Covid-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट ऐसे करें डाउनलोड | Covid vaccine certificate download

एग्जाम देने के लिए, ट्रेन और हवाई सफर करने के लिए कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट अनिवार्य है। इसलिए, यदि आपने कोविड वैक्सीन लगवा ली है तो covid vaccine certificate download कर लेना चाहिए।

कोरोना महामारी से बचने के लिए वैक्सीन लगवाना ही एकमात्र उपाय है। अब देश में बड़े पैमाने पर कोविड-19 को जड़ से समाप्त करने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए काफी लोग कोविड वैक्सीन लगवा रहे हैं।

यदि आपने कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाई है तो जल्दी ही लगवा लेनी चाहिए। जिन लोगों ने वैक्सीन लगवा ली है, वे कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है। प्रूफ के तौर पर, वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर लेना चाहिए। 

कोविड वैक्सीन लगने के बाद सरकार द्वारा चलाई जाने चलाई जा रही विश्वसनीय ऐप और वेबसाइट से ही covid vaccine certificate download करना चाहिए। यदि आपने भी कोविड वैक्सीन लगवा ली है तो क्या आप जानते है कि covid vaccine certificate download कैसे करें।

इस आर्टिकल में हम covid 19 certificate pdf download करने के वैध तरीकों के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। जो आपको vaccination certificate download करने में मदद कर सकते हैं। नीचे बताए गए तरीकों से सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।

Whatsapp से वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें?

केन्द्र सरकार द्वारा MYGOV Corona Helpdesk Whatsapp चैटबॉट लॉन्च किया गया है। इस चैटबॉट का इस्तेमाल करके व्हाट्सएप से वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड किया जा सकता है।

  • सबसे पहले चैटबॉट नंबर +919013151515 को कांटेक्ट लिस्ट में सेव करना होगा। 
  • व्हाट्सप्प को ओपन करें और चैटबॉट नंबर पर चैट करने के लिए ओपन करें। 
  • पहला मैसेज Download Certificate टाइप करके भेजें। 
  • व्हाट्सप्प चैटबॉट की ओर से 6 अंकों का OTP आपके मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।
  • फिर OTP को चैट में टाइप करें, उसके बाद, corona वैक्सीन सर्टिफिकेट व्हाट्सएप से डाउनलोड कर सकते है।

Digi Locker से वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें?

Digi Locker एक ऐप है जिसमें आप अपने कीमती डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, एजुकेशन सर्टिफिकेट आदि को digital form में स्टोर कर सकते हैं। इसके लिए, बहुत से लोग digilocker app का इस्तेमाल कर रहे हैं।

सरकार द्वारा डिजिलॉकर के माध्यम से भी covid vaccine certificate download करने की फैसिलिटी शुरू कर रखी है जिसको स्टेप टू स्टेप फॉलो कर सकते है।

  • डिजी लॉकर ऐप आपके मोबाइल फोन में इंस्टॉल है तो ठीक है अन्यथा प्ले स्टोर से डाउनलोड भी कर सकते हैं।
  • डिजी लॉकर में रजिस्टर्ड करने के लिए नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड और ईमेल आईडी का विवरण देकर रजिस्टर कर लीजिए।
  • उसके बाद, केंद्र सरकार पर टैब करके स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MOHFW) पर जाएं।
  • वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट वाले बटन पर क्लिक करें। 
  • कोविड सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए 13 अंकों का reference आईडी दर्ज करें।

यह भी पढ़े:- दैनिक भास्कर पेपर पीडीएफ डाउनलोड कैसे करें

Umang app से वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें?

वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद, उमंग ऐप के माध्यम से covid vaccine certificate download करने के लिए निम्न स्टेप को पूरा करना पड़ेगा।

  • उमंग ऐप ओपन करें, यदि आपके पास उमंग ऐप नहीं है तो प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • Cowin को सर्च करके डाउनलोड वैक्सीनेशन पर क्लिक करें।
  • अब आपको मोबाइल नंबर डालना होगा जिस पर ओटीपी भेजकर वेरिफिकेशन किया जाएगा।
  • कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।

Cowin वेबसाइट से वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें?

कोविड-19 के बाद से, केंद्र सरकार ने cowin.gov.in के नाम से वेबसाइट की शुरुआत की है जिस पर कोविड-19 के बारे में हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध है। कोविन वेबसाइट से covid vaccine certificate download करने के लिए इन तरीकों को फॉलो करना पड़ेगा।

  • कोविन वेबसाइट cowin.gov.in वेबसाइट पर विजिट करें। 
  • ऊपर दाहिने साइड में Register/Sign in बटन पर क्लिक करें। 
  • एक अलग से पेज खुलेगा जिसमें रजिस्टर्ड करने के लिए मोबाइल नंबर डालकर Get OTP पर क्लिक करें।
  • वेरिफिकेशन के लिए आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा। 
  • ओटीपी नंबर डालकर वेरीफाई हो जाने के बाद आपको वैक्सीन की डिटेल दिखाई जाएगी कि आपने पहले कोविड टीका कब लगवाया है और दूसरा टीका किस तारीख को लगेगा।
  • वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए थोड़ा सा नीचे से स्क्रोल कीजिए।
  • कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।

Aarogyasetu app से वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें?

आरोग्य सेतु ऐप के माध्यम से कोविड-19 के शुरुआती लक्षणों की पहचान प्राप्त कर सकते हैं। आरोग्य सेतु से पता चल जाता है कि आपके पास कोविड पॉजिटिव है या नहीं।

आरोग्य सेतु ऐप से भी covid vaccine certificate आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए तरीकों को अपनाना पड़ेगा।

  • आरोग्य सेतु ऐप आपके मोबाइल में जरूर होगी यदि नहीं है तो प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • आरोग्य सेतु ऐप में लॉगिन करने के लिए मोबाइल नंबर डालकर proceed to verify पर क्लिक करें।
  • उसके बाद OTP नंबर आपके मोबाइल पर भेजा जायेगा।
  • OTP नंबर डालकर proceed to verify पर क्लिक करें।
  • सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए Vaccination टैब पर क्लिक करें। 
  • वैक्सीन की डिटेल दिखाई देंगी, सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें।

वैक्सीन सर्टिफिकेट में correction कैसे करें?

सरकार द्वारा vaccine certificate कई चीजों के लिए जरूरी कर दिया गया है। इसलिए, वैक्सीन सर्टिफिकेट में नाम, जन्मतिथि, जेंडर, फोटो आईडी सही होनी चाहिए अन्यथा आपको भविष्य में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

यदि आपने वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय गलत जानकारी दी है तो अपना कोविड-19 सर्टिफिकेट को दुरुस्त कर लेना चाहिए। इसके लिए, cowin.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा।

उसके बाद, आपको register/signin पर क्लिक करें और मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन कर लीजिए। अब दाहिनी ओर raise an issue पर क्लिक करें।

ध्यान रहे! आप केवल नाम, जन्मतिथि, जेंडर और फोटो आईडी में ही करेक्शन कर सकते हैं और यह केवल एक ही बार मान्य होगा। उसके बाद, आप दोबारा से इसमें correction नहीं कर पाएंगे। इसलिए, अपनी जानकारी ध्यानपूर्वक दुरुस्त करें।

Share This: