Jio 3gb per day plan: जिओ ने अपने यूज़र्स के लिए हर रोज 3gb डाटा देने वाले धांसू प्लान पेश किए है। जियो 3 जीबी बेस्ट रिचार्ज प्लान, जियो 3 जीबी प्रतिदिन प्लान और जियो लेटेस्ट रिचार्ज प्लान के बारे में देखें।
अगर आप जिओ के यूज़र है तो आप इन प्लान्स में 3gb पर डे डाटा के अलावा अलग से कई ऐप का सब्सक्रिप्शन भी पा सकते है। जिओ के ये प्रीपेड प्लान इस प्रकार से है।
Jio 3gb per day plan
प्राइस | वैलिडिटी | डेली डाटा |
419 रुपये | 28 दिन | 3gb per day |
601 रुपये | 28 दिन | 3gb per day |
1199 रुपये | 84 दिन | 3gb per day |
4199 रुपये | 365 दिन | 3gb per day |
यह भी पढ़ें:- जिओ रिचार्ज पर कैसे पाएं कैशबैक ऑफर्स
जिओ 3जीबी प्रतिदिन 28 दिन के लिए प्लान
जिओ का यह शुरुआती प्लान है। जिओ की ओर से इस प्लान में प्रतिदिन 3gb हाई स्पीड डाटा मिलता है। 3gb per day के हिसाब से टोटल 84gb डाटा मिल रहा है।
इस प्लान में किसी भी नेटवर्क अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 मैसेज डेली मिलते हैं। इतना ही नहीं, जिओ टीवी, जिओ सिनेमा, जिओ सिक्योरिटी, और जिओ क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिल रहा है।
कंपनी इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की दे रही है। इस प्लान की कीमत 419 रुपये है।
यह भी पढ़ें:- रोज़ाना 2gb डेटा पाएं जिओ के इन धांसू प्लान में
जिओ 3जीबी प्रतिदिन 28 दिन के लिए प्लान
जिओ की ओर से इस प्लान में 3gb हाई स्पीड डाटा रोजाना मिल रहा है और 6gb हाई स्पीड डाटा अतिरिक्त भी मिलेगा। इस प्लान में टोटल 90 जीबी हाई स्पीड डाटा मिलेगा।
किसी भी नेटवर्क पर बात करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 मैसेज भी मिलते है। जिओ टीवी, जिओ सिनेमा, जिओ सिक्योरिटी, और जिओ क्लाउड के अलावा कंपनी डिजनी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी 12 महीने के लिए फ्री दे रही है।
इस प्लान की वैधता 28 दिन की रखी गई है और इस प्लान को 601 रुपये से रिचार्ज करवाना पड़ता है।
यह भी पढ़ें:- Jio इंटरनेट स्पीड कम होने पर ऐसे करें डेटा बूस्ट
जिओ 3जीबी प्रतिदिन 84 दिन के लिए प्लान
जिओ की ओर से इस प्लान में 3gb हाई स्पीड डाटा प्रतिदिन 84 दिन के लिए मिल रहा है। 3gb per day के हिसाब से टोटल 252 जीबी हाई स्पीड डाटा मिलेगा।
इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 मैसेज रोजाना भेज सकते है। इतना ही नहीं, जिओ टीवी, जिओ सिनेमा, जिओ सिक्योरिटी, और जिओ क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिल रहा है।
कंपनी ने इस प्लान की कीमत 1199 रुपये रखी गई है। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की दी गई है।
यह भी पढ़ें:- Jio के लेटेस्ट रिचार्ज प्लान लिस्ट, देखें क्या है ख़ास
जिओ 3जीबी प्रतिदिन 365 दिन के लिए प्लान
जिओ की ओर से इस प्लान में हर रोज 3gb हाई स्पीड डाटा मिलता है। 3gb per day के हिसाब से इस प्लान में टोटल 1095 जीबी हाई स्पीड डाटा मिलने वाला है।
इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 मैसेज रोजाना मिलते हैं। इसके अलावा, जिओ टीवी, जिओ सिनेमा, जिओ सिक्योरिटी, और जिओ क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिल रहा है।
कंपनी ने इस प्लान की कीमत 4199 रुपये रखी गई है। इस प्लान की वैधता 365 दिन की है।