जिओ ने 4जी डेली लिमिट समाप्त होने के बाद इंटरनेट का प्रयोग करने के लिए जिओ डाटा बूस्टर रिचार्ज प्लान बनाए है। इन डाटा बूस्टर प्लान को रिचार्ज करके एक्स्ट्रा डाटा मिल जाता है। आइये जानते है ये जिओ डाटा बूस्टर रिचार्ज प्लान कौन से है?

जिओ बूस्टर प्लान 121 कंपनी की ओर से इस डेटा बूस्टर प्लान में टोटल 12gb हाई स्पीड डेटा मिलता है। इसकी वैलिडिटी आपके करंट प्लान की वैधता तक रहेगी। इस प्लान को एक्टिवेट करने के लिए 121 रुपये से रिचार्ज करना होगा।

जिओ बूस्टर प्लान 61 रिलायंस जिओ की ओर से इस बूस्टर प्लान में टोटल 6gb हाई स्पीड इंटरनेट मिलता है। इस प्लान के लिए 61 रुपये से रिचार्ज कराना होगा और इसकी वैलिडिटी आपके करंट प्लान तक रहेगी।

जिओ बूस्टर प्लान 25 इस बूस्टर प्लान में कंपनी टोटल 2gb हाई स्पीड इंटरनेट डेटा दे रही है। इस प्लान को लेने के लिए 25 रूपये से रिचार्ज करना पड़ता है। इसकी वैलिडिटी आपके करंट प्लान की वैलिडिटी तक रहेगी।

जिओ बूस्टर प्लान 15 सिर्फ 1जीबी हाई स्पीड डेटा लेने के लिए यह बूस्टर पैक सही रहेगा। इस प्लान में 1gb हाई स्पीड इंटरनेट डेटा मिलता है। इस प्लान को एक्टिवेट करने के लिए 15 रूपये से रिचार्ज कराना होगा।

जिओ 1जीबी डाटा लोन जिओ यूजर्स अपना डाटा बूस्टर करने के लिए 5gb डेटा लोन ले सकते है। आपको बता दें कि एक बार में 1gb डेटा लोन मिलता है। जिओ से डेटा लोन 1 मिनट में मिल जाता है।

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें