1 मिनट में कैसे लें जिओ डाटा लोन, देखें पूरी जानकारी | Jio emergency data pack loan kaise le

रिलायंस जिओ अपने वैल्युएबल कस्टमर के लिए हमेशा ही शानदार ऑफर पेश करता है। इस बार, रिलायंस जिओ की तरफ से jio emergency data pack loan ऑफर लांच किया गया है।

जिओ यूजर के लिए data loan एक नई सुविधा है। इस Jio emergency data loan को सभी जिओ यूजर ले सकते हैं। इसमें, जिओ की तरफ से 5 emergency data loan मिल सकते हैं।

जिओ इमरजेंसी डाटा लोन के ऑफर के तहत जिओ यूजर्स बिना पैसा दिए 1 दिन में अधिकतम 5 बार डाटा रिचार्ज करवा सकता है।

प्रत्येक डाटा लोन में 1GB high speed internet मिलेगा जिसकी कीमत 15 रूपये होगी, जो आपको बाद में पे करना होगा।

अगर आप जियो यूजर हैं तो डेली लिमिट वाला हाई स्पीड डाटा खत्म होने के बाद emergency high speed data loan ले सकते हो।

जिओ इमरजेंसी डाटा लोन क्यों लेना चाहिए?

एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया, बीएसएनएल अपने कस्टमर के लिए इंटरनेट डाटा लोन की सुविधा दे रहे थे, लेकिन जियो जिओ कस्टमर के लिए के अभी तक ऐसी कोई सुविधा मौजूद नहीं थी।

जिओ मोबाइल नंबर पर इंटरनेट लिमिट समाप्त होने पर जिओ नंबर से कॉल करना असंभव है इसलिए, जिओ यूजर के लिए internet data बहुत जरूरी है।

जब मोबाइल का डाटा बैलेंस खत्म हो जाए और आसपास कोई रिचार्ज करने की फैसिलिटी भी ना हो तब जिओ यूजर emergency data loan लेकर अपना काम चला सकता है।

यह भी पढ़े:- फ्री में देखें Disney Plus Hotstar Jio के इन धांसू प्लान में

जिओ डाटा लोन कैसे लें?

स्टेप-1: मोबाइल पर MyJio ऐप ओपन करें और ऊपर लेफ्ट साइड में मीनू बार पर क्लिक करें। इसके बाद Emergency Data Loan ऑप्शन पर क्लिक करें।

jio data loan

 

स्टेप-2: अगली स्क्रीन में इमरजेंसी डाटा लोन Proceed पर क्लिक करें।

Jio emergency data pack loan
Jio emergency data pack loan

स्टेप-3: अब आपको 1GB डाटा और कीमत दिखाई देगी। गेट इमरजेंसी डाटा लोन बटन पर क्लिक करें।

Jio emergency data pack loan
Jio emergency data pack loan

स्टेप-4: इमरजेंसी डाटा लोन लेने के लिए ‘activate now’ पर क्लिक करें। 

jio data loan activate

स्टेप-5: अब आपका इमरजेंसी डाटा लोन क्रेडिट हो जायेगा। डाटा लोन चेक करने के लिए माय प्लान में जाकर चेक करें।

jio data plan activate

जिओ डाटा लोन की पेमेंट कैसे करें?

अगर आप जिओ इमरजेंसी डाटा लोन ले रखा है और partial payment करना चाहते है तो नहीं कर सकते। अपने जितने रूपये का डाटा लोन लिया है उसकी कम्पलीट payment करनी होगी। जिओ कस्टमर केयर से बात करने पर पता चला है कि अगर app जिओ डाटा लोन की payment नहीं करेगें तो कोई परेशानी नहीं होगी।

जिओ कंपनी ना ही आपके भविष्य में होने जाने वाले रिचार्ज पर रोक लगाएगा और ना ही जिओ इमरजेंसी डाटा लोन की पेमेंट के लिए दबाब डालेगा। इमरजेंसी डाटा लोन कंपनी की ओर से दिए जाने वाली एक सुविधा है।

अगर आप जिओ इमरजेंसी डाटा लोन की payment नहीं करेगें तो आपको भविष्य में कभी भी इमरजेंसी में डाटा लोन नहीं मिलेगा। इसलिए, हमें जिओ की सुविधाओं का फायदा लेने के लिए पेमेंट करनी चाहिए। आइये जानते है कि जिओ डाटा लोन की पेमेंट कैसे करें?

स्टेप-1: अपने मोबाइल में MyJio app ओपन करें।

स्टेप-2: सबसे ऊपर बाई साइड में मेनू पर क्लिक करें।

स्टेप-3: Emergency data loan पर टैप करके proceed पर क्लिक करें।

स्टेप-4: अगली स्क्रीन पर जाकर Clear due पर क्लिक करें।

स्टेप-5: डेबिट, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई के माध्यम से पेमेंट कर सकते है।

जिओ के अन्य कौन से है डाटा बूस्टर प्लान्स

रिलायंस जियो अपने वैल्युएबल कस्टमर के लिए अन्य data booster plans भी पेश करता है। इन data booster plans को एक्टिवेट करने के लिए पहले recharge amount देना पड़ता है। 

उसके बाद, daily limit समाप्त होने पर इन 4G डाटा बूस्टर प्लान में दिए गए इंटरनेट को यूज कर सकते हैं। Jio data booster plans की डिटेल इस प्रकार से है।

रिलायंस जियो अपने वैल्युएबल कस्टमर के लिए अन्य data booster plans भी पेश करता है। इन data booster plans को एक्टिवेट करने के लिए पहले recharge amount देना पड़ता है। 

उसके बाद, daily limit समाप्त होने पर इन 4G डाटा बूस्टर प्लान में दिए गए इंटरनेट को यूज कर सकते हैं। Jio data booster plans की डिटेल इस प्रकार से है।

यह भी पढ़े:- जिओ रिचार्ज पर कैसे पाएं कैशबैक ऑफर्स

Jio 15 रूपये वाला डाटा बूस्टर प्लान

जिओ के सबसे छोटे बूस्टर प्लान में आपको 1GB हाई स्पीड डाटा मिलेगा। इसके लिए आपको 15 रूपये का 4G data voucher plan एक्टिवेट करना होगा। इस प्लान की वैधता आपके एक्टिव प्लान की वैलिडिटी तक रहेगी।

Jio 25 रूपये वाला डाटा बूस्टर प्लान

इस प्लान में आपको 2GB हाई स्पीड डाटा मिलेगा। इसके लिए, आपको Jio 25 रूपये वाला 4G data voucher plan रिचार्ज करवाना होगा। इस प्लान की वैधता आपके एक्टिव प्लान की वैलिडिटी तक रहेगी।

Jio 61 रूपये वाला डाटा बूस्टर प्लान

इस प्लान में, आपको 6GB high speed internet data मिलेगा। इसके लिए आपको 61 रूपये का 4G डाटा वाउचर प्लान रिचार्ज करवाना होगा। इस प्लान की वैधता आपके एक्टिव प्लान की वैलिडिटी तक रहेगी।

Jio 121 रूपये वाला डाटा बूस्टर प्लान

इस प्लान में, आपको 12GB high speed internet डाटा मिलेगा। इस प्लान के तहत data boost करने के लिए आपको 121 रूपये का रिचार्ज करवाना होगा। इस प्लान की वैधता भी आपके एक्टिव प्लान की वैलिडिटी तक रहेगी।

यह भी पढ़े:- जिओ फ़ोन नेक्स्ट जाने क्या है फीचर्स

  • जिओ इमरजेंसी डाटा लोन कौन ले सकता है?

    जिओ के एक्टिव यूजर्स ही जिओ का emergency data loan ले सकते हैं।

  • जिओ इमरजेंसी डाटा लोन के तहत कितने जीबी डाटा मिलता है?

    जिओ इमरजेंसी डाटा लोन के तहत 1GB data मिलता है जिसके लिए 15 रूपये पे करने होंगे।

  • जियो इमरजेंसी डाटा लोन की वैधता कितनी होगी? 

    Jio emergency data loan की वैधता आपके करंट प्लान की वैधता जब तक होगी तब तक डाटा लोन की वैधता रहेगी।

  • जिओ डाटा लोन का भुगतान नहीं करने पर क्या होगा?

    जिओ डाटा लोन पेमेंट करने के लिए कोई समय सीमा निर्धारित नहीं किया गया है। यदि आप डाटा लोन का भुगतान नहीं करेंगे तो भविष्य में कभी भी डाटा लोन नहीं मिलेगा।

Share This:
Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
100% Free SEO Tools - Tool Kits PRO