6 तरीकों से जिओ का बैलेंस कैसे चेक करें | Jio ka balance kaise check kare

अपने Jio Number, JioFi, Jio Modem, Jio Dongle में से कोई भी उपयोग करते है तो बैलेंस चेक करने में परेशानी होती है।

अपने जिओ का बैलेंस चेक करने के लिए कई तरीके है जिनसे आप अपने जिओ नंबर के बारे में पता आसानी से कर सकते हैं।

अगर आप Jio Net Balance का पता लगाने के लिए निम्न तरीकों को यूज़ कर सकते है जिनसे जिओ का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

जिओ कंपनी की ओर से MyJioApp बनाई गई है जिसमें Jio Balance Check करने के साथ साथ जिओ की सभी सर्विसेज की जानकारी मिलती है।

Jio Balance Check करने के लिए अपने जिओ मोबाइल से USSD Code *333# नंबर डायल करें। इसके बाद आपका Jio Balance मैसेज से मिल जायेगा।

जिओ का बैलेंस चेक टेक्स्ट मैसेज से पता कर सकते हैं। अपने जिओ नंबर से MBAL लिखकर 55333 पर मैसेज करना होगा। इससे आपको जिओ बैलेंस की जानकारी मिलेगी।

अपने Jio Net Balance का पता लगाने के लिए अपने जिओ नंबर से 1299 पर मिस्ड कॉल करें। इससे मैसेज में जिओ नेट प्लान के बारे में जानकारी मिलेगी।

अपने जिओ नंबर से 198 पर कॉल करके कस्टमर केयर से अपने जिओ नंबर के प्लान और ऑफर के बारे में पता लगा सकते हैं।

Jio की ऑफिसियल वेबसाइट www.jio.com से भी जिओ नंबर के बैलेंस के बारे ने जानकारी हासिल कर सकते हो।

 अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें