“कौन बनेगा करोड़पति” रजिस्ट्रेशन कैसे करें। KBC Registration Kaise Kare 2022
“कौन बनेगा करोड़पति” के 14वां सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 9 अप्रैल 2022 से (केबीसी रजिस्ट्रेशन 2022) शुरू हो गया है।
अगर आप “कौन बनेगा करोड़पति” की हॉट सीट तक पहुंचने के इच्छुक हैं तो आज ही रजिस्ट्रेशन करें।
“कौन बनेगा करोड़पति रजिस्ट्रेशन” (केबीसी रजिस्ट्रेशन 2022) के लिए कोई भी चार्ज नहीं लगता।
स्टेप-1.
“कौन बनेगा करोड़पति” के 14वें सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपने मोबाइल में सोनी लिव ऍप इनस्टॉल करें।
स्टेप-2.
सोनी लिव ऍप इनस्टॉल होने के बाद सबसे पहले ओपन कर “कौन बनेगा करोड़पति” को सर्च करें।
स्टेप-3.
स्क्रीन पर दिए “कौन बनेगा करोड़पति रजिस्ट्रेशन नाउ” पर क्लिक करने पर आपसे मोबाइल नंबर एंटर करने के लिए कहा जाएगा।
स्टेप-4.
अब आपको प्रोफाइल कम्पलीट करनी होगी। उसके बाद, रजिस्ट्रेशन प्रोसेस एक्टिव हो जायेगा।
स्टेप-5.
रजिस्ट्रेशन करने के लिए भाषा हिन्दी / इंग्लिश का चुनाव करना होगा।
स्टेप-6.
इस स्टेप में आपसे पर्सनल डिटेल जैसे नाम, जेंडर, जन्मतिथि, एड्रेस, शैक्षिक योग्यता आदि के बारे में पूछा जायेगा।
“कौन बनेगा करोड़पति रजिस्ट्रेशन” कम्पलीट करने के बाद आपसे सवाल पूछे जायेगें जिसका सही जवाब देना होगा।
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
यह भी पढ़ें
Stories