“कौन बनेगा करोड़पति” केबीसी रजिस्ट्रेशन कैसे करें। KBC Registration Kaise Kare 2022

KBC Registration Kaise Kare 2022: “कौन बनेगा करोड़पति” के 14वां सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 9 अप्रैल 2022 से (केबीसी रजिस्ट्रेशन 2022) शुरू हो गया है। अगर आप “कौन बनेगा करोड़पति” की हॉट सीट तक पहुंचने के इच्छुक हैं तो आज ही रजिस्ट्रेशन करें। “कौन बनेगा करोड़पति रजिस्ट्रेशन” (केबीसी रजिस्ट्रेशन 2022) के लिए कोई भी चार्ज नहीं लगता। 

आप सोनी लिव ऐप के माध्यम से “कौन बनेगा करोड़पति 14” के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। लेकिन रजिस्ट्रेशन करने के लिए कुछ शर्तें जरूर है। एक तो भारत के नागरिक हो, भारत में रहते हो और कम से कम 18 वर्ष के हैं, तो आप केबीसी 14 के लिए पात्र हैं।

केबीसी सीजन 14 रजिस्ट्रेशन डेट (KBC season 14 registration date)

QuestionLines OpenTimeLines CloseTime
19 अप्रैल 22 21:00:0010 अप्रैल 2220:59:59
210 अप्रैल 2221:00:0011 अप्रैल 2220:59:59
311 अप्रैल 2221:00:0012 अप्रैल 2220:59:59
412 अप्रैल 2221:00:0013 अप्रैल 2220:59:59
513 अप्रैल 2221:00:0014 अप्रैल 2220:59:59
614 अप्रैल 2221:00:0015 अप्रैल 2220:59:59
715 अप्रैल 2221:00:0016 अप्रैल 2220:59:59
817 अप्रैल 2221:00:0018 अप्रैल 2220:59:59

“कौन बनेगा करोड़पति” रजिस्ट्रेशन कैसे करें (KBC Registration Kaise Kare 2022)

KBC Registration Kaise Kare
KBC Registration Kaise Kare

स्टेप-1. “कौन बनेगा करोड़पति” के 14वें सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपने मोबाइल में सोनी लिव ऍप इनस्टॉल (SonyLIV App Download) करें। 

स्टेप-2. सोनी लिव ऍप इनस्टॉल होने के बाद सबसे पहले ओपन कर “कौन बनेगा करोड़पति” को सर्च करें। 

स्टेप-3. स्क्रीन पर दिए “कौन बनेगा करोड़पति रजिस्ट्रेशन नाउ” पर क्लिक करने पर आपसे मोबाइल नंबर एंटर करने के लिए कहा जाएगा। 


स्टेप-4. अब आपको प्रोफाइल कम्पलीट करनी होगी। उसके बाद, रजिस्ट्रेशन प्रोसेस एक्टिव हो जायेगा। 

स्टेप-5. रजिस्ट्रेशन करने के लिए भाषा हिन्दी / इंग्लिश का चुनाव करना होगा।

स्टेप-6. इस स्टेप में आपसे पर्सनल डिटेल जैसे नाम, जेंडर, जन्मतिथि, एड्रेस, शैक्षिक योग्यता आदि के बारे में पूछा जायेगा।

Source: Youtube

रजिस्ट्रेशन करने से पहले “कौन बनेगा करोड़पति टर्म्स एंड कंडीशन” को भी सोनी लिव ऍप पर पढ़ सकते हैं। उपरोक्त स्टेपों को पूरा करने के बाद “कौन बनेगा करोड़पति रजिस्ट्रेशन” कम्पलीट करने के बाद आपसे सवाल पूछे जायेगें जिसका सही जवाब देना होगा।


रजिस्ट्रेशन के दौरान शो के होस्ट अमिताभ बच्चन अपने अंदाज में सवाल पूछते है जिनका जवाब 24 घंटे के अंदर देना होता है। जो व्यक्ति अधिक से अधिक सवालों के सही जवाब देगें उन्हें नेक्स्ट लेवल के लिए सेलेक्ट किया जाएगा। केबीसी में भाग लेने के लिए देश-विदेश, जीके, इतिहास, विज्ञान, और फिल्म की जानकारी होनी चाहिए।

केबीसी 14 की तैयारी कैसे करें (KBC 14: Kon Banega Karodpati)

अगर आप “कौन बनेगा करोड़पति – Kon Banega Karodpati” की हॉट सीट तक पहुंचने का मन बना चुके है तो केबीसी ऑडिशन की तैयारी में पूरी लगन से देश-विदेश, जीके, इतिहास, विज्ञान, और फिल्म के बारे में पढ़ना होगा। 

इसके लिए देश-विदेश में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी रखनी होगी। रोजाना दो से तीन न्यूज़पेपर पढ़ने की आदत बना लें और टीवी पर लेटेस्ट/करेंट न्यूज देखें। इतिहास और भूगोल के बारे में जानकारी लेने के लिए 10वीं कक्षा की किताबों को पढ़ना चाहिए।

अपने कॉन्फिडेंस लेवल को बढ़ाने के लिए अपने परिवार और दोस्तों के साथ केबीसी स्टाइल में बात प्रैक्टिस करें। यूट्यूब पर केबीसी में भाग ले चुके पार्टिसिपेंट्स के बोलने के अंदाज को देख सकते है। जिन लोगों का IQ लेवल अच्छा हो , उनसे अधिक से अधिक बातें करने की कोशिश करें।

FAQs

“कौन बनेगा करोड़पति 2022” कब शुरू होगा?


“कौन बनेगा करोड़पति” 2022 के 14वें सीजन को सोनी टीवी पर रात 9 बजे देख सकते है।

“कौन बनेगा करोड़पति” में एक मोबाइल से कितने रजिस्ट्रेशन हो सकते है?

“कौन बनेगा करोड़पति 14” के लिए एक मोबाइल नंबर से अधिकतम 5 लोग रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

KBC की शुरुआत कब हुई?

पहले “कौन बनेगा करोड़पति” की शुरुआत 3 जुलाई 2000 में हुई थी।

Share This: