खास लोगों के भेजे ऐसे अपना पर्सनल व्हाट्सऐप मैसेज | How to send whatsapp message to multiple contacts without group

How to send whatsapp message to multiple contacts without group: जब कोई ऐसा अवसर आता है जो पूरे देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है। उस समय व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर आदि सोशल मीडिया पर मैसेज, फोटो और वीडियो सबसे अधिक शेयर किए जाते है।

लेकिन व्हाट्सएप (whatsapp) पर एक बार में सिर्फ 5 लोगों को ही पर्सनल नंबर पर मैसेज भेजा जा सकता है। हम व्हाट्सएप (whatsapp) के इस खास तरीके को आपके साथ शेयर करने वाले हैं। 

इस तरीके से आप एक बार में 250 से अधिक लोगों को एक बार में मैसेज (message), फोटो (photo) और वीडियो (video) आसानी से भेज सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- किसी भी Mobile Number की Call History Kaise Nikale मिनटों में?

नये साल पर व्हाट्सऐप ग्रुप में पर्सनल मैसेज शेयर नहीं करना चाहिए?

व्हाट्सऐप ग्रुप में अपना पर्सनल मैसेज शेयर नहीं करना चाहिए क्योंकि ग्रुप में अधिकतर लोग मैसेज को पढ़ते नहीं है केवल seen करके छोड़ देते है। आपका मैसेज व्हाट्सऐप ग्रुप के सभी मेम्बर्स के पास जाएगा और अगर कोई रिप्लाई करेगा तो वह रिप्लाई ग्रुप के सभी मेम्बर्स देख सकते है। 

अगर आप व्हाट्सऐप ग्रुप की जगह ब्रॉडकास्ट लिस्ट से पर्सनल मैसेज शेयर करते है तो जिसके-जिसके पास मैसेज भेजा है वह समझेगा कि आपने सिर्फ उसके लिए ही मैसेज भेजा है जब वह मैसेज की रिप्लाई करेगा तो उसके पर्सनल नंबर से रिप्लाई आपके पास आएगा. 

व्हाट्सएप पर एक साथ मैसेज कैसे भेजे?

व्हाट्सऐप पर अपना पर्सनल मैसेज भेजने के लिए ब्रॉडकास्ट लिस्ट (broadcast list) बनानी होगी। व्हाट्सऐप ब्रॉडकास्ट लिस्ट से एक बार में 256 लोगों को अपना पर्सनल मैसेज भेज सकते है। आप सोच रहे होंगे कि ग्रुप को ही ब्रॉडकास्ट लिस्ट कहते हैं। व्हाट्सएप पर whatsapp group अलग है और broadcast list अलग होता है।

व्हाट्सएप ब्रॉडकास्ट लिस्ट (whatsapp broadcast list) के माध्यम से भेजे गए मैसेज सिर्फ सामने वाले को ही दिखाई देगा। जो यह समझेगा कि आपने उसके लिए पर्सनल नंबर से मैसेज किया है। अगर वह रिप्लाई भी करता है तो वह भी आपको मिलेगा।

यह भी पढ़ें: किसी भी मोबाइल नंबर की सही लोकेशन online जानें

व्हाट्सएप ब्रॉडकास्ट लिस्ट कैसे बनाएं?

व्हाट्सएप ब्रॉडकास्ट लिस्ट (whatsapp broadcast list) बनाने के लिए अपने व्हाट्सएप पर टॉप राइट साइड में 3dot पर क्लिक करना होगा। इसके बाद, आपको न्यू ब्रॉडकास्ट (new broadcast) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 

अब आपको कांटेक्ट लिस्ट (contact list) में से सेलेक्ट करना होगा जिनको आप मैसेज भेजना चाहते हैं उन्हें ब्रॉडकास्ट लिस्ट में सेव (save) कर लें। इसके बाद, ब्रॉडकास्ट लिस्ट को ओपन करके मैसेज टाइप करें और सेंड (send) आइकन पर क्लिक कर दे।

इस प्रकार, आप 256 कांटेक्ट नंबर पर मैसेज (message), फोटो (photo) और वीडियो (video) आसानी से भेज सकते हैं। व्हाट्सएप का ब्रॉडकास्ट मैसेज (broadcast message) एक प्राइवेट चैट (private chat) की तरह काम करता है।

व्हाट्सएप ब्रॉडकास्ट लिस्ट ग्रुप नहीं है। यह व्हाट्सएप की ओर से एक खास सुविधा मुहैया करवाई गई है जो आपको एक बार में 256 लोगों को अपना प्राइवेट फोटो, मैसेज और वीडियो भेजने में सहायता करता है। आपको इसका फायदा जरूर उठाना चाहिए।

Share This:
Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock