KBC 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें। KBC Registration Kaise Kare 2024

कौन बनेगा करोड़पति यानी KBC Amitabh Bachchan द्वारा होस्ट छोटे पर्दे पोपुलर क्विज शो है। यह शो हर साल टीवी पर प्रसारित होता है, और हर साल कई प्रतियोगी KBC में भाग लेते हैं। शो के होस्ट अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देकर लाखों या करोड़ों रुपये जीतने की कोशिश करते हैं और कुछ जीतते भी हैं।

जब भी “कौन बनेगा करोड़पति” (केबीसी) का नया season आने वाला होता है तो KBC team लोगों से सवाल पूछते है जो भी सही जवाब देते हैं उनको KBC Registration के लिए सेलेक्ट करते हैं। अगर आप भी भारत के नागरिक हो, भारत में रहते हो और कम से कम 18 वर्ष के हैं, तो आप KBC Registration 2024 के लिए पात्र हैं।

कौन बनेगा करोड़पति के 16वां सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन 26 अप्रैल 2024 से शुरू हो चुका है। अगर आप भी बिग बी Amitabh Bachchan के सामने हॉट सीट पर बैठने का सपना पूरा करना चाहते हैं तो उनके द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देकर आज ही रजिस्ट्रेशन करें। “कौन बनेगा करोड़पति रजिस्ट्रेशन के लिए कोई शुल्क नहीं देना है।

Kaun Banega Crorepati 2024

सीजन16वां
रजिस्ट्रेशन शुरु26 अप्रैल
प्रसारणसोनी टीवी
होस्टअमिताभ बच्चन
प्राइज मनी7 करोड़ रुपये तक (अनुमानित)
रजिस्ट्रेशन SMS नंबर5667711
व्हाट्सएप नंबर8591975331
ब्रॉडकास्टरसोनी टीवी
ऑफिसियल ऐपSonyLiv
ऑफिसियल वेबसाइटsonyliv.com

KBC Registration Kaise Kare 2024

छोटे पर्दे पोपुलर क्विज शो “Kaun Banega Crorepati (कौन बनेगा करोड़पति)” ने अब तक कई आम लोगों की किस्मत बदलकर मालामाल बनाया है। अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने अपनी भाग्य बदलने का कई लोगों का सपना होता है। अगर आपका भी है तो क्या आप जानते हैं कि 2024 में कौन बनेगा करोड़पति में रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

2024 में कौन बनेगा करोड़पति में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप एसएमएस, व्हॉट्सऐप और सोनी लिव ऐप (sonyliv app) के माध्यम से “कौन बनेगा करोड़पति” के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। लेकिन रजिस्ट्रेशन करने के लिए कुछ शर्तें जरूर है।  ‘केबीसी 16’ के लिए रजिस्ट्रेशन एसएमएस से करने के लिए अपने मोबाइल फोन से 5667711 नंबर पर मैसेज करें।

केबीसी 2024 के लिए व्हॉट्सऐप से रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

26 अप्रैल से केबीसी 16वें सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए हर रोज नए-नए सवाल Big B द्वारा अपने दर्शकों से पूछे जा रहे हैं। ‘केबीसी 16’ के लिए रजिस्ट्रेशन एसएमएस से करने के लिए अपने मोबाइल फोन से 5667711 नंबर पर मैसेज करें। व्हॉट्सऐप से रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपने whatsapp no. 8591975331 नंबर पर KBC लिख कर सेंड कर दें। इसके बाद केबीसी रजिस्ट्रेशन के सवाल उसी तरह से पूछा जाएगा।

रजिस्ट्रेशन करने से पहले “कौन बनेगा करोड़पति टर्म्स एंड कंडीशन” को भी सोनी लिव app पर पढ़ सकते हैं। उपरोक्त स्टेपों को पूरा करने के बाद “कौन बनेगा करोड़पति रजिस्ट्रेशन” कम्पलीट करने के बाद आपसे सवाल पूछे जायेगें जिसका सही जवाब देना होगा।

रजिस्ट्रेशन के दौरान शो के होस्ट अमिताभ बच्चन अपने अंदाज में सवाल पूछते है जिनका जवाब 24 घंटे के अंदर देना होता है। जो व्यक्ति अधिक से अधिक सवालों के सही जवाब देगें उन्हें नेक्स्ट लेवल के लिए सेलेक्ट किया जाएगा। केबीसी में भाग लेने के लिए देश-विदेश, जीके, इतिहास, विज्ञान, और फिल्म की जानकारी होनी चाहिए।

केबीसी की तैयारी कैसे करें?

अगर आप “कौन बनेगा करोड़पति – Kaun Banega Karodpati” की हॉट सीट तक पहुंचने का मन बना चुके है तो केबीसी ऑडिशन की तैयारी में पूरी लगन से देश-विदेश, जीके, इतिहास, विज्ञान, और फिल्म के बारे में पढ़ना होगा। 

इसके लिए देश-विदेश में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी रखनी होगी। रोजाना दो से तीन न्यूज़पेपर पढ़ने की आदत बना लें और टीवी पर लेटेस्ट/करेंट न्यूज देखें। इतिहास और भूगोल के बारे में जानकारी लेने के लिए 10वीं कक्षा की किताबों को पढ़ना चाहिए।

अपने कॉन्फिडेंस लेवल को बढ़ाने के लिए अपने परिवार और दोस्तों के साथ केबीसी स्टाइल में बात प्रैक्टिस करें। यूट्यूब पर केबीसी में भाग ले चुके पार्टिसिपेंट्स के बोलने के अंदाज को देख सकते है। जिन लोगों का IQ लेवल अच्छा हो , उनसे अधिक से अधिक बातें करने की कोशिश करें।

Share This: