IDFC फर्स्‍ट बैंक में घर बैठे ऑनलाइन खाता कैसे खोलें | IDFC first bank debit card offers

आईडीएफसी (IDFC) फर्स्ट बैंक दूसरे बैंक की तुलना में बेहतर ब्याज रेट, डेबिट कार्ड ऑफर, क्रेडिट कार्ड ऑफर, कई लोन ऑफर (loan offer) की पेशकश करता है। लेकिन हम बात करेंगे IDFC first bank debit card offers के बारे में जिनका आप फायदा उठा सकते हैं।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में सेविंग अकाउंट (saving account) खोलना बहुत ही आसान हो गया है। बैंक अकाउंट खोलने का यह तरीका पूरी तरह से पेपरलेस है। आप घर बैठे ऑनलाइन बैंक खाता (online bank khata) खोल सकते है। इसके लिए आपको बैंक के ब्रांच ऑफिस में नहीं जाना पड़ेगा। 

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की तरफ से सेविंग खाता खोलते समय दो प्रकार के डेबिट कार्ड्स (debit cards) जारी किए जाते है। एक विजा सिगनेचर कार्ड (visa signature card) और दूसरा क्लासिक डेबिट कार्ड (classic debit card)। बैंक की ओर से सेविंग अकाउंट पर सबसे ज्यादा ब्याज रेट (interest rate) दिया जाता है।

लेकिन दोनों कार्ड के अपने फायदे है। खाता खोलते समय कस्टमर को कार्ड का चुनाव करना पड़ता है उसको कौन सा कार्ड चाहिए। आइये जानते है कि यदि आपका आईडीएफसी (IDFC) फर्स्ट बैंक में नहीं है तो आप online IDFC bank account कैसे ओपन कर सकते है।

यह भी पढ़ें:- एसबीआई खाते में बैलेंस कैसे कैसे चेक करें

आईडीएफसी विजा सिगनेचर कार्ड के क्या है फायदे

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में विजा सिगनेचर कार्ड (visa signature card) के साथ खाता खोलने पर निम्न प्रकार के फायदे मिलते हैं। लेकिन इस खाते में ₹25000 का एवरेज मंथली बैलेंस रखना अनिवार्य है।

खाता खोलने के 30 दिनों के अंदर जो ट्रांजैक्शन होती है उसी पर गिफ्ट वाउचर मिलता है। गिफ्ट वाउचर कोड रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर 30 दिनों के अंदर भेज दिया जाता है।

  • खाता सक्सेसफुली खोलने पर ₹250 का गिफ्ट वाउचर बैंक की ओर से दिया जाता है। 
  • कम से कम ₹1000 के बिल की पेमेंट मोबाइल ऐप और नेट बैंकिंग से करने पर ₹500 का गिफ्ट वाउचर मिलता है। 
  • (Beneficiary) बेनेफिशरी ऐड करके कम से कम ₹2000 फंड ट्रांसफर करने पर ₹500 का गिफ्ट वाउचर मिलता है। 
  • एफडी या आरडी करने पर ₹250 का गिफ्ट वाउचर मिलता है।
  • डेबिट कार्ड से पहली बार ₹1000 का UPI ट्रांजैक्शन करने पर ₹250 का गिफ्ट वाउचर मिलता है।
  • जब आप अपने आईडीएफसी बैंक के visa signature card से 20 हजार या उससे अधिक का खर्च करते है तो ₹1000 का गिफ्ट वाउचर बैंक की तरफ से मिलता है।
  • फ्री अनलिमिटेड ATM से कैश विथड्रावल की सुविधा मिलती है।
  • रोज 2 लाख की कैश निकासी और 6 लाख की परचेस लिमिट की सुविधा मिलती है।
  • बैंक द्वारा विजा सिगनेचर कार्ड पर 35 लाख का दुर्घटना बीमा दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:- LIC धन रेखा पाॅलिसी जानें योजना से जुड़ी बड़ी बातें

