डीएल, आरसी, आधार कार्ड कैसे देखें पेटीम पर | What is digilocker in paytm

What is digilocker in paytm: मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी द्वारा बनाया गया DigiLocker एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है जिस पर DL, RC, Pan Card जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट को PDF, JPEG या PNG फॉर्मेट में स्टोर कर सकते हैं। आईटी अधिनियम के तहत डिजिलॉकर पर स्टोर डॉक्यूमेंट वैध माने जाते हैं।

पेटीएम ने अपने mini app store के अंदर डिजिलॉकर का इंटीग्रेट कर दिया है। इससे पेटीएम यूजर डिजिलॉकर में स्टोर डॉक्यूमेंट जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, पैन कार्ड, इंश्योरेंस पॉलिसी आदि को instant पेटीएम पर ही access कर सकेंगे।

आइए जानते हैं कि पेटीएम पर डिजिलॉकर के डॉक्यूमेंट को कैसे देखें?

  • सबसे पहले अपने मोबाइल पर Paytm app ओपन करें।
  • सबसे ऊपर बाएं कॉर्नर में अपनी प्रोफाइल पर टाइप करें।
  • ड्रॉपडाउन कैटेगरी में DigiLocker का चुनाव करें।
  • DigiLocker को एक्सेस करने के लिए आधार कार्ड या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करना होगा।
  • आधार कार्ड नंबर डालने पर OTP द्वारा वेरीफाई किया जायेगा।

यह भी पढ़े:- बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के कैसे करें डाउनलोड आधार कार्ड

इंटीग्रेशन पर पेटीएम ने कहा कि वे अपने बैक एंड पर कोई भी दस्तावेज स्टोर नहीं करते बल्कि अपने यूजर्स को फैसिलिटी देते हैं कि वे पेटीएम पर डिजिलॉकर में स्टोर दस्तावेजों को पेटीएम पर एक्सेस कर सकेंगे।

Share This: