डिश टीवी रिचार्ज प्लान, पैकेज, ऑफर्स | Dish TV Recharge Plans List 2024

डिश टीवी डायरेक्ट टू होम (DTH) पर विभिन्न प्रकार के धांसू पैकेज और प्लान काफी लोकप्रिय रहे हैं। इसका कारण है डिश टीवी रिचार्ज प्लान (dish tv recharge plan)। डिश टीवी पर सबसे सस्ता, अफोर्डेबल, और बजट फ्रेंडली रिचार्ज प्लान पेश किए जाते हैं। इससे DISH TV सबसे अधिक देखा जाने वाला प्लेटफार्म बन चुका है।

डिश टीवी के रिचार्ज पैकेज में हिन्दी के अलावा अन्य क्षेत्रीय भाषा कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम में देखने को मिल जाते है। Dish TV देखना इसलिए अच्छा लगता है क्योंकि NXT HD में चैनलों को देखने पर LIVE टीवी भी अविस्मरणीय बन जाता है। शहरों में अपनी लोकप्रियता के बाद डिश टीवी ने छोटे-छोटे कस्बों में भी पहुंच चुका है।

डिश टीवी ने अपने हाई डेफिनेशन चैनल को रीजनल भाषाओं में भी लांच कर दिया है। इनमें तमिल एचडी (Tamil HD), तेलुगू एचडी (Telugu HD), कन्नड़ एचडी (Kannad HD) डिश टीवी combo packs में शामिल है। आप देश के किसी भी कोने में रहते हैं वहां भी आप डिश टीवी (Dish TV) को अपनी बंगला, ओड़िया, मराठी, गुजराती पसंदीदा भाषा में देख सकते हैं।

source: dishtv

डिश टीवी रिचार्ज प्लान 1 month

ट्राई ने नए नियम लागू होने के बाद DTH पर नेटवर्क कैपेसिटी फीस पर 18% GST देना पड़ता है। लेकिन Dish TV ने अपने कस्टमर को फायदा पहुंचाने के लिए कैटेगरी वाइज dish tv combo pack बनाए है। जो भी डिश टीवी पैक आपके लिए सही हो उसका चुनाव करना चाहिए। नीचे कुछ मासिक Best Dish TV Recharge Plan इस प्रकार से हैं।

Dish TV Recharge Plan 1 Month

डिश टीवी पैकेज लिस्ट अवधि मूल्य 
Dish TV Budget Delight30 दिन 139 रुपये
Dish TV Budget Delight HD30 दिन175 रुपये
Dish TV Family Saver30 दिन193 रुपये
Dish TV Family Saver HD30 दिन241 रुपये
Dish TV Royale Sports Kids30 दिन209 रुपये
Dish TV Royale Sports Kids HD30 दिन338 रुपये
Dish TV Royale Sports Plus30 दिन298 रुपये
Dish TV Royale Sports Plus HD30 दिन419 रुपये
Dish TV Royale World30 दिन341 रुपये
Dish TV Royale World HD30 दिन473 रुपये
Dish TV Smrt Hub
Dish TV Smrt Hub

डिश टीवी रिचार्ज प्लान 3 month

डिश टीवी ने अपने रिचार्ज प्लान को quarterly यानी 3 महीने के पैक में डिजाइन किए है ताकि जो यूजर एक साथ अपने डिश टीवी को 3 महीने के लिए रिचार्ज करना चाहते हैं। इतना ही नहीं, Dish TV 3 महीने के रिचार्ज पर 7 दिन extra वैलिडिटी देता है। डिश टीवी अपने ग्राहकों के लिए अतिरिक्त मनोरंजन के कई ऑफर लाता रहता है।

Dish TV Recharge Plan 3 Months

डिश टीवी पैकेज लिस्ट अवधि मूल्य 
Dish TV Budget Delight90 दिन 417 रुपये
Dish TV Budget Delight HD90 दिन525 रुपये
Dish TV Family Saver90 दिन579 रुपये
Dish TV Family Saver HD90 दिन723 रुपये
Dish TV Royale Sports Kids90 दिन627 रुपये
Dish TV Royale Sports Kids HD90 दिन1014 रुपये
Dish TV Royale Sports Plus90 दिन894 रुपये
Dish TV Royale Sports Plus HD90 दिन1257 रुपये
Dish TV Royale World90 दिन1023 रुपये
Dish TV Royale World HD90 दिन1419 रुपये

यह भी पढ़ें:- नेटफ्लिक्स से ऐसे करें डाउनलोड फिल्में

डिश टीवी रिचार्ज प्लान 6 month

यदि आप अपने Dish TV को थोडा लम्बा यानी 6 महीने के लिए recharge करवाना चाहते है तो डिश टीवी के पास 6 महीने के रिचार्ज प्लान है जिसमें आपको 15 दिन का free subscription देगा। इससे आपको 15 दिन के लिए अधिक डिश टीवी देखने को मिलेगा। यह प्लान डिश टीवी का काफी पॉपुलर है अधिकतर लोग DTH के इस प्लान से रिचार्ज करना पसंद करते है।

Dish TV Recharge Plan 6 Months

डिश टीवी पैकेज लिस्ट अवधि मूल्य 
Dish TV Budget Delight180 दिन 834 रुपये
Dish TV Budget Delight HD180 दिन1050 रुपये
Dish TV Family Saver180 दिन1158 रुपये
Dish TV Family Saver HD180 दिन1446 रुपये
Dish TV Royale Sports Kids180 दिन1254 रुपये
Dish TV Royale Sports Kids HD180 दिन2028 रुपये
Dish TV Royale Sports Plus180 दिन1788 रुपये
Dish TV Royale Sports Plus HD180 दिन2514 रुपये
Dish TV Royale World180 दिन2046 रुपये
Dish TV Royale World HD180 दिन2838 रुपये

डिश टीवी रिचार्ज प्लान 1 year

यदि डिश टीवी प्लान खत्म हो गया है तो फिर पूरे एक साल के लिए Dish TV recharge कर लेना चाहिए। 12 महीने के लिए डिश पैक रिचार्ज करने से बार-बार रिचार्ज का झंझट ही खत्म हो जायेगा। यदि आप अपने डिश टीवी के प्लान को 12 महीने के लिए रिचार्ज करते है तो डिश टीवी आपको 30 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी देगा। जब आप Dish TV recharge करते है तो Dish TV recharge offers का लाभ उठाना ना भूले।

Dish TV Recharge Plan 12 Months

डिश टीवी पैकेज लिस्ट अवधि मूल्य 
Dish TV Budget Delight365 दिन 1668 रुपये
Dish TV Budget Delight HD365 दिन2100 रुपये
Dish TV Family Saver365 दिन2316 रुपये
Dish TV Family Saver HD365 दिन2892 रुपये
Dish TV Royale Sports Kids365 दिन2508 रुपये
Dish TV Royale Sports Kids HD365 दिन4056 रुपये
Dish TV Royale Sports Plus365 दिन3076 रुपये
Dish TV Royale Sports Plus HD365 दिन5028 रुपये
Dish TV Royale World365 दिन4092 रुपये
Dish TV Royale World HD365 दिन5676 रुपये

DishTV All in One Pack

अगर आप dish tv का ऐसा रिचार्ज प्लान खोज रहे है जिसमें TV channel और OTT App हो तो DishTV ने all in one प्लान बनाया है। इस प्लान में Watcho, Zee5, Sony Liv, Disney Hotstar, Hungama जैसे टॉप OTT ऐप को शामिल किया गया है। डिश टीवी ऑल इन वन पैक मनोरंजन के लिए शानदार पैकेज बन जाएगा।

DishTV All in One Pack

डिश टीवी ऑल इन वन पैकअवधि मूल्य 
All in one Masti(1HD + 194SD + 11OTT)30 दिन 192 रुपये
All in one Super Dhamaal(1HD + 194SD + 13OTT)30 दिन273 रुपये
All in one Royale Dhamaal(1HD + 241SD + 13OTT)30 दिन349 रुपये
All in one Royale Max(1HD + 241SD + 14OTT)30 दिन429 रुपये

Dish TV Add On रिचार्ज प्लान कौन से है?

डिश टीवी ने अपने यूजर के लिए भरपूर मनोरंजन देने के लिए स्पेशल कैटेगरी वाइज के ऐड ऑन पैकेज बनाये है। आप अपने डिश टीवी के current pack में कुछ चैनल मिस कर रहे है तो Dish tv add on packs को अपने current pack में शामिल कर सकते है। इसके लिए आपको कुछ अतिरिक्त्त मूल्य देना पड़ेगा।

डिश टीवी ऐड ऑन पैक्स लिस्ट अवधि मूल्य
Dish tv English Movies & News30 दिन₹72
Dish tv English Movies & News HD30 दिन₹101
Dish tv English Entertainment30 दिन₹42
Dish tv English Entertainment HD30 दिन₹62
Dish tv Kids30 दिन₹27
Dish tv Kids HD30 दिन₹23
Dish tv Infotainment & Lifestyle30 दिन₹21
Dish tv Infotainment & Lifestyle HD30 दिन₹42
Dish tv Hindi Entertainment30 दिन₹113
Dish tv Hindi Entertainment HD30 दिन₹133
Dish tv Hindi Movies & News30 दिन₹67
Dish tv Hindi Movies & News HD30 दिन₹80
Dish tv All Hindi30 दिन₹144
Dish tv All Hindi HD30 दिन₹197
Dish tv Top Scorer30 दिन₹56
Dish tv Top Scorer HD30 दिन₹72
Dish tv English Cricket30 दिन₹42
Dish tv English Cricket HD30 दिन₹57
Dish tv Hindi Cricket30 दिन₹36
Dish tv Hindi Cricket HD30 दिन₹36
Dish tv Bangla30 दिन₹57
Dish tv Bangla HD30 दिन₹71
Dish tv Marathi30 दिन₹45
Dish tv Marathi HD30 दिन₹70
Dish tv Odia30 दिन₹41
Dish tv Punjabi30 दिन₹0.41
Dish tv MP30 दिन₹0.40
Dish tv UP30 दिन₹0.10
Dish tv Gujarati30 दिन₹6
Dish tv North East30 दिन₹0.30
Dish tv Rajasthan30 दिन₹0.10
Dish tv Maha Manoranjan30 दिन₹18

Dish tv active service कौन से है?

एक्टिव सर्विस में कैटेगरी वाइज dish tv packages बनाए गए है। डिश टीवी एक्टिव पैक में movies active, kids active, comedy active, fitness active, cooking active, bhakti active आदि कई प्रकार की एक्टिव सर्विस है जिनको आप अपनी dish tv current plan के साथ सब्सक्राइब करके देख सकते हो।

यदि आप दिनभर काम से थक गए हो और कुछ समय के लिए हंसना चाहते है तो आपके लिए dish tv comedy active सर्विस एकदम सही है। कॉमेडी एक्टिव में हंसी मज़ाक के शो और चैनल देख सकते हो। 

अगर आपका शौक मूवीज और म्यूजिक में है तो मूवीज एक्टिव, हिट एक्टिव, सिने एक्टिव, म्यूजिक एक्टिव व एवरग्रीन एक्टिव बेहतरीन सर्विसेज है।

अगर अपने शरीर को फिट रखना चाहते हो तो फिटनेस एक्टिव को देखकर घर पर ही योग की प्रैक्टिस कर सकते हो। इसके लिए dish tv fitness active सर्विस को सब्सक्राइब करना चाहिए। 

यदि आपको डांस करना पसंद है तो डिश टीवी की डांस एक्टिव सर्विस को सब्सक्राइब कर सकते हो। अगर आपको खाना बनाने का शौक है तो डिश टीवी की कुकिंग एक्टिव को सब्सक्राइब करना चाहिए। 

डिश टीवी ने बच्चों के लिए भी खास एक्टिव सर्विस बनाई है यदि आपके घर में बच्चे है तो किड्स एक्टिव और टोपर को सब्सक्राइब करें। जो बच्चों के मनोरंजन और नई-नई चीजें सीखने के लिए मजेदार और रोमांचक बनाते है।

यदि आपके घर में बुजुर्ग है जो भक्ति में विश्वास रखते है तो उनके लिए भक्ति और इबादत एक्टिव पैक को सब्सक्राइब करें।

इसके अलावा, डिश टीवी ने एक्टिव सर्विसेज के लिए आल इन वन पैक बनाया है जिसमें कई प्रकार की एक्टिव सर्विस को एक ही पैक में जोड़ा गया है। All in one active service को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 18003157652 पर मिस्ड कॉल देकर सब्सक्राइब कर सकते हो। डिश टीवी एक्टिव सर्विसेज मंथली कीमत के साथ नीचे दिए गए है।

डिश टीवी एक्टिव सर्विस प्राइस
Dish TV Ayushman Active ₹1.5/Day
Dish TV Comedy Active ₹1.5/Day
Dish TV Fitness Active ₹1.5/Day
Dish TV Topper Active ₹2.04/Day
Dish TV Thriller Active ₹1.5/Day
Dish TV Shorts TV Active ₹2.04/Day
Dish TV Korean Drama Active ₹1.5/Day
Dish TV Hit Active ₹1.5/Day
Dish TV Cine Active ₹0.9/Day
Dish TV Evergreen Active ₹1.5/Day
Dish TV Movie Active ₹2.04/Day
Dish TV Rangmanch Active ₹2.19/Day
Dish TV Music Active Hits₹1.5/Day
Dish TV Music Active Masala ₹1.5/Day
Dish TV Cooking Active ₹1.5/Day
Dish TV Kids Active+Rhymes₹1.5/Day
Dish TV Bhakti Active ₹1.5/Day
Dish TV Ibadat Active ₹1.5/Day
Dish TV Punjabi Active ₹1.5/Day
Dish TV Tamil Active₹1.5/Day
Dish TV Women Active₹1.5/Day
Dish TV SongDewTv Active₹0.9/Day
Dish TV All in One Active₹5.62/Day
Dish TV Hollywood Active₹1.5/Day
Dish TV Bollywood Active₹0.9/Day
Dish TV Jindagi Active₹2.19/Day

Dish TV Active Missed Call Numbers

1. Dishtv Ayushman Active 18005682532
2. Dishtv Comedy Active 18002749700
3. Dishtv Fitness Active 18003157803
4. Dishtv Topper Active 18003157028
5. Dishtv Thriller Active 18003157601
6. Dishtv Shorts TV Active 18005682535
7. Dishtv Korean Drama Active 18005321000
8. Dishtv Hit Active 18005682536
9. Dishtv Cine Active 18005682534
10. Dishtv Evergreen Active 18002700282
11. Dishtv Movie Active 18002741100
12. Dishtv Rangmanch Active 18005682509
13. Dishtv Music Active Hits 18002700096
14. Dishtv Music Active Masala 18002700096
15. Dishtv Cooking Active 18002700283
16. Dishtv Kids Active+Rhymes 18005320001
17. Dishtv Bhakti Active 18002700371
18. Dishtv Ibadat Active 18008430786
19. Dishtv Punjabi Active 18005682514
20. Dishtv Tamil Active 18005680710
21. Dishtv Women Active 18005680165
22. Dishtv SongDewtv Active 18003157570
23. Dishtv All in one Active 18003157652
24. Dishtv Hollywood Active 18003157910
25. Dishtv Bollywood Active 18003157899
26. Dishtv Jindagi Active 18005680117

Dish tv recharge offer 2024

दूसरे डीटीएच कम्पनी की तरह डिश डीटीएच भी अपने कस्टमर के लिए विभिन्न प्रकार के रिचार्ज ऑफर पेश करता है। डिश टीवी के रिचार्ज प्लान हमेशा ही कस्टमर की पहली पसंद रहे है। डिश टीवी ने भी अपने कस्टमर की पसंद को ऊपर रखकर नए नए ऑफर पेश किये है। आप भी इसका फायदा उठा सकते है।

Dish tv recharge offer for 3 months
आप अपने डिश टीवी प्लान को एक मुश्त 3 महीने के लिए रिचार्ज करते है।  आपको डिश टीवी की तरफ से 7 दिनों के लिए अतिरिक्त मनोरंजन करने का मौका मिलेगा।

Dish tv recharge offer for 6 months
यदि आप अपने डिश टीवी को एक मुश्त राशि के साथ 6 महीने के लिए रिचार्ज करते है। तो आपको डिश टीवी की ओर से 15 दिन का फ्री सब्सक्रिप्शन में मिलेगा।

Dish tv recharge offer for 12 months
यदि आप अपने डिश टीवी प्लान को 12 महीने के लिए एक मुश्त राशि के साथ रिचार्ज करते है। तो आपको 30 दिनों के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
डिश टीवी के रिचार्ज ऑफर तभी लागू होंगे जब आप अपने current pack को पूरी अवधि तक नहीं बदलेगें।इसलिए अपने डिश टीवी के पैक को चेंज ना करे तभी डिश टीवी रिचार्ज ऑफर का फायदा उठा सकते है। 

Paytm dish tv recharge offer:
यदि आप अपना डिश टीवी रिचार्ज पेटीएम के माध्यम से करते हैं तो आप 100/- रुपए का पेटीएम कैशबैक पा सकते है। इसके लिए कम से कम 100/- रूपये का रिचार्ज करना पड़ेगा। यह ऑफर once per user and once per mobile number स्कीम के तहत लागू होगा। इसके लिए Paytm coupon code DISH50 का यूज़ करें।

Mobikwik dish tv recharge offer: मोबिक्विक भी डिश टीवी के रिचार्ज पर कैशबैक ऑफर देता है। यदि आप अपना dish tv recharge mobikwik के माध्यम से कम से कम 200/- रूपये का रिचार्ज करते हैं तो आपको 55/- रूपये का Mobikwik cashback मिलता है। Dish tv existing customer के लिए 20% और अधिकतम 55/- रूपये मिलता है। इसके लिए Mobikwik coupon code NDISH का यूज़ करें।

Amazon Pe dish tv recharge offer: ऐमज़ॉन पे के माध्यम से 200 रुपये या अधिक का डिश टीवी रिचार्ज करने पर 600 रुपये का शॉपिंग वाउचर पा सकते हैं।

Dish TV Smrt Hub
Dish tv set top box

डिश टीवी कस्टमर केयर

आपको समझ में नहीं आ रहा कि डिश टीवी का कौन सा प्लान आपके लिए परफेक्ट है। डिश टीवी रिचार्ज प्लान को चुनने में कोई दिक्कतें आ रही है। तब डिश टीवी कस्टमर केयर नम्बर पर सपोर्ट टीम से बात कर सकते है। डिश टीवी कस्टमर केयर वाले आपको हर पैक के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। आपको डिश टीवी रिचार्ज पैक और डिश टीवी प्लान को क्षेत्र और मूल्य के हिसाब से चुनने में मदद करेंगे।

Dish TV whatsapp number: 9953060680
Dish TV customer care number: 09501795017

डिश टीवी को CALL ME 57575 पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मैसेज भेजकर डिश टीवी कस्टमर केयर टीम से कभी भी फ्री में बात कर सकते है। इन सभी सर्विसेज के कारण डिश डीटीएच भारत का नम्बर वन बन गया है।
डिश टीवी पैक्स और डिश टीवी प्लान्स काफी अफोर्डेबल और यूजर फ्रेंडली है। जिनको आप अपने एरिया और कीमत के अनुसार चुन सकते है।

डिश टीवी रिचार्ज प्लान पर 3 महीने के रिचार्ज पर 7 दिन का, 6 महीने के रिचार्ज पर 15 दिन और 12 महीने के रिचार्ज पर 30 दिन का फ्री सब्सक्रिप्शन पा सकते है। 

FAQs About DishTV

डिश टीवी का बैलेंस चेक कैसे करें?

आपके डिश टीवी में कितना बैलेंस शेष है, स्विच ऑफ डेट क्या है और कौन सा प्लान एक्टिव है। यह सब पता नहीं है तो डिश टीवी पर अपने रजिस्टर्ड नंबर से 8750387503 पर missed call करना है। उसके बाद, डिश टीवी भी एक मैसेज भेजेगा, जिसमें आपके डिश टीवी का बैलेंस, स्विच ऑफ डेट और लास्ट रिचार्ज अमाउंट की डिटेल मिलेगी।

मुझे कैसे पता चलेगा कि मैं अपने डिश टीवी का कितना रिचार्ज करूं?

आप अपने डिश टीवी का रिचार्ज जानने के लिए अपने डिश टीवी को चालिए और डिश टीवी अकाउंट सेक्शन में देखें। डिश टीवी की वेबसाइट पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग इन करके, डिश टीवी कस्टमर केयर से फोन पर बातचीत करके या फिर रजिस्टर्ड नंबर से 8750387503 पर missed call करने पर डिश टीवी के मंथली रिचार्ज का पता चल जायेगा।

डिश टीवी से 3 days extra कैसे लें?

यदि आप अपने डिश टीवी को समय पर रिचार्ज नहीं करवा सके तो कोई बात नहीं क्योंकि डिश टीवी की तरफ से 3 days extra पा सकते हैं। इसके लिए, अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 18002749050 पर मिस्ड कॉल करें।

डिश टीवी ऑफर का पता कैसे करें?

यदि आपको डिश टीवी के लेटेस्ट फ्रीचार्ज ऑफर के बारे में पता लगाना चाहते हैं तो अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 8750687506 पर मिस्ड कॉल करें।

डिश टीवी में नया चैनल एक्टिवेट कैसे करें?

यदि आप अपने dish tv package में extra channel शामिल करना चाहते हैं तो अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1800568**** (स्टार की जगह चैनल नंबर डायल करके कॉल करें। उसके बाद, वह चैनल अपने डिश टीवी प्लान में एक्टिवेट हो जाएगा।

डिश टीवी पर 101/102 error को दूर कैसे करें?

यदि आपको डिश टीवी पर 101/102 नंबर का error का मैसेज दिखाई दे रहा है तो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 18002702102 नंबर पर मिस्ड कॉल करें। उसके बाद, डिश टीवी की तरफ से आपको एक मैसेज मिलेगा जिसमें 102 error को ठीक करने के लिए सुझाव दिया जाएगा।

Share This:
Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using ads blocker. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
100% Free SEO Tools - Tool Kits PRO