुरत नहीं है। Jio 5g लेने के लिए आपके पास 5g इनेबल मोबाइल सेट और आपके एरिया में 5g network की सुविधा होनी चाहिए।

रिलायंस जिओ 5g वेलकम ऑफर

रिलायंस जिओ की ओर से देश के 4 शहरों दिल्ली, वाराणसी, कोलकाता और मुंबई में 5g service बीटा वर्जन में लांच किया गया है। इन शहरों में रहने वाले जिओ यूजर्स 5g welcome offer का फायदा उठा सकते है। जिओ देश के बाकी हिस्सों में दिसम्बर 2023 तक 5g service दे सकता है।

जिओ 5g welcome offer में 1 gbps तक हाई फाई स्पीड और अनलिमिटेड 5g डाटा मिलेगा। 5g लेने वाले यूजर्स HD quality movie को कुछ ही मिनटों में download कर सकते है। 5g अनलिमिटेड डाटा के साथ साथ जिओ ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल सकता है।


यह भी पढ़ें:- जिओ छप्पर फाड़ ऑफर, पूरी फैमिली के लिए बेस्ट प्लान

जिओ के 5g रिचार्ज प्लान्स लिस्ट 2022

Jio 1.5gb per day plan

जिओ प्राइसवैलिडिटीबेनेफिट्स
239 रुपये28 दिन1.5 जीबी/दिन
259 रुपये30 दिन1.5 जीबी/दिन
479 रुपये56 दिन1.5 जीबी/दिन
583 रुपये56 दिन1.5 जीबी/दिन
666 रुपये84 दिन1.5 जीबी/दिन
783 रुपये84 दिन1.5 जीबी/दिन
2545 रुपये336 दिन1.5 जीबी/दिन

Jio 2gb per day plan

जिओ प्राइसवैलिडिटीबेनेफिट्स
249 रुपये23 दिन2 जीबी/दिन
299 रुपये28 दिन2 जीबी/दिन
499 रुपये28 दिन2 जीबी/दिन
533 रुपये56 दिन2 जीबी/दिन
719 रुपये84 दिन2 जीबी/दिन
750 रुपये90 दिन2 जीबी/दिन
799 रुपये56 दिन2 जीबी/दिन
1066 रुपये84 दिन2 जीबी/दिन
2879 रुपये365 दिन2 जीबी/दिन

Jio 3gb per day plan

जिओ प्राइसवैलिडिटीबेनेफिट्स
419 रुपये28 दिन3 जीबी/दिन
601 रुपये28 दिन3 जीबी/दिन
1199 रुपये84 दिन3 जीबी/दिन
4199 रुपये365 दिन3 जीबी/दिन

यह भी पढ़ें:- किसी भी Mobile Number की Call History Kaise Nikale मिनटों में

जियो true 5g के कस्टमर जिन्हें जियो वेलकम ऑफर (jio welcome offer) के लिए आमंत्रित किया गया है, वे 1 जीबीपीएस तक की गति के साथ असीमित 5जी डेटा का आनंद ले सकते हैं।

जिओ 5g plan तभी काम करेगा जब Jio कस्टमर के प्रीपेड और पोस्टपेड नंबर पर 239 रुपये या उससे अधिक वाले jio के plan activate होगें। 


नोट: जिओ 5g प्लान एक्टिवेट करने से पहले जिओ केयर से कन्फर्म करें।

Share This: