IISC में टेक्निकल असिस्टेंट पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, आवेदन प्रक्रिया शुरू | IISC.ac.in recruitment 2022
IISC.ac.in recruitment 2022: भारतीय विज्ञान संस्थान (IISC), बैंगलोर में टेक्निकल असिस्टेंट के 100 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
IISC.ac.in recruitment 2022: शैक्षणिक योग्यताटेक्निकल असिस्टेंट के पद के लिए अप्लाई करने के लिए B.Tech/ BE/ B Arch/ B.Sc./ BCA/ BVSc में न्यूनतम 55% अंक होने चाहिए।
IISC.ac.in recruitment 2022: रिक्तियों की संख्याटेक्निकल असिस्टेंट – 100 पद
IISC.ac.in recruitment 2022: आयु सीमाटेक्निकल असिस्टेंट के पद के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 28.02.2022 को 26 वर्ष होनी चाहिए।
IISC.ac.in recruitment 2022: चयन प्रक्रियाटेक्निकल असिस्टेंट का लिखित परीक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा।
IISC.ac.in recruitment 2022: आवेदन कैसे करें?टेक्निकल असिस्टेंट के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार IISC की आधिकारिक वेबसाइट iisc.ac.in पर जाकर 28 फरवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
IISC.ac.in recruitment 2022: महत्वपूर्ण तिथियांऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तारीख – 07 फरवरी 2022ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख – 28 फरवरी 2022