जिओ रिचार्ज प्लान लिस्ट 2023: देखें क्या है ख़ास | Jio New Recharge Plan List

जियो रिचार्ज प्लान 2023 लिस्ट के शानदार न्यू रिचार्ज प्लान में विभिन्न टैरिफ, डेटा और वैधता के 14 दिन से 365 दिन के प्लान को चुनने के लिए कई विकल्प देता है। यूजर्स की आवश्यकताओं और बजट के अनुसार जिओ रिचार्ज पर विशेष छूट और ऑफर भी मिलता है।

रिलायंस अपने यूजर्स के लिए जियो रिचार्ज प्लान किफायती रेट पर पेश करता है। रिलायंस जिओ ने अपने prepaid recharge plan में काफी बदलाव करके telecom के क्षेत्र में जिओ लीडर बनकर उभरा है क्योंकि जियो के affordable plan होने के कारण अधिकतर लोग jio को ही लेना पसंद करते हैं।

जिओ के latest recharge plan रेट के हिसाब से काफी अफॉर्डेबल होने के कारण jio के प्रीपेड रिचार्ज प्लान हर प्रकार के यूजर के लिए फिट बैठते हैं। Jio new recharge plan list में से आप भी अपने लिए परफेक्ट रिचार्ज प्लान चुन सकते है। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद jio new recharge plan के बारे में पता चल जाएगा।

Jio New Recharge Plan List 2023

जिओ में 1GB डाटा कितने रुपए में मिलेगा?

जियो रिचार्ज प्लान 1GB पर डे

जिओ प्राइसवैलिडिटीडेटा
149 रुपये20 दिन1 जीबी/दिन
179 रुपये24 दिन1 जीबी/दिन
209 रुपये28 दिन1 जीबी/दिन

#1: Jio 149 plan details in Hindi

जिओ रिचार्ज प्लान लिस्ट के अनुसार 149 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में हर दिन किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, 1GB हाई स्पीड डेटा और 100 SMS भेजने के लिए मिलते है। इसके अतिरिक्त, JioTV, Jio Cinema, और Jio Cloud का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इसकी वैलिडिटी 20 दिन की है। इस प्लान में टोटल 20GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा।

#2: Jio 179 plan details in Hindi

जिओ रिचार्ज प्लान में से 179 रुपये के रिचार्ज करने पर रोजाना 1GB हाई स्पीड डेटा और 100 SMS मिलते है। इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग करने की सुविधा भी मिलता है। इसके अतिरिक्त, JioTV, Jio Cinema, और Jio Cloud का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इसमें 24 दिन की वैलिडिटी और टोटल 24GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा।

#3: Jio 209 plan details in Hindi

जिओ के इस प्लान में यूजर को 209 रुपये वाले recharge plan में हर दिन 1GB हाई स्पीड डेटा, 100 मैसेज और किसी भी नंबर पर फ्री में अनलिमिटेड कॉल कर सकते है। इस प्लान के साथ JioTV, Jio Cinema, और Jio Cloud ऐप का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इस प्लान की वैधता 28 दिन की रहेगी।

यह भी पढ़ें:- Jio, Airtel, Vi मोबाइल नंबर कैसे निकाले

जिओ में 1.5GB डाटा कितने रुपए में मिलेगा?

जियो रिचार्ज प्लान लिस्ट 1.5GB पर डे प्लान

जिओ प्राइसवैलिडिटीबेनेफिट्स
199 रुपये23 दिन1.5 जीबी/दिन
239 रुपये28 दिन1.5 जीबी/दिन
259 रुपये30 दिन1.5 जीबी/दिन
269 रुपये28 दिन1.5 जीबी/दिन
479 रुपये56 दिन1.5 जीबी/दिन
529 रुपये56 दिन1.5 जीबी/दिन
666 रुपये84 दिन1.5 जीबी/दिन
739 रुपये84 दिन1.5 जीबी/दिन
2545 रुपये336 दिन1.5 जीबी/दिन

#1: Jio 199 plan details in Hindi

जिओ यूजर अपने नंबर को 199 रुपये से रिचार्ज करने पर डेली 1.5 GB हाई स्पीड डेटा और 100 SMS per डे भेज सकते है। इतना ही नहीं, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कालिंग करने का फायदा भी मिलता है। जिओ ऐप जैसे- JioTV, Jio Cinema, और Jio Cloud ऐप का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इस प्लान में वैधता 23 दिन की रहेगी।

#2: Jio 239 plan details in Hindi

जिओ के नंबर पर 239 रुपये के रिचार्ज करने पर हर रोज 1.5 GB हाई स्पीड डेटा और 100 SMS डेली भेज सकते है। अपने जिओ नंबर से दूसरे नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की फ्री सुविधा भी मिलती है। JioTV, Jio Cinema, और Jio Cloud जैसे ऐप का सब्सक्रिप्शन भी पा सकते है। इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी।

#3: Jio 259 plan details in Hindi

जिओ के 259 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में 1 कैलेंडर मंथ यानी 30 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है। जिओ के इस प्लान में डेटा की बात करें तो रोज 1.5 GB हाई स्पीड डेटा और 100 SMS पर डे भेज सकते है। किसी अन्य नेटवर्क पर अनलिमिटेड बात करने की सुविधा भी मिलती है। JioTV, Jio Cinema, और Jio Cloud का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

#4: Jio 269 plan details in Hindi

इस प्लान से अपने जिओ नंबर को 269 रुपये के रिचार्ज करवाने पर हर रोज 1.5 GB हाई स्पीड डेटा और 100 SMS मिलते है। अपने नंबर से किसी भी अन्य नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की फैसिलिटी दी जाती है। इस प्लान में JioSaavn, JioTV, Jio Cinema, और Jio Cloud का एक्सेस भी मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की मिलेगी।

#5 Jio 479 plan details in Hindi

रिलायंस जिओ की ओर से 479 रुपये के रिचार्ज करने पर हर रोज 1.5 GB हाई स्पीड डेटा और 100 SMS पर डे 56 दिन के लिए मिलते है। जिओ नंबर से किसी अन्य नंबर पर फ्री में अनलिमिटेड कॉलिंग की फायदा भी मिल रहा है। दूसरे प्लान की तरह JioTV, Jio Cinema, और Jio Cloud का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

#6: Jio 529 plan details in Hindi

जिओ के इस प्लान को 529 रुपये से एक्टिवेट करने पर प्रतिदिन 1.5 GB हाई स्पीड डेटा, 100SMS और किसी अन्य नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल करने की आजादी मिलेगी। इस प्लान के रिचार्ज पर Jio Saavn Pro, JioTV, Jio Cinema, और Jio Cloud का एक्सेस दिया जा रहा है। इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की मिलेगी।

#7: Jio 666 plan details in Hindi

जिओ के इस 666 रुपये वाले पॉपुलर रिचार्ज प्लान में रोजाना 1.5 GB हाई स्पीड डेटा और 100 SMS पर डे मिलते है। इतना ही नहीं, किसी अन्य नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल करने की फैसिलिटी भी मिलती है। JioTV, Jio Cinema, और Jio Cloud का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। इस प्लान में 84 दिन में टोटल 126 GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा।

#8: Jio 739 plan details in Hindi

इस प्लान में जिओ कंपनी की तरफ से हर रोज 1.5 GB हाई स्पीड डेटा, 100 SMS per day और किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग करने की फैसिलिटी प्रदान की जाती है। इतना ही नहीं, इस प्लान में JioSaavn Pro, JioTV, Jio Cinema, और Jio Cloud  ऐप का मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। इस प्लान की वैधता 84 दिनों की मिलती है।

#9: Jio 2545 plan details in Hindi

अगर आप लम्बी अवधि के लिए रिचार्ज प्लान ढूंढ रहे है तो जिओ का 2545 रुपये वाला रिचार्ज प्लान परफेक्ट हो सकता है। इस प्लान में कंपनी की ओर से 336 दिन की वैलिडिटी तो मिलेगी। इस प्लान में रोजाना 1.5 GB हाई स्पीड डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS भी रोजाना मिल रहे है। JioTV, Jio Cinema, और Jio Cloud का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलेगा। इस प्लान में टोटल 504 GB data मिलेगा।

यह भी पढ़ें:- जिओ रिचार्ज पर कैसे पाएं कैशबैक ऑफर्स

जिओ में 2GB डाटा कितने रुपए में मिलेगा?

जियो रिचार्ज प्लान लिस्ट 2GB पर डे प्लान

जिओ प्राइसवैलिडिटीबेनेफिट्स
249 रुपये23 दिन2 जीबी/दिन
299 रुपये28 दिन2 जीबी/दिन
533 रुपये56 दिन2 जीबी/दिन
589 रुपये56 दिन2 जीबी/दिन
719 रुपये84 दिन2 जीबी/दिन
749 रुपये90 दिन2 जीबी/दिन
789 रुपये84 दिन2 जीबी/दिन

#1: Jio 249 plan details in Hindi

रिलायंस कंपनी की तरफ से अपने यूजर्स के लिए 249 रुपये के रिचार्ज प्लान में हर रोज 2 GB हाई स्पीड डेटा और 100 SMS पर डे के साथ-साथ किसी अन्य नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की फैसिलिटी भी मिल रही है। इस प्लान में JioTV, Jio Cinema, और Jio Cloud का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। इस प्लान की वैधता 23 दिन की रहेगी।

#2: Jio 299 plan details in Hindi

कंपनी की ओर से 299 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में हर रोज 2 GB हाई स्पीड डेटा और रोजाना ही 100 SMS आसानी से भेज सकते है। जिओ के इस प्लान में किसी दूसरे कंपनी के नंबर पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी की जा सकती है। कंपनी की ओर से इस प्लान की वैधता 28 दिन की रखी गई है। इस प्लान में JioTV और दूसरे ऐप का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

#3: Jio 533 plan details in Hindi

कंपनी अपने यूजर्स को 533 रुपये के रिचार्ज पर प्रतिदिन 2 GB हाई स्पीड डेटा 56 दिन की वैलिडिटी के साथ दे रही है। इस प्लान में 100 SMS पर डे और किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लुत्फ भी उठा सकते है। इसके अतिरिक्त, JioTV, Jio Cinema, और Jio Cloud जैसे ऐप का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस प्लान में टोटल 112 GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा।

#4: Jio 589 plan details in Hindi

जिओ की ओर से 589 रुपये के रिचार्ज पर 56 दिन की वैलिडिटी मिल रही है। इस प्लान में हर रोज 2GB हाई स्पीड डेटा और 100 SMS पर डे भी मिलते है। किसी दूसरे नेटवर्क पर फ्री में अनलिमिटेड कॉल करने की सुविधा भी मिल रही है। इस प्लान में JioSaavn Pro, JioTV, Jio Cinema, और Jio Cloud का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

#5: Jio 719 plan details in Hindi

रिलायंस कंपनी का यह 719 रुपये वाला पॉपुलर रिचार्ज प्लान है। इस प्लान में हर रोज 2 GB हाई स्पीड डेटा, 100SMS पर डे और अन्य नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है। इतना ही नहीं, JioTV, JioCinema, और JioCloud जैसे कई ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इस प्लान की वैधता 84 दिन रहेगी।

#6: Jio 749 plan details in Hindi

कंपनी की ओर 749 रुपये वाले रिचार्ज प्लान पूरे 90 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है। इस प्लान में 2GB दैनिक हाई स्पीड डेटा, 100 SMS per day और किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड बातचीत करने की सुविधा दी जा रही है। इतना ही नहीं, JioTV, JioCinema, और JioCloud जैसे कई ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

#7: Jio 789 plan details in Hindi

रिलायंस जिओ कंपनी की ओर से 789 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में हर रोज 2 GB हाई स्पीड डेटा और 100 SMS पर डे मिलते है। इसके अलावा, इस प्लान में किसी अन्य नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड कॉल और JioSaavn Pro, JioTV, Jio Cinema, और Jio Cloud का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। इस प्लान की वैधता 56 दिन की रहेगी।

यह भी पढ़ें:- जिओ छप्पर फाड़ ऑफर, पूरी फैमिली के लिए बेस्ट प्लान

जिओ में 2.5GB डाटा कितने रुपए में मिलेगा?

जियो रिचार्ज प्लान लिस्ट 2.5GB पर डे प्लान

जिओ प्राइसवैलिडिटीबेनेफिट्स
349 रुपये30 दिन2.5 जीबी/दिन
2999 रुपये365 दिन2.5 जीबी/दिन

#1: Jio 349 plan details in Hindi

जिओ के इस प्लान में आपको प्रतिदिन 2.5 GB हाई स्पीड डेटा, किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉल करने की आजादी और प्रतिदिन 100 मैसेज भेजने की सुविधा दी जाती है। इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों की मिलेगी। इसके अलावा, JioTV, JioCinema, और JioCloud ऐप के सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा।

#2: Jio 2999 plan details in Hindi

जिओ कंपनी की ओर से 2999 रुपये वाला अकेला रिचार्ज प्लान ऐसा खास प्लान है जिसमें 2.5 GB हाई स्पीड डेटा हर रोज मिलता है। इस प्लान में पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल करने का मजा ले सकते है। इतना ही नहीं, JioTV, JioCinema, और JioCloud जैसे कई ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इसमें टोटल 912.5 डेटा मिलेगा।

जिओ में 3GB डाटा कितने रुपए में मिलेगा?

जियो रिचार्ज प्लान लिस्ट 3GB पर डे प्लान

जिओ प्राइसवैलिडिटीबेनेफिट्स
219 रुपये14 दिन3 जीबी/दिन
399 रुपये28 दिन3 जीबी/दिन
999 रुपये84 दिन3 जीबी/दिन

#1: Jio 219 plan details in Hindi

रिलायंस जिओ कंपनी के 219 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में हर रोज 3 GB हाई स्पीड डेटा, 100 SMS per day और किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग करने की सुविधा दी जा रही है। इस प्लान की वैधता 14 दिनों की है। इतना ही नहीं, इसमें JioTV, JioCinema, और JioCloud मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। इस रिचार्ज प्लान के साथ 2GB एक्स्ट्रा डेटा मिल जाएगा।

#2: Jio 399 plan details in Hindi

इस प्लान के बारे में बात करें तो इसमें रिलायंस जिओ कंपनी की तरफ से 399 रुपये के रिचार्ज पर प्रतिदिन 3GB हाई स्पीड डेटा, 100 SMS per day और किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग करने की सुविधा दी जा रही है। इस प्लान की वैलिडिटी की 28 दिनों और जिओ ऐप का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा। इस रिचार्ज प्लान के साथ 6GB एक्स्ट्रा डेटा मिल जाएगा।

#3: Jio 999 plan details in Hindi

कंपनी की ओर से 999 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में रोजाना 3 GB हाई स्पीड डेटा, 100 SMS per day और किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। JioTV, JioCinema, JioCloud, JioSecurity सब्सक्रिप्शन भी फ्री दिया जाता है। जिओ की ओर से इसकी वैलिडिटी 84 दिन की रखी गई है। इस रिचार्ज प्लान के साथ 40GB एक्स्ट्रा डेटा मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें:- Jio, Airtel, BSNL, Vi नंबर की Call Forwarding कैसे हटाए

निष्कर्ष

रिलायंस जिओ (Jio) की ओर से विभिन्न प्रकार के प्रीपेड प्लान (prepaid plan) लांच कर रखे है। लेकिन लोगों को सही प्लान (plan) चुनने में मुश्किल होती है। इसलिए, वे इंटरनेट पर अलग-अलग तरीके से जिओ के रिचार्ज प्लान ढूंढने की कोशिश करते है।

इसलिए, हमने ऑफिसियल वेबसाइट से जिओ के रिचार्ज प्लान की लिस्ट (jio recharge plan list) तैयार की है। इससे आप एक मिनट में आसानी से समझ सकते है कि जिओ की किस प्लान में कितना डेटा (data) और वैलिडिटी (validity) मिलता है।

Share This: