आप यहाँ पर लेटेस्ट व्हाट्सप्प टिप्स एंड ट्रिक्स (latest whatsapp tips and tricks), व्हाट्सप्प स्कैन, लिंक्ड डिवाइस, डाउनलोड वीडियो, ऑनलाइन मोड, ग्रुप ब्लॉक आदि व्हाट्सएप के धांसू हिडन फीचर्स के बारे में जानेगें।
व्हाट्सप्प दुनिया की सबसे पॉपुलर मुफ्त मैसेजिंग ऐप है। व्हाट्सएप की शुरुआत 2009 में हुई थी। 2014 में व्हाट्सएप को फेसबुक द्वारा खरीद लिया था। व्हाट्सप्प ऐप को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
WhatsApp चालू करना है मोबाइल में कैसे?
Whatsapp चालू करना है तो बस आपके पास मोबाइल नंबर OTP लेने के लिए होना चाहिए। इसके अलावा, मोबाइल में 4G/ 3G/ 2G/ EDGE या वाई-फ़ाई इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। Whatsapp चालू होने के बाद, व्हाट्सप्प कांटेक्ट को आटोमेटिक ढूंढ लेता है।
Whatsapp चालू होने के बाद, आप हमेशा व्हाट्सप्प में लॉग-इन रहेगें। अपने मित्रों और परिवार के सदस्यों को मैसेज भेज सकते हैं और मिलने वाले व्हाट्सप्प मैसेज किसी भी वक्त देख सकते है। व्हाट्सएप का इस्तेमाल करना SMS भेजने जितना ही आसान है।
व्हाट्सप्प पर SMS के अलावा, आप WhatsApp का उपयोग कॉल करने, फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट और वॉइस मैसेज भेजने या प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं। इतना ही नहीं, व्हाट्सप्प ग्रुप में 512 कॉन्ट्रैक्ट को जोड़ा और 2GB तक की फाइल भेजी जा सकती है।
यह भी पढ़ें:- Jio के लेटेस्ट रिचार्ज प्लान लिस्ट, देखें क्या है ख़ास
व्हाट्सएप के धांसू टिप्स एंड ट्रिक्स – Latest whatsapp tips and tricks 2022
व्हाट्सप्प के नए फीचर्स समय समय पर लांच होते रहते है। यहाँ व्हाट्सप्प हिडन फीचर्स (whatsapp hidden features) के बारे में पूरी डिटेल दी हुई है। अगर आपको व्हाट्सप्प फीचर्स पसंद आए तो व्हाट्सप्प ग्रुप में शेयर जरूर शेयर करें।
व्हाट्सएप पर डीपी कैसे लगाये?
Whatsapp profile photo और whatsapp DP एक ही चीज है। व्हाट्सएप प्रोफाइल फोटो को व्हाट्सएप डीपी कहा जाता है। व्हाट्सएप पर डीपी लगाने से दूसरे लोग आसानी से आपके बारे में जान सकते है। कई बार अनजान नंबर का व्हाट्सएप डीपी से ही पता लगाया जाता है।
आइये जानते है कि व्हाट्सएप पर डीपी कैसे लगाये?
- स्टेप-1: सबसे पहले अपने मोबाइल में व्हाट्सएप ओपन करें।
- स्टेप-2: Whatsapp open करने के बाद टॉप राइट साइड में 3 dots पर क्लिक करें।
- स्टेप-3: ऑप्शन खुलेंगे, सबसे नीचे Setting लिखा हुआ है उस पर क्लिक करें।
- स्टेप-4: Settings option के click करने के बाद प्रोफाइल फोटो आइकॉन पर क्लिक करें।
- स्टेप-5: प्रोफाइल फोटो के लिए कैमरा और गैलरी का ऑप्शन का सलेक्ट करें।
- स्टेप-6: व्हाट्सएप पर डीपी लगाने के लिए mobile gallery से फोटो सेलेक्ट करें और DONE करें।
Whatsapp ग्रुप में आपसे पूछे बिना कोई नहीं करेगा ऐड
यदि कोई unknown आपको बिना बताए अपने व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल कर लेता है और हर रोज अपनी सर्विस और प्रोडक्ट के मैसेज को भेजता है।
उन मैसेज को डिलीट करके थक चुके है तो हम आपको व्हाट्सएप की ऐसी सेटिंग के बारे में बताने वाले हैं जिसको करने के बाद कोई भी आपको व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल नहीं कर सकेगा।
व्हाट्सएप ग्रुप ब्लॉक सेटिंग कैसे करें?
