आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर कैसे चेंज करे | Aadhar card me mobile number kaise change kare

Aadhar card me mobile number kaise change kare: आधार कार्ड के साथ बहुत सी सेवाएं जुड़ी हुई है। अगर आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नही है तो आप आधार कार्ड से जुड़ी ऑनलाइन सेवाओं का लाभ नहीं ले सकते है।

आधार कार्ड से संबंधित ऑनलाइन सेवाओं का फायदा लेने के लिए मोबाइल नंबर UIDAI के पास रजिस्टर्ड होना जरुरी है। UIDAI वेरिफिकेशन करने के लिए मोबाइल नंबर पर OTP भेजता है। अगर आपका wrong mobile number यूआईडीएआई डाटाबेस में रजिस्टर्ड है तो OTP नहीं आएगा।

अगर आपका aadhar card में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर खो गया है या किसी अन्य कारण से aadhar में link mobile number बदलना चाहते है तो नीचे बताए गए तरीके को follow करना होगा।

यह भी पढ़ें: कैलकुलेटर कैसे बंद करें स्टेप बाय स्टेप

Aadhar card me mobile number kaise change kare

1. सबसे पहले अपने नजदीकी aadhar एनरोलमेंट सेन्टर या आधार सेवा केन्द्र पर जाएं।
2. आधार कार्ड सेवा केन्द्र पर aadhar enrollment form मांगे।
3. एनरोलमेंट फॉर्म में पर्पस वाले कॉलम में मोबाइल नंबर लिखें।
4. उसके बाद form को सेवा केन्द्र अधिकारी के पास जमा करवा दें।
5. केन्द्र सेवा अधिकारी आपसे mobile number change करने के लिए शुल्क जमा करवाएगा।
6. बायोमेट्रिक मशीन में आपके fingerprint की verification कर दी जाएगी।
7. पूरी वेरिफिकेशन होने के बाद 12 से 48 घंटों में aadhar card में मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा।

Document: जब आप aadhar sewa केन्द्र पर जाएं तो कोई भी डॉक्यूमेंट साथ में ले जाने की जरुरत नहीं है। बस, आपके पास original aadhar card और OTP वेरिफिकेशन करने के लिए मोबाइल नंबर होना चाहिए।

यह भी पढ़ें: किसी भी मोबाइल नंबर की सही लोकेशन online जानें

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कितनी बार अपडेट कर सकते है?

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने की कोई सीमा नहीं है। आधार में आप जितनी बार चाहे मोबाइल नंबर update कर सकते है। लेकिन हर बार कुछ शुल्क देना पड़ेगा।

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए क्या चाहिए?

जब आप UIDAI सेंटर पर आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट/ चेंज करवाते है तो original aadhar card होना चाहिए। इसके अलावा, मोबाइल नंबर चेंज करवाने के लिए शुल्क देना होगा।

क्या आधार कार्ड में मोबाइल न० ऑनलाइन चेंज कर सकते है?

नहीं, आप aadhar card में मोबाइल नंबर को online चेंज नहीं कर सकते है। इसके लिए, अपने नजदीकी aadhar sewa kender पर जाना होगा।

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कितने दिन में अपडेट होता है?

आधार कार्ड सेवा केन्द्र पर mobile number change करवाने पर 12 से 48 घंटों में aadhar card में मोबाइल नंबर अपडेट हो जाता है।

Share This: