रोज 3gb डेटा मिलेगा जिओ के इन धांसू प्लान मेंJio 3gb per day data plan
जिओ ने अपने यूज़र्स के लिए हर रोज 3gb डाटा देने वाले धांसू प्लान पेश किए है। जियो 3 जीबी बेस्ट रिचार्ज प्लान, जियो 3 जीबी प्रतिदिन प्लान और जियो लेटेस्ट रिचार्ज प्लान के बारे में देखें।
जिओ 3जीबी प्रतिदिन 28 दिन के लिए प्लान: (1st)जिओ का यह शुरुआती प्लान है। जिओ की ओर से इस प्लान में प्रतिदिन 3gb हाई स्पीड डाटा मिलता है। 3gb per day के हिसाब से टोटल 84gb डाटा मिल रहा है। इस प्लान की कीमत 419 रुपये है।
जिओ 3जीबी प्रतिदिन 28 दिन के लिए प्लान: (2nd)जिओ की ओर से इस प्लान में 3gb हाई स्पीड डाटा रोजाना मिल रहा है और 6gb हाई स्पीड डाटा अतिरिक्त भी मिलेगा। इस प्लान में टोटल 90 जीबी हाई स्पीड डाटा मिलेगा। इस प्लान को 601 रुपये है।
जिओ 3जीबी प्रतिदिन 84 दिन के लिए प्लान: (3rd)जिओ की ओर से इस प्लान में 3gb हाई स्पीड डाटा प्रतिदिन 84 दिन के लिए मिल रहा है। 3gb per day के हिसाब से टोटल 252 जीबी हाई स्पीड डाटा मिलेगा। कंपनी ने इस प्लान की कीमत 1119 रुपये रखी गई है।
3जीबी प्रतिदिन 365 दिन के लिए प्लान:(4th) जिओ की ओर से इस प्लान में हर रोज 3gb हाई स्पीड डाटा मिलता है। 3gb per day के हिसाब से इस प्लान में टोटल 1095 जीबी हाई स्पीड डाटा मिलने वाला है। कंपनी ने इस प्लान की कीमत 4199 रुपये रखी गई है।