- स्टेप-1: अपने मोबाइल में व्हाट्सएप ओपन करें।
- स्टेप-2: टॉप राइट साइड में 3 dot दिखाई दे रहे हैं उस पर क्लिक करें।
- स्टेप-3: सबसे नीचे Setting लिखा हुआ है उस पर क्लिक करें।
- स्टेप-4: उसके बाद, Account -> Privacy -> Groups पर जाएं।
- स्टेप-5: वैसे तो Everyone डिफॉल्ट रूप से सेलेक्ट रहता है जिससे कोई भी आपको अपने whatsapp group में ऐड कर सकता है। इसमें आपको सेलेक्ट करना है कि कौन आपको ग्रुप में ऐड कर सकता है।
यह भी पढ़ें:- Jio जिओ छप्पर फाड़ ऑफर, पूरी फैमिली के लिए बेस्ट प्लान
Whatsapp पर बिना ग्रुप के मल्टीपल कैसे भेजें message
Whatsapp पर बिना ग्रुप के एक साथ मल्टीपल लोगों को मैसेज नहीं भेज सकते क्योंकि व्हाट्सएप fake message रोकने के लिए केवल 5 लोगों को ही मैसेज शेयर करने देता है।
Whatsapp group में मैसेज भेजना बेकार हो जाता है क्योंकि ग्रुप में ज्यादा मैसेज आने के कारण अधिकतर लोग बिना पढ़े ही message seen करके छोड़ देते हैं।
आप इस trick को अपनाकर बिना व्हाट्सएप ग्रुप के भी मल्टीपल मैसेज भेज सकते हैं। व्हाट्सएप अपने users के लिए यह solution भी देता है कि आप अपने व्हाट्सएप नंबर से एक साथ में मल्टीपल मैसेज भेज सके।
इसके लिए, आपको ब्रॉडकास्ट लिस्ट बनानी पड़ेगी। ब्रॉडकास्ट लिस्ट में लोगों को ऐड करने के लिए उनके व्हाट्सएप नंबर आपकी कांटेक्ट लिस्ट में पहले ऐड होना चाहिए।
व्हाट्सएप पर ब्रॉडकास्ट कैसे बनाएं लिस्ट?
- स्टेप-1: अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप ओपन करें।
- स्टेप-2: इसके बाद, टॉप राइट साइड में 3dot पर क्लिक करके new broadcast का चुनाव करें।
- स्टेप-3: आपके व्हाट्सएप में जितने कांटेक्ट नंबर है वह दिखाई देंगे।
- स्टेप-4: New broadcast list बनाने के लिए कम से कम 2 लोगों को ऐड करना जरूरी है।
- स्टेप-5: लिस्ट में ऐड लोगों को फोटो, वीडियो, लिंक आदि आपके मोबाइल नंबर से सीधे send कर सकते हैं।
- स्टेप-6: आखिर में राइट टिक मार्क करके टाइप करें।
अब आपकी व्हाट्सएप पर ब्रॉडकास्ट लिस्ट तैयार है। अब आप अपनी ब्रॉडकास्ट लिस्ट में जितने चाहे मेंबर ऐड कर सकते हैं। ब्रॉडकास्ट लिस्ट में कोई भी मैसेज भेजते हैं तो वह मैसेज उन्हीं लोगों के पास जाएगा, जिनके मोबाइल नंबर कांटेक्ट लिस्ट में सेव है।
PC पर व्हाट्सएप को लॉगिन कैसे करें?
अपने मोबाइल फोन को PC से कनेक्ट करके whatsapp को PC पर चला सकते हैं। इसके लिए, आपके मोबाइल फोन और पीसी दोनों में ही इंटरनेट से जुड़े होने चाहिए।
व्हाट्सएप वेब (whatsapp web) के जरिए आप अपने व्हाट्सएप को कंप्यूटर पर चला सकते है। इसके लिए आपको नया अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं है। कंप्यूटर की बड़ी स्क्रीन पर व्हाट्सएप यूज़ करने में मज़ा आता है जो मोबाइल व्हाट्सएप पर नहीं है।
आइए जानते हैं कि whatsapp को पीसी पर कैसे चलाएं।
- स्टेप-1: अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप ओपन करें।
- स्टेप-2: टॉप राइट साइड में 3dot पर क्लिक करके Linked Devices पर क्लिक करें।
- स्टेप-3: अब मोबाइल का कैमरा ओपन हो जाएगा।
- स्टेप-4: व्हाट्सएप वेब क्यूआर कोड स्कैन करने के लिए web.whatsapp.com पर जाएं।
- स्टेप-5: QR code स्कैन करने के लिए मोबाइल पर Link a device पर tap करें।
- स्टेप-6: अब आपका व्हाट्सएप पीसी पर ओपन हो जाएगा।
Whatsapp के डिलीट मैसेज को दोबारा कैसे पढ़ें?
अगर आपसे Whatsapp का कोई इंपॉर्टेंट मैसेज गलती से डिलीट हो गया है और आप उस डिलीट मैसेज (deleted message) को दोबारा पढ़ना चाहते हैं तो आप इस ट्रिक को आजमा सकते हैं।
आइए जानते हैं कि व्हाट्सएप पर डिलीट हुए मैसेज को फिर से कैसे पढ़ें।
- गूगल प्ले स्टोर में जाकर Notisave app को अपने मोबाइल पर इंस्टॉल करना होगा।
- Notisave app पर अपने व्हाट्सएप नंबर से लॉगिन करें।
- व्हाट्सएप आइकन पर टैप करने पर अपने व्हाट्सएप के डिलीट किए गए मैसेज को आसानी से पढ़ सकते हैं।
- इसके अलावा, इस Notisave app से व्हाट्सएप के फोटो और वीडियो को रिकवर भी कर सकते हैं।
नोट:- यह एक थर्ड पार्टी ऐप है। इसका इस्तेमाल अपने रिस्क पर करें।
Whatsapp मल्टी डिवाइस लिंक kaise kare
Whatsapp अपने यूजर्स के लिए ऐसा शानदार फीचर linked devices लेकर आया है जिसके जरिये एक नहीं बल्कि 4 डिवाइस कनेक्ट करके बिना इंटरनेट के व्हाट्सएप्प को आसानी से यूज कर सकते हैं। चाहे आपका फोन बंद ही क्यों ना हो।
जब आप अपने मोबाइल फ़ोन से whatsapp web से कनेक्ट करते है। मोबाइल फ़ोन पर इंटरनेट चले जाने पर या मोबाइल switch off होने पर वॉट्सऐप वेब भी काम करना बंद कर देता है। इसलिए whatsapp multi device बेहद अच्छा ऑप्शन है।
ध्यान रहे कि मल्टी डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए क्यूआर कोड को स्कैन करना ही पड़ेगा। उसके बाद, व्हाट्सप्प को laptop, desktop, tablet पर आसानी से यूज कर सकते हैं। इस ऑप्शन के आने के बाद यूजर्स को केवल फोन पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं है।
आइये जानते है कि व्हाट्सएप पर multi-device को कैसे लिंक करें?
- स्टेप-1: अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप ओपन करें।
- स्टेप-2: टॉप राइट साइड में 3dot पर क्लिक करके Linked Devices पर क्लिक करें।
- स्टेप-3: लिंक करने के लिए multi device beta पर टैप करें।
- स्टेप-4: क्यूआर कोड स्कैन करके डिवाइस को लिंक करें।
यदि आप एक बार लिंक करने के बाद 14 दिनों तक अपने मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल नहीं करते है तो लिंक किए गए डिवाइस ऑटोमैटिक disconnect हो जाएगें।