एयरटेल, जिओ और वोडाफ़ोन आईडिया (VI) के प्रीपेड प्लान के 20 फीसदी से 25 फीसदी रेट बढ़ चुके है। रेट बढ़ने के बाद लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि Jio vs Airtel vs Vi में कौन सा बेस्ट है।
अगर आप भी एयरटेल, जिओ और वोडाफ़ोन आईडिया के यूज़र्स है तो आपको जानना चाहिए कि आप हर महीने कितना पैसा रिचार्ज पर खर्च करते है। छोटा रिचार्ज छोटा बचत और बड़े रिचार्ज पर बड़ी बचत कर सकते है।
आइये जानते है कि एयरटेल, जिओ और वोडाफ़ोन आईडिया 3gb per day recharge plan के लिए कौन से प्रीपेड प्लान दे रहे है। किसका प्लान सस्ता और किसका मंहगा पड़ता है?
Airtel 3gb per day recharge plan
एयरटेल अपने यूज़र्स के लिए 3gb per day डाटा वाले दो प्लान्स पेश कर रहा है। अगर आप एयरटेल के यूज़र है तो आप इन प्लान्स में रोजाना 3gb डाटा के अलावा अलग से बेनिफिट्स भी पा सकते है। Airtel के प्रीपेड recharge plan इस प्रकार से है।
एयरटेल का 599 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
एयरटेल के इस प्लान में प्रतिदिन 3gb डाटा मिलता है। किसी भी नेटवर्क पर बात करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग सुविधा और रोजाना 100 मैसेज मिल भी रहे है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की रहेगी। एयरटेल के इस प्लान के लिए 599 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
इस प्लान के साथ Disney+ Hotstar Mobile, Apollo 24 | 7 Circle, और Shaw Academy का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके अलावा, Free Hellotunes, Wynk Music Free और Fastag पर 100 रुपये का कैशबैक भी पा सकते है।
एयरटेल का 699 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
एयरटेल के इस प्रीपेड प्लान में रोजाना 3gb इंटरनेट मिलता है। बात करने के लिए अनलिमिटेड कॉल और रोजाना 100 मैसेज मिल भी रहे है। कंपनी इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों के लिए दे रही है। इस प्लान के लिए 699 रुपये का रिचार्ज करना पड़ेगा।
इतना ही नहीं, एयरटेल के इस प्लान में Amazon Prime Membership, Apollo 24 | 7 Circle, और Shaw Academy का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके अलावा, Free Hellotunes, Wynk Music Free और Fastag पर 100 रुपये का कैशबैक भी पा सकते है।
Airtel 3gb per day plan
कीमत | वैलिडिटी | डेली डाटा |
599 रुपये | 28 दिन | 3gb per day |
699 रुपये | 56 दिन | 3gb per day |
Jio 3gb per day recharge plan
रिलायंस जिओ ने भी अपने यूज़र्स के लिए रोजाना 3gb डाटा वाले प्लान्स पेश किए है। अगर आप जिओ के यूज़र है तो आप इन प्लान्स में रोजाना 3gb डाटा के अलावा अलग से कई ऐप का सब्सक्रिप्शन भी पा सकते है। जिओ के ये प्रीपेड प्लान इस प्रकार से है।
जिओ का 419 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
जिओ का यह शुरुआती प्लान है। जिओ की ओर से इस प्लान में प्रतिदिन 3gb हाई स्पीड डाटा मिलता है। 3gb per day के हिसाब से टोटल 84gb डाटा मिल रहा है। कंपनी इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की दे रही है।
इस प्लान में किसी भी नेटवर्क अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 मैसेज डेली मिलते हैं। इतना ही नहीं, जिओ टीवी, जिओ सिनेमा, जिओ सिक्योरिटी, और जिओ क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिल रहा है। कंपनी इस प्लान की कीमत 419 रुपये रखी गई है।
जिओ का 601 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
जिओ की ओर से इस प्लान में 3gb हाई स्पीड डाटा रोजाना मिल रहा है और 6gb हाई स्पीड डाटा अतिरिक्त भी मिलेगा। इस प्लान में टोटल 90 जीबी हाई स्पीड डाटा मिलेगा। किसी भी नेटवर्क पर बात करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 मैसेज भी मिलते है।
जिओ टीवी, जिओ सिनेमा, जिओ सिक्योरिटी, और जिओ क्लाउड के अलावा कंपनी डिजनी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी 12 महीने के लिए फ्री दे रही है। इस प्लान की वैधता 28 दिन की रखी गई है और इस प्लान को 601 रुपये से रिचार्ज करवाना पड़ता है।
जिओ का 1199 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
जिओ की ओर से इस प्लान में 3gb हाई स्पीड डाटा प्रतिदिन 84 दिनों के लिए मिल रहा है। 3gb per day के हिसाब से टोटल 252 जीबी हाई स्पीड डाटा मिलेगा। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 मैसेज रोजाना भेज सकते है।
इतना ही नहीं, जिओ टीवी, जिओ सिनेमा, जिओ सिक्योरिटी, और जिओ क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिल रहा है। कंपनी ने इस प्लान की कीमत 419 रुपये रखी गई है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की दी गई है।
जिओ का 4199 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
जिओ की ओर से इस प्लान में हर रोज 3gb हाई स्पीड डाटा मिलता है। इस प्लान की वैधता 365 दिन की है। 3gb per day के हिसाब से इस प्लान में टोटल 1095 जीबी हाई स्पीड डाटा मिलने वाला है।
इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 मैसेज रोजाना मिलते हैं। इसके अलावा, जिओ टीवी, जिओ सिनेमा, जिओ सिक्योरिटी, और जिओ क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिल रहा है। कंपनी ने इस प्लान की कीमत 4199 रुपये रखी गई है।
Jio 3gb per day plan
प्राइस | वैलिडिटी | डेली डाटा |
419 रुपये | 28 दिन | 3gb per day |
601 रुपये | 28 दिन | 3gb per day |
1199 रुपये | 84 दिन | 3gb per day |
4199 रुपये | 365 दिन | 3gb per day |
यह भी पढ़ें:- जिओ रिचार्ज पर कैसे पाएं कैशबैक ऑफर्स
Vi 3gb per day recharge plan
वोडाफोन आईडिया ने भी अपने यूज़र्स के लिए हर रोज 3gb डाटा वाले प्लान्स पेश किए है। अगर आप वोडाफोन आईडिया के यूज़र है तो आप इन प्लान्स में रोजाना 3gb डाटा के अलावा कई ऑफर का फ्री में फायदा उठा सकते है। ये प्रीपेड रिचार्ज प्लान इस प्रकार से है।
वीआई का 475 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
वोडाफोन आईडिया (Vi) के इस प्लान में रोजाना 3gb डाटा 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिल रहा है। Vi 3gb per day के इस प्लान में किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 मैसेज per day भी मिलेंगे।
वीआई के इस 475 रुपये वाले प्लान में आपको Binge All Night और Vi Movies and TV का एक्सेस मिलता है। इसके अलावा, इस प्लान में आप सुबह 12 बजे से 6 बजे तक नाईट डाटा का लुफ्त उठा सकते है और वीकेंड डेटा रोलओवर के बेनिफिट भी पा सकते है।
वीआई का 501 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
वोडाफोन आईडिया के इस प्लान में प्रतिदिन 3gb डाटा का ऑफर कर रहे है। इस प्लान में 16gb extra डाटा भी मिलेगा। किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 मैसेज प्रतिदिन मिल रहे है। इस प्लान की वैधता कंपनी ने 28 दिनों की रखी है।
इस प्लान में वोडाफोन आईडिया आपको डिज्नी+ हॉटस्टार का एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रहे है। Binge All Night, और Vi Movies and TV का एक्सेस भी मिल रहा है। इस प्लान में आप सुबह 12 बजे से 6 बजे तक नाईट डाटा का फायदा और वीकेंड डेटा रोलओवर के बेनिफिट भी पा सकते है।
वीआई का 701 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
वोडाफोन आईडिया के इस प्लान में रोजाना 3gb डाटा तो मिलेगा ही, इसके अलावा 32gb अतिरिक्त डाटा भी मिल रहा है। किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 मैसेज रोज भेजने के लिए मिल रहे है। इस प्लान की वैधता कंपनी ने 56 दिनों की रखी है।
कंपनी इस प्लान में आपको डिज्नी+ हॉटस्टार का एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन के अलावा Binge All Night, और Vi Movies and TV का एक्सेस भी दे रही है। इस प्लान में आप सुबह 12 बजे से 6 बजे तक नाईट डाटा का लुफ्त और वीकेंड डेटा रोलओवर के बेनिफिट भी पा सकते है।
वीआई का 901 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
84 दिनों के वैलिडिटी वाले इस वोडाफोन आईडिया के प्लान में रोज 3gb डाटा, किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 मैसेज रोज भेजने के लिए मिल रहे है। इस प्लान में 48gb डाटा एक्स्ट्रा भी मिलने वाला है।
वोडाफोन आईडिया के इस प्लान में, Disney+ Hotstar, Binge All Night, और Vi Movies and TV का एक्सेस भी दे रहे है। इस प्लान में नाईट डाटा और वीकेंड डेटा रोलओवर के बेनिफिट भी पा सकते है। यह प्लान लेने के लिए 901 रुपये का रिचार्ज करना पड़ेगा।
Vi 3gb per day plan
कीमत | वैलिडिटी | डेली डाटा |
475 रुपये | 28 दिन | 3gb per day |
501 रुपये | 28 दिन | 3gb per day |
701 रुपये | 56 दिन | 3gb per day |
901 रुपये | 84 दिन | 3gb per day |
संक्षेप में बात करें तो सभी टेलीकॉम कंपनी अपने यूज़र्स के लिए बेहतरीन प्लान पेश करने की कोशिश करती है। जो प्लान आपके लिए बेस्ट हो उसका ही चुनाव करना चाहिए। हमने Airtel vs Jio vs Vi के 3gb per day recharge plan की तुलना करने की कोशिश की है।
अगर आपको हमारी कोशिश अच्छी लगी है तो आप हमें Twitter, Facebook और Telegram पर फॉलो कर सकते है।