1 मिनट में जिओ डाटा लोन कैसे लें | Check Jio data loan number and get emergency data pack
रिलायंस जिओ अपने कस्टमर के लिए हमेशा ही शानदार ऑफर पेश करता है। इन ऑफर में रिलायंस जिओ की तरफ से jio emergency data loan है।
जिओ इमरजेंसी डाटा लोन के ऑफर के तहत जिओ यूजर्स 1 दिन में अधिकतम 5 बार डाटा लोन ले सकते हैं।
एक डाटा लोन में 1GB high speed internet मिलेगा जिसकी कीमत 15 होगी, जो आपको बाद में पे करना होगा।
जब मोबाइल का डाटा बैलेंस खत्म हो जाए और आसपास कोई रिचार्ज करने की फैसिलिटी ना हो तब emergency data loan लेकर अपना काम चला सकता है।
अगर आप जियो यूजर हैं तो डेली लिमिट वाला हाई स्पीड डाटा खत्म होने के बाद emergency high speed data loan ले सकते हो।
जिओ डाटा लोन कैसे लें?
मोबाइल पर MyJio ऐप ओपन करें।
ऊपर लेफ्ट साइड में मीनू बार पर क्लिक करें।
Emergency Data Loan ऑप्शन पर क्लिक करें।
अगली स्क्रीन में इमरजेंसी डाटा लोन Proceed पर क्लिक करें।
अब आपको 1GB डाटा और कीमत दिखाई देगी।
गेट इमरजेंसी डाटा लोन बटन पर क्लिक करें।
इमरजेंसी डाटा लोन लेने के लिए 'activate now' पर क्लिक करें।
अब आपका इमरजेंसी डाटा लोन क्रेडिट हो जायेगा। डाटा लोन चेक करने के लिए माय प्लान में जाकर चेक करें।
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
यह भी पढ़ें
Stories