दैनिक जागरण ईपेपर पीडीएफ कैसे करें डाउनलोड | Dainik Jagran epaper PDF download

दैनिक जागरण हिन्दी न्यूज पेपर है जो प्रतिदिन जागरण प्रकाशन लिमिटेड द्वारा प्रकाशित किया जाता है। मोबाइल क्रांति आने से dainik jagran epaper pdf download करके व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया पर शेयर करना फैशन बन गया है।

आजादी के लिए, जब संघर्ष पूर्ण चरम पर था। उस समय श्री पूर्ण चंद्र गुप्ता ने 1942 में दैनिक जागरण पेपर की शुरुआत की थी। आज दैनिक जागरण के पेपर उत्तर भारत में सबसे अधिक पढ़ा जाने वाला समाचार पत्र है।

दैनिक जागरण एक नजर

शुरुआत1942
पेपर टाइपदैनिक प्रकाशित 
भाषाहिन्दी
ईमेलjagrancorp@jagran.com  
वेबसाइटजागरण डॉट कॉम
जागरण ईपेपरईपेपर डॉट जागरण डॉट कॉम
रजिस्टर्ड ऑफिसजागरण प्रकाशन लिमिटेड, जागरण बिल्डिंग, 2 सर्वोदय नगर, कानपुर – 208005

दैनिक जागरण जोश

यूपीएससी, एसएससी, बैंक पीओ, रेलवे और स्टेट लेवल की नौकरियों की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए जागरण जोश काफी महत्वपूर्ण है। 

क्योंकि जागरण जोश में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, टेक्नोलॉजी अर्थव्यवस्था, खेल जगत, पुरस्कार आदि से संबंधित करंट अफेयर के बारे में विस्तार से जानकारी मिलती है। 

इसके अलावा, प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को लेटेस्ट जॉब, शैक्षिक योग्यता, आवेदन फीस, और अप्लाई करने की लास्ट डेट का पता चल जाता है।

यह भी पढ़े:- टुडे दैनिक भास्कर पीडीएफ कैसे करें डाउनलोड

Dainik Jagran newspaper आज का

यदि आपको दैनिक जागरण पेपर पर राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, मनोरंजन, बिजनेस, लाइफस्टाइल, क्रिकेट और शिक्षा आदि के बारे में महत्वपूर्ण ख़बरों को पूरे मजे से पढ़ना है, तो आज का दैनिक जागरण अख़बार विभिन्न शहरों में प्रकाशित किया जा चुका है।

भारत के विभिन्न पॉपुलर शहरों की लिस्ट नीचे दी गई है जहां पर दैनिक जागरण अख़बार आज का पब्लिश हो चुका है। यदि आपको दैनिक जागरण अख़बार पढ़ना पसंद है, तो दैनिक जागरण के पेपर को पढ़ने के लिए अपने हॉकर से बुक करनी चाहिए।

दैनिक जागरण बिहार, दैनिक जागरण उत्तराखंड, दैनिक जागरण इटावा, दैनिक जागरण आगरा, दैनिक जागरण, बागपत, दैनिक जागरण हरदोई, दैनिक जागरण झाँसी, दैनिक जागरण इलाहाबाद, दैनिक जागरण कानपुर, दैनिक जागरण लखनऊ, दैनिक जागरण वाराणसी

दैनिक जागरण मुजफ्फरपुर, दैनिक जागरण जौनपुर, दैनिक जागरण रांची, दैनिक जागरण दिल्ली, दैनिक जागरण गाजीपुर, दैनिक जागरण जमशेदपुर, दैनिक जागरण लखनऊ, दैनिक जागरण हरियाणा, दैनिक जागरण मैनपुरी, दैनिक जागरण प्रतापगढ़

Dainik Jagran epaper पीडीएफ डाउनलोड

दैनिक हिंदी समाचार पत्र दैनिक जागरण देश और विदेश में घटित होने वाली न्यूनतम खबरों के बारे में जानकारी प्रदान करता है। मनोरंजन, बिजनेस, लाइफस्टाइल, क्रिकेट और शिक्षा के साथ-साथ आम मुद्दों के बारे में विस्तार से खबरों का प्रकाशन करता है। 

इसके अलावा, रोजगार सीकर के लिए dainik jagran job और career के बारे में समय-समय पर लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के साथ प्रकाशित करता है। जॉब और करियर के बारे सटीक जानकारी रोजगार ढूढ़ने वालों का दैनिक जागरण समाचार पत्र सही मार्ग प्रस्शत करता है।

दैनिक जागरण ईपेपर पीडीएफ डाउनलोड करने के बाद उसको अन्य लोगों के साथ भी शेयर कर सकते हैं। इसलिए, dainik jagran epaper का सब्सक्रिप्शन लेना चाहिए। इसी पेज पर dainik jagran epaper को पीडीएफ में डाउनलोड करने के बारे में बताया गया है।

यह भी पढ़े:- ईपेपर अमर उजाला पीडीएफ कैसे करें डाउनलोड

Dainik Jagran epaper सब्सक्रिप्शन का क्या फायदा है?

  • सब्सक्रिप्शन लेने के बाद दैनिक जागरण की खबरों को ऑनलाइन आसानी से पढ़ सकते हो। 
  • दैनिक जागरण pdf download करने के बाद जब भी आपका मन करें ऑफलाइन पढ़ सकते हो।
  • इतना ही नहीं दैनिक जागरण pdf को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हो। 
  • किसी भी खबर को बिना विज्ञापन के बेहतर तरीके से पढ़ सकते हो। 
  • पिछले 3 महीनों तक के दैनिक जागरण अखबार को चेक कर सकते हो। 
  • अपनी मनपसंद खबरों को बुकमार्क कर सकते हो।

Dainik Jagran epaper सब्सक्रिप्शन कैसे लें?

दैनिक जागरण ई-पेपर सब्सक्रिप्शन लेने के लिए epaper.jagran.com पर विजिट करें। अब आपको सब्सक्रिप्शन नाउ का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। उसके बाद दैनिक जागरण ई-पेपर के सब्सक्रिप्शन प्लान दिखाई देंगे। 

Online Dainik Jagran epaper पढ़ने के लिए मासिक और वार्षिक सब्सक्रिप्शन प्लान बनाए गए हैं। जो प्लान आपने खरीदना है उस पर क्लिक करें।

Dainik Jagran Plans

अब दैनिक जागरण ई-पेपर वेबसाइट पर अकाउंट बनाने के लिए अपने गूगल या फेसबुक अकाउंट से लॉगइन करना है। 

यह भी पढ़े:- कैसे करें हिंदुस्तान पेपर आज का पीडीऍफ़ डाउनलोड

Dainik Jagran Login
Dainik Jagran Login

अगली स्क्रीन में, शहर के नाम का चुनाव करें जहां के दैनिक जागरण को ऑनलाइन पढ़ना चाहते हो।

उसके बाद, आपको पेमेंट वाले पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा। क्रेडिट या डेबिट कार्ड, वॉलेट, पेटीएम वॉलेट, नेट बैंकिंग और यूपीआई के द्वारा दैनिक जागरण सब्सक्रिप्शन की पेमेंट कर सकते हो।

Dainik Jagran Payment
Dainik Jagran Payment

पेमेंट कन्फर्म होने के बाद आप दैनिक जागरण ई-पेपर को किसी भी डिवाइस पर आसानी से पढ़ सकते हो।

यह भी पढ़े:- ईपेपर बिजनेस स्टैंडर्ड पीडीएफ कैसे करें डाउनलोड

Dainik Jagran epaper pdf download कैसे करें

दैनिक जागरण आज की ताजा खबर पीडीऍफ़ में डाउनलोड करने के लिए दैनिक जागरण ई पेपर का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है। उसके बाद, आप Dainik Jagran epaper को पढ़ सकते है। दैनिक जागरण आज की ताजा खबर पढ़ने के साथ-साथ अपने दोस्तों को pdf download करके शेयर भी कर सकते है।

दैनिक जागरण के साथ पायें 5000+ गिफ़्ट फ्री

दैनिक जागरण ईपेपर के साथ gift पाने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा। यदि आपको दैनिक जागरण पेपर पढ़ने में मज़ा नहीं आ रहा है तो आप सब्सक्रिप्शन को किसी भी समय cancel कर सकते है। 

आपको दैनिक जागरण ईपेपर के साथ 5000 से अधिक मैगज़ीन्स और न्यूज पेपर ऑनलाइन पढ़ सकते है। आज का दैनिक जागरण के अलावा पिछले date wise जागरण edition को भी ऑनलाइन जितनी बार चाहे पढ़ सकते है।

यह भी पढ़े:- ईपेपर पंजाब केसरी पीडीएफ कैसे करें डाउनलोड

Share This:
Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using ads blocker. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock