क्रेडिटबी लोन कैसे करें अप्लाई । Instant personal loan online app Kreditbee

अगर आपको पैसे की बहुत जरूरत है और जल्दी पैसा लेना चाहते हैं तो इसके लिए Kredit Bee personal loan app से लोन लेना चाहिए। 15 मिनट में Kredit Bee आपकी एलिजिबिलिटी चेक कर देती है। लेकिन क्या आप जानते है कि Kredit Bee loan details क्या है?

KreditBee, Finnovation Tech Solutions Pvt. Ltd. की instant personal loan app है। इस एप्लीकेशन से मोबाइल फ़ोन से ऑनलाइन आवेदन करके ₹1000 से ₹200000 तक का लोन मिल सकता है।

KreditBee loan app के माध्यम से लोन लेने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसकी सारी process online करनी पड़ती है जिसके कारण personal loan instant मिल जाता है।

KreditBee loan कैसे अप्लाई करें, इसके लिए क्या एलिजिबिलिटी है, कैसे केवाईसी करें, कैसे अकाउंट में ट्रांसफर करें? इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

KreditBee Review

  • 100% Online process
  • Fast approval
  • Immediate bank transfer
  • Loan amount from ₹1000 to ₹200000
  • Loan Tenure 62 days to 15 months

Kredit Bee eligibility क्या है?

  • उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए।
  • पैन कार्ड और आधार कार्ड होना चाहिए। 
  • OTP वेरीफाई करने के लिए एक्टिव मोबाइल नंबर होना चाहिए। 
  • पैसे ट्रांसफर करने के लिए बैंक अकाउंट होना चाहिए। 
  • सैलरी लोन के लिए फॉर्म 16 और सैलरी स्लिप होनी चाहिए।

Kredit Bee loan details कौन से लोन ले सकते हैं?

Flexi Personal loan: फ्लेक्सी पर्सनल लोन एक तरह का पर्सनल लोन ही होता है जो ₹1000 से लेकर ₹10000 तक का पास किया जाता है। 

अगर आपको emergency fund की जरूरत है तो आप KreditBee से फ्लेक्सी पर्सनल लोन ले सकते हैं जिससे आप अपने बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते हैं।

Personal loan for salaried: यह लोन नौकरी वालों के लिए है। अगर आप नौकरी करते हैं तो KreditBee से अपनी सैलरी के ऊपर पर्सनल लोन ले सकते हैं।

यह लोन अधिकतम ₹200000 तक दिया जाता है। इसके लिए, आपको पैन कार्ड, आधार कार्ड के साथ Form-16 और salary slip भी अपलोड करनी पड़ेगी।

Online Purchase Loan: जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि यह लोन ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए दिया जाता है। अगर आपको ऑनलाइन शॉपिंग करनी है तो KreditBee से purchase loan ले सकते हैं। 

KreditBee आपको फ्लिपकार्ट, अमेजॉन, मिंत्रा, मेकमाईट्रिप, नायिका, क्लियरट्रिप से शॉपिंग करने के लिए e-voucher प्रदान करती है। KreditBee e-voucher से पेमेंट करके ऑनलाइन परचेज कर सकते हैं।

Kredit Bee loan Online कैसे अप्लाई करें?

Kredit Bee लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले play store से Kredit Bee app को डाउनलोड करना होगा। उसके बाद, नीचे बताए गए स्टेप को follow करना चाहिए।

स्टेप – 1

आपको सबसे पहले भाषा का चुनाव करने के लिए कहा जाएगा जिस भाषा में Kredit Bee app पर लोन अप्लाई करना है उस भाषा का चुनाव करें। 

स्टेप – 2

Kredit Bee app पर अवेलेबल डिफरेंट टाइप के लोन की डिटेल दी गई है जिसके लिए 100% online process, instant approval, bank transfer के बारे में बताया गया है। शुरू करने के लिए get started पर क्लिक करें।

स्टेप – 3

Kredit Bee पर लॉगइन करने के लिए बोला जाएगा। फेसबुक, गूगल और मोबाइल नंबर से login कर सकते हैं। मोबाइल से लॉगिन करने के लिए मोबाइल नंबर डालकर continue पर क्लिक करें। उसके बाद, मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, OTP वेरीफाई करने के बाद submit पर क्लिक करें।

स्टेप – 4

अब आपसे Kredit Bee loan की permission स्वीकार करने के लिए कहा जाएगा कि आप Kredit Bee को यूज करने के लिए सहमत हैं। अगर आप सहमत हैं तो I Agree पर क्लिक करें।

स्टेप – 5

Kredit Bee loan के lending partner की डिटेल दिखाई जाएगी। इनको चेक करके continue पर क्लिक करें।

स्टेप – 6

अब आपसे ईमेल आईडी वेरीफाई करने के लिए बोला जाएगा। ईमेल आईडी डाल कर continue बटन पर क्लिक करें।

स्टेप – 7

अब आपको बताया जाएगा कि आपको Kredit Bee credit limit emi पर मिलेगी, लेकिन उसके लिए pan card जरूरी है। अप्रूवल देने के लिए get instant approval पर क्लिक करें।

स्टेप – 8

इस स्टेप में पैन कार्ड में जो भी आपका नाम है वह टाइप करना है, date of birth, gender, area pin code, income की डिटेल डालकर next पर क्लिक करें।

स्टेप – 9

अब तक आपने जितनी डिटेल भरी है उसको चेक करने के लिए कहा जाएगा। अगर सही है तो अपनी सहमति देने के लिए चेक करके submit पर क्लिक करें। 

स्टेप – 10

अब आपको स्क्रीन पर congratulation का मैसेज दिखाई देगा और बताया जाएगा कि आपको ₹1000 से ₹200000 तक का लोन मिल सकता है उसके बाद continue पर क्लिक करें।

स्टेप – 11

केवाईसी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा। इसमें आधार कार्ड या पासपोर्ट, पैन कार्ड और करंट सेल्फी अपलोड करनी होगी। आधार कार्ड को आप aadhar वेबसाइट से भी वेरीफाई करा सकते हैं।

स्टेप – 12

इस आखरी स्टेप में, आपको पैन कार्ड के ऊपर लोन मिलेगा या नहीं, इसकी जांच की जाएगी। अगर आपका Kredit Bee loan approval होता है तो लोन की पूरी डिटेल दिखाई जाएगी।

यह भी पढ़े:- क्रेडिटबी क्रेडिट कार्ड कैसे बनवायें

Kredit Bee loan interest rate क्या है?

वार्षिक इंटरेस्ट रेट 0% से 29.95%
मंथली इंटरेस्ट रेट 0% से 2.49%
प्रोसेसिंग फीस 0% से 3%
लेट फीस 
सर्विस चार्ज ₹20 से ₹350 

Kredit Bee कस्टमर केयर नंबर

यदि आपको KreditBee से लोन के बारे में कोई शिकायत या समस्या है तो नीचे दिए गए KreditBee contact number पर संपर्क कर सकते हैं।

KreditBee contact number – 080-44292200

KreditBee email ID – help@kreditbee.in

निष्कर्ष

कोई भी लोन देने वाली कंपनी ब्याज के अलावा प्रोसेस फीस, लेट फीस, सर्विस चार्ज वसूल करती है जो कम या ज्यादा हो सकता है। अगर आपको KreditBee interest rate सही लगता है तभी आपको लोन लेना चाहिए।

Kredit Bee loan पूरा करने के बाद, अगर आपको दोबारा लोन की जरूरत हो तो Kredit Bee से लोन आसानी से मिल सकता है। इसलिए लोन की क़िस्त पूरी ईमानदारी से भरनी चाहिए।

अपने सुझाव देने के लिए contact कर सकते हैं। आपके सुझाव हमारे लिए बहुत कीमती है।

Share This:
Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using ads blocker. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
100% Free SEO Tools - Tool Kits PRO