आईडीएफसी विजा क्लासिक कार्ड के क्या है फायदे

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में विजा क्लासिक कार्ड (visa classic card) के साथ saving account खोलने पर भी कई प्रकार के फायदे मिलते हैं। इस खाते में ₹10000 का एवरेज मंथली बैलेंस रखना जरुरी है। विजा क्लासिक कार्ड से ट्रांजेक्शन करने पर भी गिफ्ट वाउचर मिलता है।

  • बैंक की ओर से सक्सेसफुली खाता खोलने पर ₹250 का गिफ्ट वाउचर दिया जाता है। 
  • मोबाइल ऐप और नेट बैंकिंग से कम से कम ₹1000 के बिल की पेमेंट करने पर ₹500 का गिफ्ट वाउचर मिलता है। 
  • बेनेफिशरी ऐड करके कम से कम ₹2000 ट्रांसफर करने पर बैंक द्वारा ₹500 का गिफ्ट वाउचर दिया जाता है। 
  • क्लासिक कार्ड खाते से एफडी/आरडी करने पर ₹250 का गिफ्ट वाउचर मिलता है।
  • क्लासिक डेबिट कार्ड से फर्स्ट टाइम ₹1000 का UPI ट्रांजैक्शन करने पर ₹250 का वाउचर मिलता है।
  • आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में 5 फ्री एटीएम ट्रांजेक्शन और दूसरे बैंकों के एटीएम में 5 फ्री ट्रांजेक्शन मिलते है।
  • 1 लाख की प्रतिदिन कैश निकासी और डेढ़ लाख की परचेस लिमिट की सुविधा मिलती है।
  • बैंक द्वारा क्लासिक डेबिट कार्ड पर 2 लाख का दुर्घटना बीमा मिलता है।

यह भी पढ़ें:- पीएफ अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें

आईडीएफसी बैंक में ऑनलाइन कैसे खोले खाता?

  • सबसे पहले आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.idfcfirstbank.com/ पर विजिट करना होगा। 
  • ओपन न्यू अकाउंट (open account now) पर क्लिक करें। 
  • अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डाल कर नेक्स्ट पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर आधार कार्ड डालकर वेरीफाई करना होगा। 
  • इतना ही नहीं, सभी प्रकार की जानकारी की डिटेल भी पूछी जाएगी।
  • एवरेज मंथली बैलेंस की राशि ट्रांसफर करनी होगी।
  • यदि आपने जीरो बैलेंस अकाउंट का चुनाव किया है तो पैसे जमा कराने की आवश्यकता नहीं है।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक खाता की कैसे करें केवाईसी?

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में खाता खोलने के लिए आपको कहीं ओर जाने की आवश्यकता नहीं है। आप घर बैठे ही ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक video kyc करने के लिए सुविधा प्रदान करता है। इससे आप अपने खाते की केवाईसी आसानी से कर सकते हैं। RBI बैंक भी ऑनलाइन खाता खोलते समय वीडियो केवाईसी की परमिशन दे चुका है।

आईडीएफसी खाते पर कितना मिलता है ब्याज?

अलग-अलग बैंकों में ब्याज की दरें अलग-अलग रहती है। कोई बैंक कम ब्याज देता है और दूसरा बैंक ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अधिक interest rate को पेश करता है।

लेकिन आईडीएफसी बैंक के सेविंग अकाउंट पर 5% तक का ब्याज मिलता है। इतना ही नहीं, कई बैंकों की तुलना में अपने ग्राहकों को अनेक फायदे भी दे रहा है।

लेकिन आईडीएफसी बैंक के सेविंग अकाउंट पर 5% तक का ब्याज मिलता है। इतना ही नहीं, कई बैंकों की तुलना में अपने ग्राहकों को अनेक फायदे भी दे रहा है।

Balance AmountIDFC interest rate
1 लाख तक 4.00%
1 लाख 1 से 10 लाख तक4.50%
10 लाख 1 से 2 करोड़ तक 5.00%
2 करोड़ 1 से 10 करोड़ तक4.00%
10 करोड़ 1 से 100 करोड़ तक3.50%
100 करोड़ से अधिक 3.00%
Share This: