जिओ के ये है ख़ास 3 महीने के लिए रिचार्ज प्लान | Jio recharge plan 3 month

1 दिसम्बर से रिलायंस जिओ ने भी अपने रेट बढ़ा दिए है। न्यू प्लान के हिसाब से Jio recharge plan 3 month आपके लिए कौन हो परफेक्ट हो सकता है। एयरटेल और वोडाफ़ोन आईडिया पहले ही अपने डाटा प्लान के रेट में बढ़ोतरी कर चुके है।

हर काम मोबाइल से होने के कारण लोग बिना इंटरनेट के रह नहीं सकते। लोगों को अनलिमिटेड इंटरनेट के साथ कॉलिंग और मैसेज की सुविधा भी चाहिए। क्योंकि लोगों को इंटरनेट की आदत पड़ चुकी है।

जिओ ने कई ऐसे रिचार्ज प्लान्स लांच किए है। जो हर यूज़र्स के लिए फिट बैठते है। आपके लिए भी जिओ के तीन महीने वाले रिचार्ज प्लान्स परफेक्ट हो सकते है।

आइये जानते है कि वे जिओ रिचार्ज प्लान लिस्ट 3 महीने (84 दिन) के लिए कौन से है। जिनमें फ्री कॉलिंग व मैसेज के अलावा अनलिमिटेड डाटा कितना मिलता है।

Jio recharge plan 3 month

जिओ प्राइस वैलिडिटी बेनिफिट्स
395 रुपये 84 दिन 6जीबी
666 रुपये84 दिन1.5जीबी/दिन
719 रुपये84 दिन2जीबी/दिन
1066 रुपये84 दिन2जीबी/दिन
1199 रुपये84 दिन3जीबी/दिन

यह भी पढ़ें:- फ्री में देखें Disney Plus Hotstar Jio के धांसू प्लान में

जिओ रिचार्ज प्लान 395

जिओ का यह प्लान उनके लिए परफेक्ट है जो इंटरनेट को नहीं बल्कि कॉलिंग को ज्यादा तवज्जो देते हैं। इसमें किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। यह प्लान पहले 329 रुपये का था।

हाई स्पीड डाटा की बात करें तो कुल 6gb मिलता है और 1000 मैसेज वाले इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की दी गई है। 84 दिनों के लिए कॉलिंग के लिए जिओ का यह प्लान सबसे किफायती है।

यह भी पढ़ें:- जिओ रिचार्ज पर कैसे पाएं कैशबैक ऑफर्स

जिओ रिचार्ज प्लान 666

जिओ के इस नए प्लान में प्रतिदिन 1.5gb हाई स्पीड डाटा, 100 मैसेज और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग वाले प्लान की कीमत 666 रुपये है। यह प्लान पहले 555 रुपये का था।

इसके अलावा, इस प्लान के साथ जिओ टीवी, जिओ सिनेमा, जिओ सिक्योरिटी और जिओ क्लॉउड ऐप का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की रखी गई है।

यह भी पढ़ें:- 1 मिनट में कैसे लें जिओ डाटा लोन

जिओ रिचार्ज प्लान 719

जिओ के इस नए प्लान में प्रतिदिन 2gb हाई स्पीड डाटा, 100 मैसेज और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा लेने के लिए 3 महीने के लिए 719 रुपये देने होगें। यह प्लान पहले 599 रुपये का था।

इसके अलावा, इस प्लान में जिओ टीवी, जिओ सिनेमा, जिओ सिक्योरिटी और जिओ क्लॉउड ऐप का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

यह भी पढ़ें:- जल्द आयेंगे जिओ के स्मार्ट टीवी और टेबलेट

जिओ रिचार्ज प्लान 1066

जिओ के इस प्लान में हर रोज 2gb हाई स्पीड डाटा मिलता है। 5gb डाटा अतिरिक्त भी दिया जा रहा है। आपको बता दें कि इस प्लान में टोटल 173gb डाटा मिल जायेगा। इस प्लान की वैधता 84 दिन की है। 

उपरोक्त में दिए गए जिओ ऐप सब्सक्रिप्शन, किसी भी नेटवर्क पर वॉइस कॉल करने की अनलिमिटेड फैसिलिटी और हर रोज 100 मैसेज भी इस प्लान में दिए जा रहे है। इस प्लान का लाभ लेने के लिए 1066 रुपये से रिचार्ज कराना पड़ता है।

यह भी पढ़ें:- जिओ अनलिमिटेड डाटा प्लान जितना चाहे उतना करें इस्तेमाल

जिओ रिचार्ज प्लान 1199

इस प्लान में प्रतिदिन 3gb हाई स्पीड डाटा, 100 मैसेज और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सर्विस 84 दिनों के लिए 1199 रुपये देने पड़ेगें। यह प्लान पहले 999 रुपये का था।

इतना ही नहीं, जिओ टीवी, जिओ सिनेमा, जिओ सिक्योरिटी और जिओ क्लॉउड का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। जियो का यह प्लान उनके लिए परफेक्ट रहेगा जो वीडियो और गेम खेलने के शौक़ीन है।

कुछ ग्राहकों को ज्यादा इंटरनेट चाहिए, चाहे उनमें वैलिडिटी कम ही क्यों ना हो। लेकिन ऐसे लोग भी है जो अधिक दिनों की वैलिडिटी तलाशते हैं चाहे उनमें डाटा कम मिले।

अपने जिओ नंबर को 3 महीने के लिए रिचार्ज करके हर महीने रिचार्ज की टेंशन ख़त्म हो जाती है। इतना ही नहीं, 3 महीने के रिचार्ज पर पैसे की छूट भी मिलती है।

ज्यादा इंटरनेट और अधिक वैधता वाले रिचार्ज प्लान की कीमत भी ज्यादा होती है। ऐसे प्लान को हर महीने अफोर्ड करना मुश्किल होता है। इसलिए, Jio recharge plan 3 month को चेक कर लेना चाहिए।

Share This: