Skip to content
Hindi Sprout – Hindi News
  • होम
  • टेक
  • मनी
  • टिप्स एंड ट्रिक्स

Home » Loan

जेस्ट मनी से लोन कैसे लें, जानें स्टेप टू स्टेप | Zestmoney se loan kaise le

October 8, 2022October 8, 2022 by Hindi Sprout Team
Zestmoney se loan kaise le

Zest Money se loan kaise le: जेस्ट मनी लोन क्या है, जेस्ट मनी के फायदे, जेस्ट मनी एलिजिबिलिटी, जेस्ट मनी ऑनलाइन प्रोसेस, जेस्ट मनी इंटरेस्ट रेट के बारे में देखें।

लोगों को घर बैठे लोन की फैसिलिटी देने के लिए कई ऑनलाइन लोन ऐप 0% interest rate instant loan देने के लिए काम कर रही है। जेस्ट मनी (Zest money) सबसे तेजी से बढ़ती हुई लोन देने वाली एक फिनटेक कंपनी है।

जेस्ट मनी की शुरुआत Lizzie Chapman, Priya Sharma और Ashish Anantharaman ने 2015 में की थी। जेस्ट मनी बिना डेबिट और क्रेडिट कार्ड के ईएमआई पर खरीदारी करने में मदद करती है। आइये जानते है कि जेस्ट मनी से लोन कैसे लें?

जेस्ट मनी लोन ऐप क्या है?

जेस्ट मनी (Zest money) तेजी से ग्रोथ करने वाली डिजिटल फाइनेंस प्लेटफॉर्म है। जेस्ट मनी (Zest money) से टॉप ब्रांड के लेटेस्ट स्मार्टफोन, फैशन, ट्रैवल, एजुकेशन, हेल्थ केयर आदि प्रोडक्ट को जीरो परसेंट पर (0% interest rate) पर खरीद सकते हैं।

बिना डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के जेस्ट मनी (Zest money) से ऐमज़ॉन और फ्लिकार्ट से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है। आप जितने रुपये की शॉपिंग करेंगे जेस्ट मनी (Zest money) उसका लोन कर देती है। जिसकी पेमेंट बाद में ईएमआई में पे (pay) कर सकते है।


यह भी पढ़ें:- लोन पे फ़ोन कैसे लें?

जेस्ट मनी लोन क्या है फायदे?

  • अपने मोबाइल फ़ोन से लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
  • कम सिबिल स्कोर पर भी लोन मिल सकता है।
  • जेस्ट मनी लोन पर अतिरिक्त प्रोसेसिंग चार्ज नहीं है।
  • 6 महीने तक जीरो प्रोसेसिंग फीस की सुविधा मिलती है।
  • बीच में लोन बंद करने पर कोई अतिरिक्त फीस नहीं देनी पड़ती। 
  • ईएमआई के लिए डेबिट और क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता नहीं है।
  • जेस्ट मनी लोन के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए फिजिकल विजिट नहीं करती।

जेस्ट मनी लोन के लिए क्या है एलिजिबिलिटी?

आप ज़ेस्ट मनी पर लोन के लिए फ्री में अकाउंट बना सकते है। जेस्ट मनी ऐप से लोन के लिए अप्लाई करते समय आपकी 18 वर्ष से 65 वर्ष के बाच की उम्र होनी चाहिए। मोबाइल पर ओटीपी (OTP) वेरीफाई करने के लिए मोबाइल नंबर होना चाहिए।

उपरोक्त के अलावा, आपके पास बैंक अकाउंट (नेटबैंकिंग या स्टेटमेंट), पैन कार्ड और आधार कार्ड होने चाहिए।

यह भी पढ़ें:- 5 मिनट में मोबिक्विक से कैसे लें पर्सनल लोन

जेस्ट मनी लोन के लिए कैसे अप्लाई करें? 


जेस्ट मनी पर अकाउंट बनाने के लिए zest money website और app का प्रयोग कर सकते हैं। सबसे पहले, मोबाइल नंबर डालकर Get OTP पर क्लिक करें। उसके बाद, आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। ओटीपी डाल कर verify बटन पर क्लिक करें।

अगले स्टेट में, आपसे email address द्वारा वेरिफिकेशन करने को कहा जाएगा। अपनी ईमेल आईडी डाल कर create account पर क्लिक करें।

अगले स्टेप में, जेस्ट मनी अकाउंट का सेटअप करने के लिए अपना फुल नाम, जन्म तिथि और जेंडर सिलेक्ट करके continue पर क्लिक करें।

अगले स्टेप में, एड्रेस देने के बाद फिर से continue बटन पर क्लिक करें। ध्यान रहे, कि आपको address वही भरना है जो आपके आधार कार्ड में दिया हुआ है।


अगले स्टेप में, आपका पैन नंबर (pan number) और आधार कार्ड (aadhar card) सबमिट करने के लिए कहा जाएगा। आधार कार्ड ऑप्शनल है लेकिन वेरीफाई करने के लिए आधार कार्ड जरूरी है।

अगले स्टेप में, आपसे रोजगार संबंधी डिटेल पूछी जाएगी और उस रोजगार से आपको कितनी मंथली इनकम (monthly income) होती है और कितना मंथली खर्च की डिटेल भरने के बाद save and continue पर क्लिक करें।

इस प्रोसेस के बाद, आपका जेस्ट मनी पर अकाउंट approve हुआ है या नहीं, यह स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। जब तक ज़ेस्ट मनी अकाउंट की केवाईसी (kyc) पूरी होगी, अकाउंट बनाने का कोई फायदा नहीं है।

यह भी पढ़ें:- एलआईसी बीमा पॉलिसी पर कैसे ले सकते हैं लोन

जेस्ट मनी अकाउंट की केवाईसी कैसे करें? 


अगर आपका जेस्ट मनी अकाउंट अप्रूव (approve) हो जाता है। जेस्ट मनी से क्रेडिट लिमिट (credit limit) लेने के लिए अकाउंट की केवाईसी (complete KYC) करना जरूरी है। 

जब तक आपके अकाउंट की केवाईसी पूरी नहीं होगी, तब तक आपके अकाउंट में जेस्ट मनी पैसे भी ट्रांसफर नहीं करेगा। चलिए शुरू करते हैं कि जेस्ट मनी केवाईसी कैसे करें।

जेस्ट मनी अकाउंट की ऑफलाइन केवाईसी के लिए आधार कार्ड नंबर, नाम, एड्रेस, आइडेंटिटी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ देने होंगे। इस प्रोसेस से केवाईसी कम्पलीट होने के लिए टाइम लगता है।

इसलिए, अधिकतर कस्टमर जेस्ट मनी अकाउंट की केवाईसी ऑनलाइन करना पसंद करते है। ऑनलाइन करने के लिए आधार कार्ड नंबर भरने के बाद, आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP से वेरीफाई करने पर कम्पलीट हो जाती है।

जेस्ट मनी अकाउंट अप्रूवल क्यों नहीं होता? 


जेस्ट मनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करती है जो आपके पर्सनल रिकॉर्ड के साथ-साथ सिबिल स्कोर को चेक करके लोन अकाउंट (loan account) की अप्रूवल देता है। 

जेस्ट मनी अकाउंट अप्रूवल नहीं मिलने के दो ही कारण हो सकते है। एक या तो आपका क्रेडिट स्कोर (credit score) बहुत कम है या फिर आपका क्रेडिट स्कोर बना ही नहीं है।

क्रेडिट स्कोर (सिबिल स्कोर) तभी बनता है जब आप किसी भी बैंक से लोन या क्रेडिट कार्ड (credit card) का प्रयोग करते है। लोन और क्रेडिट कार्ड तभी लेना चाहिए जब आपको वास्तव में जरूरत हो।

यह भी पढ़ें:- सिबिल स्कोर कैसे चेक करें?

लोन पर जेस्ट मनी इंटरेस्ट रेट क्या है?


जेस्ट मनी से जितने रुपये का पर्सनल लोन (personal loan) लेते है तो आपको उस लोन अमाउंट (loan amount) पर लगभग 20 प्रतिशत से 36 प्रतिशत तक सालाना ब्याज (interest) देना होता है। जो कम और ज्यादा भी हो सकता है।

जेस्ट मनी से लोन लेने के बाद लोन पूरा चुकाने से आपके क्रेडिट स्कोर में बढ़ोतरी हो जाती है। अगर भविष्य में दोबारा लोन की आवश्यकता पड़े तो जेस्ट मनी ऐप से कम इंटरेस्ट रेट (interest rate) पर लोनमिल सकता है। 

जेस्ट मनी कस्टमर केयर नंबर

ज़ेस्ट मनी पर अकाउंट बनाने, क्रेडिट लिमिट बढ़ाने के लिए, केआईसी कम्पलीट करने में दिक्कतें आ रही है तो आप zest money customer care number पर कस्टमर केयर टीम से बात कर सकते है। 

Zest money contact number06269000097
Credit limit missed call number09513650707
Zest money email idhelp@zestmoney.in 
Tags cardless emi, emi without credit card, what is zest money, zest money credit limit, zest money eligibility, zest money emi, zest money loan, zest money review, zestmoney amazon, zestmoney flipkart, zestmoney interest rate, zestmoney.delete account
Share This:

ये भी पढ़ें

Sim ka number kaise nikale

2 सेकंड में Jio, Airtel, Vi सिम का नंबर कैसे निकाले | Sim Ka Number Kaise Nikale

Jio recharge cashback offers

जिओ रिचार्ज करें और पाएं कैशबैक ऑफर्स | Jio Recharge Cashback Offers

jio family plan

जिओ छप्पर फाड़ ऑफर, पूरी फैमिली के लिए बेस्ट प्लान | Jio family plan, benefits, offers

Jio new recharge plan list

Jio के लेटेस्ट रिचार्ज प्लान लिस्ट, देखें क्या है ख़ास | Jio New Recharge Plan List 2023

Sun Direct Recharge

सन डायरेक्ट रिचार्ज प्लान, पैकेज, ऑफर्स | Sun Direct Recharge Plan 2023

Dish TV recharge

डिश टीवी के धांसू रिचार्ज प्लान, पैकेज, ऑफर्स | Dish TV Recharge Plans 2023

लेटेस्ट अपडेट

  • Sim ka number kaise nikale
    2 सेकंड में Jio, Airtel, Vi सिम का नंबर कैसे निकाले | Sim Ka Number Kaise Nikale
  • Jio recharge cashback offers
    जिओ रिचार्ज करें और पाएं कैशबैक ऑफर्स | Jio Recharge Cashback Offers
  • jio family plan
    जिओ छप्पर फाड़ ऑफर, पूरी फैमिली के लिए बेस्ट प्लान | Jio family plan, benefits, offers
  • Jio new recharge plan list
    Jio के लेटेस्ट रिचार्ज प्लान लिस्ट, देखें क्या है ख़ास | Jio New Recharge Plan List 2023
  • Call History Kaise Nikale
    किसी भी Mobile Number की Call History Kaise Nikale मिनटों में?

  • About
  • Privacy Policy
  • Disclaimer
  • Contact
©2023 hindisprout.com • All Rights Reserved