जियो रिचार्ज ऑटोपे कैसे सेट करें | how to activate jio autopay

जिओ ऑटोपे आने से यूज़र्स को अपने जिओ नंबर का बार-बार रिचार्ज करवाने की टेंशन ख़त्म हो जाएगी।

जिओ यूज़र्स यूपीआई ऑटोपे से करंट प्लान की वैलिडिटी ख़त्म होने से पहले आटोमेटिक रिचार्ज कर सकते है।

जिओ ऑटोपे कैसे सेट करें?

माय जिओ ऍप पर टॉप लेफ्ट साइड मीनू में जाकर JioPay पर क्लिक करें।

उसके बाद, अपने जिओ नंबर के लिए कौन सा प्लान रिचार्ज करना चाहते है उसको सेलेक्ट करें।

ऑटो पेमेंट करने के लिए यूपीआई और बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करें।

ऑटो पेमेंट करने के बाद अगला रिचार्ज वैलिडिटी ख़त्म होने से पहले आटोमेटिक रिचार्ज हो जायेगा।

 अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें