Jio new year offer 2022: वैसे तो जिओ के रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड कॉल, एसएमएस और इंटरनेट के साथ जिओ सिनेमा, जिओ टीवी, और डिज्नी+ हॉटस्टार के सब्सक्रिप्शन वाले ऑफ़र तो पहले से ही चल रहे है।
हर साल जिओ अपने यूज़र्स के लिए हैप्पी न्यू ईयर ऑफर लेकर आता है। पिछले साल की तरह जिओ हैप्पी न्यू ईयर ऑफर 2022 भी लांच कर दिया है। इसकी पूरी डिटेल माय जिओ ऐप पर new year offer पर मिलेगी।
जिओ हैप्पी न्यू ईयर ऑफर
जिओ की ओर से हैप्पी न्यू ईयर ऑफर लॉन्च कर दिया गया है। इसमें 1.5 जीबी पर डे हाई स्पीड डाटा दिया जा रहा है। प्रतिदिन के हिसाब से इस नए प्रीपेड प्लान में 504 जीबी हाई स्पीड डाटा मिलेगा। डेली लिमिट समाप्त होने के बाद इंटरनेट 64 केबीपीएस की स्पीड मिलती रहेगी।
इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 100 मैसेज हर रोज के अलावा जिओ टीवी (Jio TV), जिओ सिनेमा (Jio Cinema), जिओ सिक्योरिटी (Jio Security) और जिओ क्लाउड (Jio Cloud) का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें:- फ्री में देखें Disney Plus Hotstar Jio के इन धांसू प्लान में
आपको बता दें कि इस प्लान की वैधता 336 दिन के साथ-साथ 29 दिन के लिए अतिरिक्त वैलिडिटी भी कंपनी द्वारा दी जा रही है। इस प्लान में टोटल 365 दिन की वैलिडिटी मिलेगी।
इस प्लान को एक्टिवेट करने के लिए 2545 रुपये का जिओ नंबर पर रिचार्ज करवाना होगा। जिओ हैप्पी न्यू ईयर ऑफर सिर्फ 2 जनवरी 2022 तक ही उपलब्ध रहेगा।
जिओ 20 परसेंट कैशबैक ऑफर
जिओ के 719 रुपये, 600 रुपये और 299 रुपये के रिचार्ज पर जिओमार्ट (Jio Mart) से 20 परसेंट तक का कैशबैक भी ऑफर किया जा रहा है। नए साल के अवसर पर 20 परसेंट तक कैशबैक का फायदा भी उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- 1 मिनट में कैसे लें जिओ डाटा लोन