Jio 2gb per day plan: 2GB डाटा चाहिए जिओ के 2 जीबी पर डे वाले बेस्ट रिचार्ज प्लान, 2 जीबी 28 दिन, 2 जीबी 56 दिन, 2 जीबी 84 दिन और 2 जीबी 365 दिन के साथ एक्स्ट्रा डाटा देने वाले रिचार्ज प्लान देखें।
टेलीकॉम कंपनी जिओ के पास अलग-अलग यूजर्स के लिए हर सेगमेंट के प्रीपेड प्लान मौजूद है। अधिकतर यूजर्स हर रोज 2gb per day वाले प्लान को पसंद करते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि यूट्यूब वीडियो देखने के लिए 2gb डाटा काफी हो जाता है।
अगर आप जियो यूजर है और डाटा के लिए 2gb per day plan खोज रहे है तो हम आपको बता रहे हैं कि जिओ की ओर से 2gb पर डे वाले कौन-से प्लान लांच कर रखे हैं। जो यूजर्स को काफी पसंद आते हैं।
Jio 2GB per day recharge plan
जिओ प्राइस | वैलिडिटी | बेनेफिट्स |
249 रुपये | 23 दिन | 2 जीबी/दिन |
299 रुपये | 28 दिन | 2 जीबी/दिन |
499 रुपये | 28 दिन | 2 जीबी/दिन |
533 रुपये | 56 दिन | 2 जीबी/दिन |
799 रुपये | 56 दिन | 2 जीबी/दिन |
719 रुपये | 84 दिन | 2 जीबी/दिन |
1066 रुपये | 84 दिन | 2 जीबी/दिन |
2879 रुपये | 365 दिन | 2 जीबी/दिन |
यह भी पढ़ें:- Jio, Airtel और Vi नंबर पोर्ट करना हुआ आसान
जिओ 2 जीबी पर डे प्लान (Jio 2gb per day plan 23 days)
जिओ 249 रुपये वाला प्लान:
जिओ के इस प्लान में प्रतिदिन 2gb हाई स्पीड इंटरनेट मिल रहा है। इस प्लान में टोटल 46gb हाई स्पीड डाटा मिलेगा। इसकी प्लान की वैलिडिटी 23 दिन और कीमत 249 रुपये है।
इस प्लान में प्रतिदिन 100 मैसेज और किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स भी मिलते है। इसके अलावा, जिओ टीवी, जिओ सिनेमा, जिओ सिक्योरिटी, और जिओ क्लाउड ऐप का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है।
जिओ 2 जीबी पर डे प्लान (Jio 2gb per day plan 28 days)
जिओ 299 रुपये वाला प्लान:
कंपनी की तरफ से इस प्लान में प्रतिदिन 2gb हाई स्पीड डाटा मिलता है। 28 दिन के लिए टोटल 56 gb हाई स्पीड डाटा मिलेगा। जिओ के इस प्लान को रिचार्ज करने के लिए 299 रुपये लगते है।
इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 मैसेज के अलावा जिओ टीवी, जिओ सिनेमा, जिओ सिक्योरिटी, और जिओ क्लाउड जैसे ऐप का मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिलता है।
जिओ 499 रुपये वाला प्लान:
जिओ के इस प्लान में रोजाना 2gb हाई स्पीड डाटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 मैसेज मिलते है। इस प्लान की कीमत 499 रुपये और 28 दिन की वैलिडिटी है।
इस प्लान में उपरोक्त के अलावा जिओ टीवी, जिओ सिनेमा, जिओ सिक्योरिटी, और जिओ क्लाउड के साथ-साथ 12 महीने के लिए Disney+ Hotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिलता है।
यह भी पढ़ें:- Jio इंटरनेट स्पीड कम होने पर ऐसे करें डेटा बूस्ट
जिओ 2 जीबी पर डे प्लान (Jio 2gb per day plan 56 days)
जिओ 533 रुपये वाला प्लान:
इस प्लान में कंपनी 2gb प्रतिदिन हाई स्पीड डाटा मिलता है। 2gb per day वाली इस प्लान में टोटल 112 gb हाई स्पीड डाटा मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की रहेगी। इस प्लान के लिए 533 रुपये खर्च करने होंगे।
इसके अलावा, जिओ टीवी, जिओ सिनेमा, जिओ सिक्योरिटी, और जिओ क्लाउड ऐप का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है। किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और ग्राहक प्रतिदिन 100 मैसेज भी भेज सकते है।
जिओ 799 रुपये वाला प्लान:
जिओ का 56 दिन के दूसरे प्लान में भी 2gb per day मिलता है। अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, प्रतिदिन 100 मैसेज और जिओ ऐप सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है।
इतना ही नहीं, इस प्लान में Disney+ Hotstar का 12 महीने के लिए मोबाइल सब्सक्रिप्शन अलग से मिलता है। इस प्लान को एक्टिवेट करने के लिए 799 रुपये से रिचार्ज करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें:- रोज 3gb डेटा पाएं जिओ के इन धांसू प्लान में
जिओ 2 जीबी पर डे प्लान (Jio 2gb per day plan 84 days)
जिओ 719 रुपये वाला प्लान:
जिओ के इस रिचार्ज प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 मैसेज के अलावा जिओ की ओर से हर रोज 2gb हाई स्पीड डाटा दिया जा रहा है। इस प्लान को एक्टिवेट करने के लिए 719 रुपये लगते है।
जिओ के इस प्लान में कुल मिलाकर 168gb डाटा मिलेगा। इतना ही नहीं, जिओ टीवी, जिओ सिनेमा, जिओ सिक्योरिटी, और जिओ क्लाउड सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिलता है। इस प्लान की वैधता 84 दिन की है।
जिओ 1066 रुपये वाला प्लान:
84 दिन के दूसरे प्लान में भी 2gb per day मिलता है। इस प्लान में 5gb हाई स्पीड डाटा अतिरिक्त भी मिलता है। किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, प्रतिदिन 100 मैसेज और जिओ ऐप का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
इतना ही नहीं, इस प्लान में Disney+ Hotstar का 12 महीने के लिए मोबाइल सब्सक्रिप्शन अलग से मिल रहा है। इस प्लान को एक्टिवेट करने के लिए 1066 रुपये खर्च करने पड़ते है।
यह भी पढ़ें:- जिओ रिचार्ज पर कैसे पाएं कैशबैक ऑफर्स
जिओ 2 जीबी पर डे प्लान (Jio 2gb per day plan 365 days)
जिओ 2879 रुपये वाला प्लान:
कंपनी की तरफ से इस प्लान में प्रतिदिन 2gb हाई स्पीड इंटरनेट मिलता है। अगर पूरे साल की बात करें तो इस प्लान में टोटल 730 gb डाटा मिलता है। इसकी वैलिडिटी 365 दिन और कीमत 2879 रुपये है।
Jiotv, Jio Cinema, Jio Security और Jio Cloud ऐप सब्सक्रिप्शन के साथ-साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और हर रोज 100 मैसेज भी भेजने के लिए मिलते है।
Jio 2gb per day वाले प्लान को काफी लोग पसंद करते हैं क्योंकि एक रिचार्ज से 12 महीने के लिए रिचार्ज की टेंशन ख़त्म हो जाती है। कंपनी के पास एक साल के लिए Jio 2gb per day data वाले दो ही प्लान मौजूद है।
People Also Ask:
जिओ का 2 महीने का रिचार्ज कितने का है?
जिओ की ओर से दो प्लान है जिनमें दो महीने (56 दिन) के लिए 2 जीबी डाटा रोजाना मिलता है। जिओ के इन प्लान की कीमत 533 रुपये और 799 रुपये है। लेकिन दोनों के बेनेफिट्स अलग-अलग है।
जिओ का 2GB के लिए बेस्ट ऑफर क्या है?
रोजाना 2GB डाटा लेने के लिए जिओ के पास 719 रुपये वाला प्रीपेड प्लान है। इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड वॉयस कालिंग, हर रोज 100 मैसेज और 2 जीबी डाटा प्रतिदिन मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है।
2GB डाटा फ्री कैसे मिलेगा?
2GB डाटा लेने के लिए जिओ इमरजेंसी डाटा को एक्टिवेट कर सकते है। जिओ इमरजेंसी डाटा को एक्टिवेट करने के लिए मायजिओ ऐप के टॉप लेफ्ट में मीनू पर जाएं। जिओ इमरजेंसी डाटा लोन पर क्लिक करके proceed पर क्लिक करें।
जिओ के किस प्लान में सबसे अधिक डाटा मिलता है?
जिओ के 2879 रुपये के प्लान में सबसे अधिक 730 डाटा मिल रहा है। इस प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, 100 मैसेज हर रोज और डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन 12 महीने के लिए मिलता है।
2GB डाटा में कितनी एमबी मिलती है?
डाटा को मापने के लिए सबसे छोटा इकाई KB है और इसके बाद MB आता है। आपको बता दें कि 1GB में 1024MB होता है। इस प्रकार 2GB में (2 x 1024) 2048 MB होता है।