मोबाइल नंबर से पीएफ अकाउंट कैसे चेक करें pf balance check number
पीएफ अकाउंट चेक करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मैसेज भेजना होगा।
जिस भाषा में मैसेज भजेगें उसी भाषा में पीएफ अकाउंट की जानकारी मिलेगी।
अंग्रेजी में जानकारी के लिए EPFOHO UAN लिखकर रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से 773829989 पर मैसेज भेजना होगा।
हिन्दी में जानकारी के लिए EPFOHO UAN HIN लिखकर रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से 773829989 पर मैसेज भेजना होगा।
मैसेज भेजने के कुछ समय बाद EPFO की तरफ से उसी भाषा में EPF balance की जानकारी मिलेगी।
इस मैसेज में आपके पीएफ अकाउंट के बैलेंस के बारे में पूरा ब्यौरा दिया होगा।
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से 01122901406 पर मिस्ड कॉल करके पीएफ अकाउंट को चेक कर सकते है।
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
यह भी पढ़ें
Stories